Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 28th Dec 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 26th Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 28th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक ने तमिलनाडु सिंचाई कृषि आधुनिकीकरण परियोजना के लिए लघु और सीमांत किसानों हेतु जलवायु स्थिति-स्थापक कृषि प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने, जल प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार करने, और बाजार के अवसरों को बढ़ाने हेतु ________________ के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.?
(a) $500 मिलियन
(b) $450 मिलियन
(c) $406 मिलियन
(d) $318 मिलियन
(e) $302 मिलियन

Q2. वरिष्ठ भाजपा नेता जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने ________ के स्थान पर पद ग्रहण किया.
(a) प्रेम कुमार धूमल
(b) वीरभद्र सिंह
(c) शांता कुमार
(d) कौल सिंह ठाकुर
(e) धनी राम शांडिल
Q3. उस राज्य सरकार का नाम बतिय जिसने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य में गरीबों के लिए एक मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना शुरू की है.
(a) उत्तराखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) कर्नाटक
Q4. प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी संगीतकार रॉबी मलिंगा का हाल ही में निधन हो गया है. वह किस देश से सम्बंधित थे?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) नीदरलैंड
(e) कनाडा
Q5. उस देश को नाम बताइए, जो पहली बार विश्व चैंपियन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.
(a) इराक
(b) ईरान
(c) अज़रबैजान
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) सऊदी अरब
Q6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित डोर्नियर 228  को नागरिक उड़ानों के लिए किस प्राधिकरण द्वारा अनुमति प्राप्त हुई?
(a) राजीव गांधी भवन हवाई अड्डा प्राधिकरण
(b) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(c) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(d) नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. क्षेत्रीय नियामक आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों के लिए गुजरात-आधारित गिफ्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) से अपतटीय कारोबार करने हेतु नियम जारी किए हैं. IRDAI के चेयरमैन कौन है?
(a) एस क्रिस्टोफर
(b) टी. सुवर्णा राजू
(c) टी.एस. विजयन
(d) एन आर विजयन
(e) पी सिमाराओ
Q8. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
(a) एस क्रिस्टोफर
(b) टी. सुवर्णा राजू
(c) विक्रम सिंह
(d) अरुण सिन्हा
(e) अजय कुमार ठाकुर
Q9. निम्नलिखित में से कौन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस है?
(a) नईफ बिन अब्दुल अजीज
(b) हस्सा बिंट अहमद अल सुदीरी
(c) बाराक अल यमन्याह
(d) मोहम्मद बिन सलमान
(e) इब्न सऊद
Q10. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) मार्गरेट चैन
(b) टेकेहिको नाकाओ
(c) जिम योंग किम
(d) ऑड्रे एज़ोले
(e) क्लाउस श्वाब


You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 28th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 28th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”



Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 28th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1