Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 27 सितम्बर 2020...

Current Affairs Quiz 27 सितम्बर 2020 : WRI, RBI, IFEH, ‘U-Rise’, Kerala, CEAT, IAF, AEC

 Current Affairs Quiz 27 सितम्बर 2020 : WRI, RBI, IFEH, 'U-Rise', Kerala, CEAT, IAF, AEC | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 27 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Dean Jones, United Kingdom, NITI Aayog, Artificial Intelligence, IFFI , AYUSH आदि पर आधारित हैं


Q1. शहरी सहकारी बैंकों को साइबर हमलों से बचाने के लिए आरबीआई द्वारा सुझाए गए पांच-सूत्रीय रणनीतिक दृष्टिकोण का नाम बताएं। 

(a) शील्ड 

(b) गार्ड 

(c) वाच 

(d) फेंस

(e) डिफेन्स 


Q2. एसपी बालासुब्रमण्यम, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, एक महान __________ थे।

(a) क्रिकेटर 

(b) इतिहासकार 

(c) फिल्म निर्माता

(d) गायक 

(e) अभिनेता 


Q3. विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(a) 23 सितम्बर 

(b) 24 सितम्बर

(c) 25 सितम्बर

(d) 26 सितम्बर

(e) 27 सितम्बर


Q4. किस राज्य ने छात्रों को रोजगार पाने में मदद करने के लिए ‘U-Rise’ नामक एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है? 

(a) ओड़िशा 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) आंध्रप्रदेश 

(d) राजस्थान 

(e) मध्यप्रदेश 


Q5. किस राज्य ने हाल ही में गैर-संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार 2020 जीता है?

(a) केरल 

(b) महाराष्ट्र 

(c) पश्चिम बंगाल 

(d) गुजरात 

(e) तमिलनाडु


Q6. भारत में अंत्योदय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 24 सितंबर

(b) 26 सितंबर

(c) 23 सितंबर

(d) 22 सितंबर

(e) 25 सितंबर 


Q7. वैश्विक जोखिम सूचकांक (WRI) 2020 के अनुसार, भारत को 181 देशों के बीच ___________ स्थान पर रखा गया है।

(a) 72वां 

(b) 96वां

(c) 82वां 

(d) 89वां

(e) 59वां 


Q8. बॉलीवुड अभिनेता का नाम बताइए, जिन्हें CEAT लिमिटेड के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

(a) अक्षय कुमार 

(b) आमिर खान 

(c) अमिताभ बच्चन 

(d) रणवीर सिंह 

(e) अजय देवगन 


Q9. निम्नलिखित में से कौन राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है?

(a) समिक्षा कोहली

(b) सुमित्रा राज

(c) शिवांगी सिंह

(d) सुकृति सिंह

(e) आनंदी बोस 


Q10. वयोवृद्ध परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) के पूर्व अध्यक्ष, __________ का निधन हो गया है। 

(a) एम. आर. श्रीनिवासन

(b) कमलेश नीलकंठ व्यास

(c) के. कस्तूरीरंगन

(d) अजीत कुमार मोहंती

(e) शेखर बसु



Solutions


S1. Ans.(b)

Sol. The Reserve Bank of India (RBI) will implement the “’Technology Vision for Cyber Security’ for Urban Co-operative Banks (UCBs) – 2020-2023” to enhance the IT security system of Urban Co-operative banking to prevent, detect, respond to and recover from cyber-attacks. RBI will achieve this objective using its five-pillared strategic approach ‘GUARD’. 


S2. Ans.(d)

Sol. Legendary singer SP Balasubramanyam has passed away. He was undergoing treatment after being tested positive for Covid-19 at a hospital in Chennai.


S3. Ans.(d)

Sol. In 2011, the International Federation of Environmental Health (IFEH) declared to observe World Environmental Health Day on 26 September every year. 


S4. Ans.(b)

Sol. The Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched a unified portal called ‘U-Rise’ on 24 September 2020.U-Rise portal will guide around 20 lakh students, in learning, career counselling, and getting employment in the state.


S5. Ans.(a)

Sol. Kerala has won the United Nations Inter-Agency Task Force on the Prevention and Control of Noncommunicable Diseases Awards 2020 for its “outstanding contribution” towards the non-communicable diseases-related sustainable development goals.


S6. Ans.(e)

Sol. Every Year on September 25 India observes AntyodayaDiwas to mark the birth anniversary of PanditDeendayalUpadhyaya. The day was declared by the Modi Government on September 25, 2014. 


S7. Ans.(d)

Sol. According to the World Risk Index (WRI) 2020, India has been ranked at the 89th spot among 181 Countries.


S8. Ans.(b)

Sol. A tyre company of RPG Enterprises (Rama Prasad Goenka Group), CEAT Limited has signed Indian Actor Aamir Khan as its brand ambassador for 2 years.


S9. Ans.(c)

Sol. Flight Lieutenant, Shivangi Singh to become the first woman fighter pilot of India to fly the Rafale combat aircraft that was formally inducted into the Indian Air Force(IAF) September 10, 2020.


S10. Ans.(e)

Sol. Veteran Atomic Scientist and Former Chairman of Atomic Energy Commission(AEC), SekharBasu passed away due to COVID-19.


Current Affairs Quiz 27 सितम्बर 2020 : WRI, RBI, IFEH, 'U-Rise', Kerala, CEAT, IAF, AEC | Latest Hindi Banking jobs_4.1