Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 29 सितम्बर 2020...

Current Affairs Quiz 29 सितम्बर 2020 : NCAER,ValtteriBottas, World Rabies Day, WRD,Jaswant Singh, BCCI,GDP of India

  Current Affairs Quiz 29 सितम्बर 2020 : NCAER,ValtteriBottas, World Rabies Day, WRD,Jaswant Singh, BCCI,GDP of India | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 29 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – NCAER, Valtteri Bottas, World Rabies Day, WRD,Jaswant Singh, BCCI,GDP of India  आदि पर आधारित हैं



Q1. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 27 सितम्बर

(b) 28 सितम्बर

(c) 29 सितम्बर

(d) 26 सितम्बर

(e) 24 सितम्बर


Q2. एनसीएईआर के अनुसार 2020-21 में भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि क्या है?

(a) -10.9% 

(b) -11%

(c) -11.7%

(d) -12.6%

(e) -11.2%


Q3. 2020 भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (JIMEX-20) द्विवर्षीय नौसेना अभ्यास का कौन सा संस्करण है? 

(a) तीसरा 

(b) चौथा 

(c) पांचवां 

(d) दूसरा 

(e) पहला 


Q4. ईशर जज अहलूवालिया का पेशा क्या था जिनका हाल ही में ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया है? 

(a) पत्रकार 

(b) खिलाड़ी 

(c) गायक 

(d) कानूनविद

(e) अर्थशास्त्री 


Q5. 2020 विश्व पर्यटन दिवस का विषय क्या है? 

(a) टूरिज्म एंड रूरल डेवलपमेंट 

(b) टूरिज्म एंड द डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 

(c) सस्टेनेबल टूरिज्म– अ टूल फॉर डेवलपमेंट 

(d) टूरिज्म एंड जॉब्स: अ बेटर फ्यूचर फॉर आल 

(e) एडवांसिंग सस्टेनेबल टूरिज्म डेवलपमेंट 


Q6. F1 रूसी ग्रांड प्रिक्स 2020 के विजेता का नाम बताइए।

(a) लुईस हैमिल्टन

(b) वाल्टेरी बोटस

(c) मैक्स वेरस्टैपेन

(d) सेबस्टियन वेटेल

(e) जुआन मैनुअल फांगियो 


Q7. विश्व रेबीज दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(a) 27 सितंबर

(b) 28 सितंबर

(c) 24 सितंबर

(d) 25 सितंबर 

(e) 26 सितंबर


Q8. मुस्तफा अदीब ने हाल ही में किस देश के प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है?

(a) वेनेजुएला

(b) साइप्रस

(c) लेबनान

(d) मेक्सिको

(e) सीरिया


Q9. विश्व रेबीज दिवस 2020 का विषय क्या है? 

(a) टुगेदर अगेंस्ट रेबीज 

(b) रेबीज: जीरो बाय 30

(c) रेबीज: शेयर द मेसेज: सेव अ लाइफ 

(d) रेबीज: वैक्सीनेट टू एलिमिनेट

(e) एंड रेबीज: कोलैबोरेट, वैक्सीनेट


Q10. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, निम्नलिखित में से किस विभाग में थे?

(a) रक्षा मंत्रालय

(b) विदेश मंत्रालय

(c) वित्त मंत्रालय

(d) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q11. वैश्विक स्तर पर सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 24 सितम्बर 

(b) 27 सितम्बर

(c) 28 सितम्बर

(d) 25 सितम्बर

(e) 26 सितम्बर


Q12. बीसीसीआई की महिला राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अंजू जैन

(b) पूर्णिमा राव

(c) शुभांगी कुलकर्णी

(d) नीतू डेविड

(e) मिठू मुखर्जी


Q13. सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020 का विषय क्या है?

(a) राईट टू इनफार्मेशन 

(b) राईट टू नो 

(c) एक्सेस टू इनफार्मेशन– सेविंग लाइवस, बिल्डिंग ट्रस्ट, ब्रिंगिंग होप!

(d) यूनिवर्सल एक्सेस टू इनफार्मेशन 

(e) लीविंग नो ओने बिहाइंड! 


Q14. विश्व रेबीज दिवस किस वैज्ञानिक की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है?

(a) मेरी क्युरी 

(b) अलेक्ज़ांडर फ्लेमिङ

(c) लुई पास्चर

(d) आइज़क न्यूटन

(e) जॉर्ज हनीमैन


Q15. एनकीएईआर ने 2021-22 के लिए _____ पर भारत की जीडीपी का अनुमान लगाया है।

(a) 7%

(b) 5%

(c) 6%

(d) 9%

(e) 8%


वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 21 सितम्बर से 27 सितम्बर 2020 तक | Download PDF


IBPS RRB General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF

                                                                



  Solutions



S1. Ans.(a)

Sol. The World Tourism Day is observed worldwide on September 27 since 1980.  This date was chosen by the United Nations World Tourism Organization as on that day in 1970, the Statutes of the UNWTO were adopted.


S2. Ans.(d)

Sol. The National Council of Applied Economic Research (NCAER) has projected the GDP growth for the Indian economy at -12.6% For 2020-21 (FY21).


S3. Ans.(b)

Sol. The fourth edition of the biennial India-Japan Maritime bilateral Exercise (JIMEX) kicked off on 26 September 2020 in the northern Arabia Sea.


S4. Ans.(e)

Sol. Renowned economist Dr. Isher Judge Ahluwalia has passed away after a 10-month-long battle with brain cancer.


S5. Ans.(a)

Sol. In 2020 the theme of WTD is ““Tourism and Rural Development””.


S6. Ans.(b)

Sol. ValtteriBottas (Mercedes-Finland) has won the Formula One Russian Grand Prix 2020 held on 27 September 2020. This is his second win of the season.


S7. Ans.(b)

Sol. The World Rabies Day is celebrated annually on September 28 to raise awareness about the impact of rabies on humans and animals, provide information and advice on how to prevent the disease and take efforts to control rabies.


S8. Ans.(c)

Sol. The Prime Minister-designate of Lebanon, Mustapha Adib has announced his resignation following his failure to form a new cabinet.


S9. Ans.(e)

Sol. The theme for the 14th WRD in 2020 is ‘End Rabies: Collaborate, Vaccinate’. 


S10. Ans.(d)

Sol. The former Union Minister Jaswant Singh has passed away after a prolonged illness. He was 82. Jaswant Singh had served as the external affairs minister, defense minister and finance minister of India, during the then Prime Minister AtalBihari Vajpayee’s Cabinet.


S11. Ans.(c) 

Sol. The International Day for the Universal Access to Information (commonly known as Access to Information Day) is held on 28 September ever year.


S12. Ans.(d)

Sol. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has appointed Neetu David, one of finest woman cricketers of India in the late ’90s and early 2000, as the Chairman of the 5 member women’s national selection panel.


S13. Ans.(c)

Sol. The theme for International Day for the Universal Access to Information 2020: Access to Information – Saving lives, Building Trust, Bringing Hope!


S14. Ans.(c)

Sol. The day also marks the death anniversary of the French chemist and microbiologist, Louis Pasteur’, who developed the first rabies vaccine.


S15. Ans.(a)

Sol. For 2021-22, NCAER projects the GDP of India to grow by 7%.