Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 02 अक्टूबर 2020...

Current Affairs Quiz 02 अक्टूबर 2020 : ASIIM, SER,RBK,Kolkata, WMA

  Current Affairs Quiz 02 अक्टूबर 2020 : ASIIM, SER,RBK,Kolkata, WMA | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 02 अक्टूबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – ASIIM, SER, RBK, Kolkata, WMA  आदि पर आधारित हैं

Q1. विश्व स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 अक्टूबर

(b) 2 अक्टूबर

(c) 3 अक्टूबर

(d) 4 अक्टूबर

(e) 5 अक्टूबर


Q2. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री _________________ ने “अंबेडकर सामाजिक नवाचार और ऊष्मायन मिशन (ASIIM)”.)” ई-लॉन्च किया।

(a) रामविलास पासवान

(b) नरेंद्र सिंह तोमर

(c) रविशंकर प्रसाद

(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर

(e) थावरचंद गहलोत


Q3. निम्नलिखित में से किस भारत रेलवे ज़ोन ने हाल ही में परियोजना की शुरुआत की, “ऑपरेशन मेरी सहेली” जो कि पूरे सफर के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उनके मूल स्थान से उनके गंतव्य तक जाती है।

(a) दक्षिण पूर्वी रेलवे

(b) पूर्व मध्य रेलवे

(c) दक्षिण पश्चिम रेलवे

(d) उत्तर रेलवे

(e) उत्तर पश्चिम रेलवे


Q4. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री D.V. सदानंद गौड़ा ने ____________ में किसानों के लिए POS 3.1 सॉफ्टवेयर, एसएमएस गेटवे और उर्वरकों की होम डिलीवरी सुविधा (RBK) लॉन्च की है।

(a) तेलंगाना

(b) केरल

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

(e) आंध्र प्रदेश


Q5. निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में कुल कागज रहित कामकाजी वातावरण को सक्षम करने के लिए “IB-eNote” नामक एक ग्रीन इनिशिएटिव  शुरू की है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) इंडियन बैंक

(c) बैंक ऑफ बड़ौदा

(d) पंजाब नेशनल बैंक

(e) केनरा बैंक


Q6. उस पूर्व क्रिकेटर का नाम बताइए, जिसे बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है।

(a) सुरेश रैना

(b) एमएस धोनी

(c) सचिन तेंदुलकर

(d) सौरव गांगुली

(e) वीवीएस लक्ष्मण 


Q7. बीएसई ने किस बैंक के साथ मिलकर लघु और माध्यम उद्यमों (एसएमई) को प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया है?

(a) पंजाब नेशनल बैंक

(b) एस.बी.आई.

(c) एचडीएफसी बैंक

(d) यस बैंक

(e) आईसीआईसीआई बैंक 


Q8. वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020 का विषय क्या है?

(a) Research has shown that thinking more positively about ageing can increase life expectancy by 7.5 years

(b) Stepping into the Future: Tapping the Talents, Contributions and Participation of Older Persons in Society

(c) Celebrating Older Human Rights champions

(d) The Journey to Age Equality

(e) Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing? 

 

Q9. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर और विकेटकीपर, ___________ ने भारत के लिए 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) में 91 डिसमिसल बनाने वाले एमएस धोनी द्वारा “विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा निराशाजनक” का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

(a) पेट्रीसिया होम्स

(b) मार्गरेट पेडेन

(c) एलिसा हीली

(d) हेज़ल प्रिचर्ड

(e) रूबी मोनाघन 


Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) केरल

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

(e) तमिलनाडु


Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक जब WMA सीमा का _____% उपयोग करता है, तो बाजार ऋणों के नए फ़्लोटेशन को ट्रिगर करेगा.

(a) 60%

(b) 80%

(c) 75% 

(d) 55%

(e) 40% 


Q12. विदेशी फंडिंग कानूनों पर कथित रूप से नियम तोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद, निम्नलिखित में से किस संगठन ने देश में अपने कार्यों को रोक दिया है?

(a) एक्शन इंडिया

(b) प्लान इण्डिया  

(c) ऑक्सफैम

(d) केयर इंडिया

(e) एमनेस्टी इंटरनेशनल 


Q13. ____________ और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज (CCUS) के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

(a) एस्सार स्टील

(b) जिंदल स्टील

(c) भारतीय इस्पात प्राधिकरण

(d) JSW स्टील

(e) टाटा स्टील 


Q14. राजनाथ सिंह द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा पहचान किए गए नवाचारों का समर्थन करने के लिए शुरू की गई पहल का नाम दें और सैनिकों / क्षेत्र संरचनाओं से मितव्ययी नवाचार विचारों को बढ़ावा देंगे।

(a) iDEX4Innovation

(b) iDEX4Fauji 

(c) iDEX4Change

(d) iDEX4Challenge

(e) iDEX4Startups 


Q15. केंद्र सरकार के लिए वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही के लिए RBI द्वारा निर्धारित विधि और साधन अग्रिम या Ways and Means Advances (WMA) की सीमा क्या है?

(a)   1,00,000 करोड़ रु

(b) 1,50,000 करोड़ रु

(c) 1,25,000 करोड़ रु

(d) 1,75,000 करोड़ रु

(e) 2,00,000 करोड़ रु 


करेंट अफेयर्स सितम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 21 सितम्बर से 27 सितम्बर 2020 तक | Download PDF


IBPS RRB General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF

Solutions

S1. Ans.(a)

Sol. International Day of Older Persons is observed globally on 1st October every year.

S2. Ans.(e)

Sol. Union Minister for Social Justice and Empowerment Shri Thaawarchand Gehlot e-launched the “Ambedkar Social Innovation and Incubation Mission (ASIIM)”. 

S3. Ans.(a)

Sol. The South Eastern Railways (SER) has launched the project, “Operation my Saheli” to enhance the security of women passengers in the train throughout the entire journey from the originating point to their destinations.

S4. Ans.(e)

Sol. Union Minister for Chemicals & Fertilizers Shri. D.V. Sadananda Gowda has launched POS 3.1 software, SMS Gateway and Home Delivery facility of Fertilizers (RBK) for farmers in Andhra Pradesh.

S5. Ans.(b)

Sol. Indian Bank has launched a green initiative named “IB-eNote” to enable a total paperless working environment. This tool enables processing and tracking of notes put up by various offices digitally.

 S6. Ans.(d)

Sol. Kolkata based Real Estate Developer, Bengal Peerless Housing Development Company Limited appointed Former National Cricket Team Captain and Current President of Board of Control for Cricket in India (BCCI), Sourav Ganguly as it’s Brand Ambassador.

S7. Ans.(d)

Sol. India’s leading stock exchange BSE has signed a pact with private sector lender Yes Bank to empower the small and medium enterprises (SMEs) listed on the platform.

S8. Ans.(e)

Sol. The theme of International Day of Older Persons 2020: Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing?

S9. Ans.(c)

Sol. Australian woman cricketer and wicketkeeper, Alyssa Healy broke the record of “Most Dismissal by Wicket Keeper” by MS Dhoni’s who made 91 dismissals in 98 T20 Internationals(T20Is) for India.

S10. Ans.(d)

Sol. Gujarat Government has signed a 5-year Memorandum of Understanding (MoU) with Denmark in the water sector. The state government arm Gujarat Water Supply and Sewerage Board has signed the MoU with ‘Danish Water Forum’ through an online interactive platform.

S11. Ans.(c) 

Sol. The Reserve Bank will trigger fresh floatation of market loans when the Government of India utilizes 75% of the WMA limit.

S12. Ans.(e)

Sol. The Amnesty International India has stopped its operations in the country, after the government of India froze the bank accounts of the organisation on September 10, for allegedly breaking rules on foreign funding laws.

S13. Ans.(e)

Sol. Tata Steel and Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) have signed an MoU to collaborate in the area of Carbon Capture, Utilisation & Storage (CCUS).

S14. Ans.(b)

Sol. iDEX4Fauji is a first of its kind initiative, launched to support innovations identified by members of the Indian Armed Forces and will bolster frugal innovation ideas from soldiers/ field formations.

S15. Ans.(c)

Sol. The Reserve Bank of India has set the limits for Ways and Means Advances (WMA) for the second half of the financial year 2020-21 (October 2020 to March 2021) for Central Government at Rs. 1,25,000 crore.