CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 15 नवम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Local4Diwali, Aung San Sui Kyi, IFSCA, World Diabetes Day, IRCTC आदि पर आधारित हैं।
Q1. विश्व मधुमेह दिवस प्रत्येक वर्ष ___________ को मनाया जाता है।
(a) 12 नवंबर को
(b) 11 नवंबर
(c) 13 नवंबर
(d) 14 नवंबर
(e) 15 नवंबर
Q2. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 12 दिसंबर से ‘भारत दर्शन-भारत दक्षिण यात्रा’ शुरू करेगा। भारत दर्शन यात्रा _____________ से शुरू होगी।
(a) तिरुपति और कुरनूल
(b) विजयवाड़ा और राजमुंदरी
(c) हैदराबाद और सिकंदराबाद
(d) अमरावती और विजयवाड़ा
(e) गुंटूर और तिरुपति
Q3. निम्नलिखित में से कौन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं?
(a) इनजेटी श्रीनिवास
(b) नरेश कुमार यादव
(c) तृप्ति सहानी
(d) दिनेश गुप्ता
(e) अमन वर्मा
Q4. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने हाल ही में दिवाली के लिए “Local4Diwali” अभियान शुरू किया?
(a) केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
(b) केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(d) केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(e) केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय
Q5. हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के नेतृत्व वाली म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। म्यांमार की राजधानी क्या है?
(a) मवालमाइन
(b) यांगून
(c) बागो
(d) नैपीदाह
(e) मंडलीय
Q6. विश्व मधुमेह दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) The Nurse and Diabetes
(b) Family and Diabetes
(c) Women and diabetes – Our right to a healthy future
(d) Eyes on Diabetes
(e) Healthy Living and Diabetes
Q7. “भारत दर्शन-दक्षिण भारत यात्रा” का विषय क्या है?
(a) Railways in Modern India
(b) Our Indian Railway
(c) Engines of Travellers
(d) Show India to Indians
(e) Tracks of Change
Q8. भारतीय नौसेना की 5वीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम क्या है?
(a) Karanj
(b) Khanderi
(c) Vela
(d) Kalvari
(e) Vagir
Q9. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि ________ की दर बढ़ने का अनुमान जताया है।
(a) 8.3%
(b) 8.4%
(c) 8.5%
(d) 8.6%
(e) 8.7%
Q10. विश्व दयालुता दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) The World We Make – Inspire Kindness
(b) The pains of others
(c) Share Happiness
(d) Positive Power
(e) Kindness is a fundamental part
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 2 नवम्बर से 8 नवम्बर 2020 तक | Download PDF
करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi
Solutions
S1. Ans.(e)
Sol. World Diabetes Day is observed on 14th November every year.
S2. Ans.(c)
Sol. Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) will be starting ‘Bharat Darshan–Dakshin Bharat Yatra’ from December 12. The Bharat Darshan Yatra will start from Hyderabad and Secunderabad.
S3. Ans.(a)
Sol. Injeti Srinivas has been appointed as 1st chairman of the International Financial Services Centres Authority (IFSCA).
S4. Ans.(e)
Sol. The Union Ministry of Textiles has launched a campaign for Diwali- “Local4Diwali”.
S5. Ans.(d)
Sol. Naypyitaw is the modern capital of Myanmar (Burma), north of former capital, Yangon.
S6. Ans.(a)
Sol. The theme for World Diabetes Day 2020 is “The Nurse and Diabetes.”
S7. Ans.(d)
Sol. The theme of this yatra will be ‘Show India to Indians’.
S8. Ans.(e)
Sol. The Indian Navy has launched the fifth Scorpene submarine “Vagir” at Mazagon Dock of south Mumbai.
S9. Ans.(d)
Sol. Apart from this, India’s GDP growth for Calendar year 2021 is projected at 8.6% by Moody’s from 8.1% earlier.
S10. Ans.(a)
Sol. The theme for the 2020 World Kindness day is Kindness: The World We Make – Inspire Kindness.