बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO Mains, IBPS Clerk Mains, RBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – जन औषधि दिवस, SHG समूहों के उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए DAY-NULM ने अमेज़न से मिलाया हाथ, BRAC ने विश्व की टॉप 500 एनजीओ की सूची में किया टॉप, भारतीय सेना ने महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का किया आयोजन, करीना कपूर होंगी puma की नई ब्रांड एंबेसडर आदि पर आधारित हैं।
Q1. “चापचार कुट” पर्व कहाँ मनाया जा रहा है-
(a) सिक्किम
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
(e) त्रिपुरा
Q2. उस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम बताइए, जिसने हाल में प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है?
(a) आलिया भट्ट
(b) कैटरीना कैफ
(c) ऐश्वर्या राय
(d) प्रियंका चोपड़ा
(e) करीना कपूर खान
Q3. भारत में हर साल ___________ को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(a) 7 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 5 मार्च
(d) 6 मार्च
(e) 9 मार्च
Q4. निम्नलिखित में से किस ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के साथ भागीदारी की है?
(a) पेटीएम
(b) फ्लिपकार्ट
(c) स्नैपडील
(d) अमेज़न
(e) फर्स्टक्र्री
Q5. अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन के BRAC ने गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की टॉप 500 वैश्विक सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। BRAC का मुख्यालय स्थित है-
(a) जापान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
(e) अफगानिस्तान
Q6. भारतीय सेना की एक टुकड़ी द्वारा महिलाओं के लिए “स्ट्रॉन्गर यू स्ट्रांगर सोसाइटी” के विषय पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण (Self Defence Training) कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया.
(a) बिहार
(b) असम
(c) केरल
(d) ओडिशा
(e) गुजरात
Q7.केंद्र सरकार ने देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद क्रॉसिंग को ओवर व भूमिगत पुलों में बदलने की योजना पर काम रही है। यह कार्य किस योजना के तहत निष्पादित किया जाएगा?
(a) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
(b) स्मार्ट सिटीज मिशन
(c) उर्जा गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना
(d) डिजिटल इंडिया
(e) सेतु भारतम योजना
Q 8. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) को आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय (MHUPA) द्वारा शुरू किया गया था-
(a) 2013
(b) 2015
(c) 2017
(d) 2011
(e) 2019
Q9. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (EPFO) ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर _____________ कर दी है।
(a) 8.1%
(b) 8.3%
(c) 8.7%
(d) 8.5%
(e) 8.6%
Q10. Q10. _________ के कच्चतीवु द्वीप में हर साल आयोजित किया जाने वाला सेंट एंटनी श्राइन वार्षिक उत्सव आरंभ हो गया है।
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) भारत
(e) चीन
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. The celebration of festival “Chapchar Kut” has commenced in the state of Mizoram. Chapchar Kut is the biggest and the most joyful spring festival of Mizos.
S2. Ans.(e)
Sol. Global sports brand PUMA has signed bollywood actor Kareena Kapoor Khan as its new brand ambassador.
S3. Ans.(a)
Sol. India celebrates 7th of March every year as Jan Aushadhi Diwas. The days aims to create awareness and providing thrust to the use of generic medicines.
S4. Ans.(d)
Sol. E-commerce giant Amazon has partnered with the Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission (DAY-NULM) under Ministry of Housing and Urban Affairs.
S5. Ans.(c)
Sol. BRAC, an international development organization has topped the list of top 500 Global Non-Governmental Organisations (NGOs). BRAC is an international development organization based in Bangladesh. It was found in 1972 by Sir Fazle Hasan Abed.
S6. Ans.(b)
Sol. A unit of Indian Army has organized a Self Defence Training demonstration for Women with a theme of “Stronger You Stronger Society”. The Self Defence Training event was organized for the local womenfolk in Nalbari district of Assam.
S7. Ans.(e)
Sol. The Union Government of India is envisaging to replace all level crossings on National Highways by Over/under Bridges. The replacement of all the level crossings on National Highways by Road Over Bridges or Road Under Bridges will be executed under the Setu Bharatam scheme.
S8. Ans.(a)
Sol. National Urban Livelihoods Mission (NULM) was launched by the Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation (MHUPA), Government of India in 24th September, 2013 by replacing the existing Swarna Jayanti ShahariRozgarYojana (SJSRY).
S9. Ans.(d)
Sol. Retirement fund body, Employees’ Provident Fund Organization, (EPFO) has lowered the interest rate on provident fund deposits to 8.5% for the current financial year.
S10. Ans.(c)
Sol. The annual festival of St Antony’s Shrine in Katchatheevu Island, Sri Lanka begins, after traditional flag hoisting ceremonies.
You may also like to read:
Watch the Current Affairs Show for RBI Assistant/SBI Clerk Mains and other Competitive Exams: