Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 7th Jan
Q1. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने इंडोनेशियाई समकक्ष _____ के साथ भारत-इंडोनेशिया संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगी.
(a) रेटनो मार्सुडी
(b) अब्दुर रहमान वाहिद
(c) सुसिलो बांम्बांग युधोयोनो
(d) उमर विरहादिकुसुमा
(e) ट्राई सुत्रिस्नो
Q2. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना और सेना के लिए _____ के प्रोक्योरमेंट कॉन्ट्रैक्ट को दी मंजूरी जिसमें पी-8I प्रशिक्षण समाधान और कम तीव्रता संघर्ष इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम (LICEWS) की खरीद शामिल है.
(a) 3,520 करोड़ रुपये
(b) 2,420 करोड़ रुपये
(c) 4,230 करोड़ रुपये
(d) 3,400 करोड़ रुपये
(e) 4,200 करोड़ रुपये
Q3. निम्नलिखित में से किस शहर में हिमालयी हाइड्रो एक्सपो 2018 शुरू किया गया है?
(a) थिम्पू
(b) गैंगटोक
(c) काठमांडू
(d) शिमला
(e) दिसपुर
Q4. कौन सा देश पुरुषों और महिलाओं के बीच समान वेतन को वैध करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) आइसलैंड
(e) फिनलैंड
Q5. विश्व पुस्तक मेला _____ में पर्यावरण के मुद्दे के विषय के साथ शुरू हुआ.
(a) बेंगलुरु
(b) दिसपुर
(c) जयपुर
(d) गंगटोक
(e) नई दिल्ली
Q6. सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) के प्रबंध निदेशक का नाम बताइये ,जिन्हें यूके स्थित पत्रिका द बैंकर द्वारा 2018 तक एशिया-प्रशांत में सबसे अच्छे केंद्रीय बैंक गवर्नर के रूप में नामित किया गया है?
(a) एस राजगोपाल
(b) के.वी. कृष्णमूर्ति
(c) रवि मेनन
(d) जे एन सक्सेना
(e) आर श्रीनिवासन
Q7. तेलंगाना औद्योगिक स्वास्थ्य क्लिनिक लिमिटेड (टीआईएचसीएल) ने, हाल ही में _____के रूप में रजिस्टर और काम करने के लिए आरबीआई की अनुमति प्राप्त की है.
(a) व्यावसायिक बैंक
(b) बीमा कंपनी
(c) भुगतान बैंक
(d) एनबीएफसी
(e) पुन: बीमाकर्ता
Q8. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के आधिकारिक प्रतीक का अनावरण किया, जिसे केंद्र द्वारा हाल ही में मंजूरी दी गई है. इस लोगो के शीर्ष पर अशोक स्तंभ बने हुए है और मध्य में _____ थीम है
(a) नातुना बांग्ला
(b) बिस्वा बांग्ला
(c) उन्नयन बांग्ला
(d) उन्नत बांग्ला
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q9. निम्नलिखित में से किस ऋणदाता ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बनाने की सुविधा के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ भागीदारी की है.
(a) इंडसइंड बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) आईडीएफसी बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q10. निम्नलिखित में से किस देश को दुनिया के सबसे लिंग-समान देश के रूप में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा पहला स्थान दिया गया है.
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) स्विट्जरलैंड
(d) आइसलैंड
(e) थाईलैंड
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary