Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2020...

Current Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2020 : FTII,IDBI, PATA, Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020,International Translation Day 2020

  Current Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2020 : FTII,IDBI, PATA, Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020,International Translation Day 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे FTII, IDBI, PATA, Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020, International Translation Day 2020 आदि पर आधारित हैं

Q1. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा एसडीजी विशेष मानवीय कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) विराट कोहली

(b) सोनू सूद

(c) अमिताभ बच्चन

(d) अक्षय कुमार

(e) सलमान खान


Q2. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष ___________ को आयोजित किया जाता है।

(a) 30 सितंबर

(b) 29 सितंबर

(c) 28 सितंबर

(d) 27 सितंबर

(e) 26 सितंबर


Q3. अभिलाष (ओम प्रकाश असली नाम) किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

(a) थियेटर कलाकार

(b) कोरियोग्राफर

(c) फिल्म निर्माता

(d) गीतकार

(e) निर्देशक 


Q4. पुस्तक – ‘A bouquet of flowers’ का लेखक कौन है?

(a) शैलेंद्र कुमार मिश्रा

(b) अभय करंदीकर

(c) कृष्णा सकसेना

(d) संजीव बंसल

(e) राजीव गुप्ता


Q5. जी एस अमूर जिनका हाल ही में निधन हो गया है, एक प्रसिद्ध ___________ थे।

(a) अर्थशास्त्री

(b) खिलाड़ी

(c) पत्रकार

(d) समालोचक

(e) गायक


Q6. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ___________ को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसायटी के नए अध्यक्ष और FTII गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में घोषित किया है।

(a) प्रसून जोशी

(b) अनुपम खेर

(c) शेखर कपूर

(d) गुलज़ार

(e) किरण खेर


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं (IASAS) के SFMS (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) प्लेटफ़ॉर्म पर लेटर ऑफ़ क्रेडिट (LC) / बैंक गारंटी (BG) मेसेज के साथ डॉक्यूमेंट एम्बेडिंग सुविधा की नई सुविधा को लागू करने वाला पहला बैंक बन गया है ? 

(a) आईडीबीआई बैंक

(b) एक्सिस बैंक

(c) एचडीएफसी बैंक

(d) आईसीआईसीआई बैंक

(e) कोटक महिंद्रा बैंक


Q8. उस राज्य पर्यटन विभाग का नाम बताइए, जिसने मार्केटिंग के लिए प्रेस्टीजियस पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) ग्रैंड टाइटल विनर 2020 जीत लिया है? 

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) उत्तराखंड

(e) हिमाचल प्रदेश


Q9. ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट और ______________ ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के लिए साइबर बीमा कवर शुरू किया है।

(a) बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस

(b) अवीवा लाइफ इंश्योरेंस

(c) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

(d) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस

(e) एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस


Q10. किस कंपनी को बिलों से संबंधित भुगतान सेवाओं को संभालने के लिए भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (BBPOU) स्थापित करने के लिए आरबीआई से एक सैद्धांतिक सिद्धांत प्राप्त हुआ है।

(a) इन्वेंटिया

(b) वक्रांगे लिमिटेड

(c) एमफैसिस

(d) माइंडट्री

(e) क्वेस कॉर्प


Q11. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट एक लाख ग्रामीण आबादी को कवर करने वाले 2,000 गांवों में ‘WASH ’ (Water, Sanitation and Hygiene) पर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए _______________ में एक स्वच्छता साक्षरता अभियान (SLC) शुरू करेगा।

(a) पश्चिम बंगाल

(b) मध्य प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) ओडिशा

(e) तमिलनाडु


Q12. उस बॉलीवुड अभिनेता का नाम बताइए, जिसे हाल ही में ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए RBI द्वारा चुना गया है? 

(a) आयुष्मान खुराना

(b) आमिर खान

(c) सोनू सूद

(d) अक्षय कुमार

(e) अमिताभ बच्चन


Q13. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने _____________ को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

(a) राकेश यादव

(b) रवि वर्मा

(c) पंकज सिंह

(d) सुनील सेठी


Q14. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020 के लिए कितने वैज्ञानिकों पर निर्णय लिया गया है? 

(a) 10

(b) 12

(c) 14 

(d) 16

(e) 20


Q15. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 का विषय क्या है?

(a) Intercultural Communication

(b) Beyond Linguistic Barriers

(c) Translation and Interpreting: Connecting Worlds

(d) Translation: promoting cultural heritage in changing times

(e) Finding the words for a world in crisis 



वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 21 सितम्बर से 27 सितम्बर 2020 तक | Download PDF


IBPS RRB General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF


Solutions



S1. Ans.(b)

Sol. Bollywood actor Sonu Sood has been conferred the prestigious SDG Special Humanitarian Action Award by the United Nations Development Programme (UNDP) on 28 September 2020 during a virtual ceremony.


S2. Ans.(a)

Sol. Every year, the International Translation Day is marked on 30 September. The International Federation of Translators (FIT) organise the day ever since it was set up in 1953.


S3. Ans.(d)

Sol. Veteran songwriter Abhilash, who is best known for the song ‘Itni Shakti Hame Dena Daata’ from the 1986 film Ankush, has passed away.


S4. Ans.(c)

Sol. Defence Minister Rajnath Singh has launched a book titled ‘A bouquet of flowers’ written by Dr. Krishna Saksena.


S5. Ans.(d)

Sol. Veteran writer and critic Dr G S Amur passed away. He was proficient in Kannada and English languages.

 

S6. Ans.(c)

Sol. Ministry of Information and Broadcasting has announced Shekhar Kapur as the new President of Film and Television Institute of India (FTII) Society and Chairman of FTII Governing Council.


S7. Ans.(a)

Sol. Industrial Development Bank of India (IDBI) become the first to implement the new feature of document embedding facility with Letter of Credit (LC) / Bank Guarantee (BG) messages over SFMS (Structured Financial Messaging System) platform of Indian Financial Technology and Allied Services (IFTAS).


S8. Ans.(a)

Sol. Kerala Tourism’s ‘Human by Nature Print Campaign’ bagged the Prestigious Pacific Asia Travel Association (PATA) Grand Title Winner 2020 for Marketing.


S9. Ans.(c)

Sol. E-commerce marketplace, Flipkart and Bajaj Allianz General Insurance have launched a cyber insurance cover for online financial frauds.


S10. Ans.(b)

Sol. The Reserve Bank of India (RBI) has granted in-principle approval to Vakrangee Ltd to set up Bharat Bill Payment Operating Unit (BBPOU) to handle payment services related to bills.


S11. Ans.(c) 

Sol. The National Bank for Agriculture and Rural Development will begin a Sanitation Literacy Campaign (SLC) in Karnataka to promote literacy on ‘WASH’ (Water, Sanitation and Hygiene) in 2,000 villages covering one lakh rural population.


S12. Ans.(e)

Sol. The Reserve Bank of India has roped in Bollywood megastar Amitabh Bachchan for the customer awareness campaign. The campaign aims to prevent gullible account holders from being duped by fraudsters.


S13. Ans.(d)

Sol. The Khadi and Village Industries Commission has appointed Sunil Sethi as its Advisor. Sunil Sethi is the Chairman of the Fashion Design Council of India. He has been appointed for a period of one year.


S14. Ans.(c)

Sol. The Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020 was announced by the Union science and technology minister Dr Harsh Vardhan at the Foundation Day celebration of the Council for Scientific and Industrial Research (CSIR) on 26th September. There ar 14 scientist, who receive this year Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020.


S15. Ans.(e)

Sol. International Translation Day 2020 theme: “Finding the words for a world in crisis”. 


Current Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2020 : FTII,IDBI, PATA, Shanti Swarup Bhatnagar Prize 2020,International Translation Day 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1