Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 25th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 25th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. भारत के किस पूर्व क्रिकेट खिलाडी को BCCI के जनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) हर्ष भोगले
(b) सबा करीम
(c) सौरव गांगुली
(d) संजय मांजरेकर
(e) सुनील गावस्कर

Q2. भारत के पहले गृह-निर्मित उच्च शुद्धता स्वर्ण संदर्भ मानक “BND -4201” को भारत सरकार के टकसाल, मुंबई में लांच किया गया है. BND का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Bharatiya Niveshak Dravya
(b) Bharatiya Naveenatam Dravya
(c) Bharatiya Nirman Dravya
(d) Bharatiya Nirdeshak Dravya
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. विजेंदर सिंह ने जयपुर के सवाई मानसिंह में घाना के अर्नेस्ट अमुजू के खिलाफ अपने WBO ओरिएंटल और एशिया प्रशांत सुपर मिडलवेट खिताब को सुरक्षित किया है. विजेंदर सिंह निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(a) भारोत्तोलन
(b) कुश्ती
(c) मुक्केबाज़ी
(d) आर्म कुश्ती
(e) तीरंदाजी
Q4. किस नेता को हाल ही में हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया है?
(a) प्रेम कुमार धूमल
(b) वीरभद्र सिंह
(c) शांता कुमार
(d) यशवंत सिंह परमार
(e) जयराम ठाकुर
Q5. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में _________ में योग संस्थान के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया 
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) पुणे
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q6. किस भारतीय पहलवान को प्रो रेसलिंग लीग (PWL) में दिल्ली सुल्तांस ने 55 लाख रुपये में खरीदा है और इसी के साथ उन्हें प्रो रेसलिंग लीग  के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में घोषित किया गया हैं.
(a) साक्षी मलिक
(b) योगेश्वर दत्त
(c) गीता फाोगाट
(d) बबीता फाोगाट
(e) सुशील कुमार
Q7. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को निम्नलिखित पुरस्कारों में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) पद्म भूषण
(b) भारत रत्न
(c) पद्म विभूषण
(d) पद्म श्री
(e) जीवन रक्षा पदक
Q8. शुभ सुशासन दिवस देश भर में ________________ को मनाया जाता है.
(a) 24 दिसंबर
(b) 27 दिसंबर
(c) 25 दिसंबर
(d) 21 दिसंबर
(e) 20 दिसंबर
Q9. भारत सरकार मिंट सोने के सिक्के के उत्पादन के लिए देश में चार टकसालों का संचालन करती है. निम्नलिखित में से कौन सा इनमें से एक नहीं है.
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) नोएडा
(e) मुंबई
Q10. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) वी. पी. सिंह बदन्नोर
(b) सत्य पाल मलिक
(c) जगदीश मुखी
(d) आचार्य देव व्रत
(e) एन एन वोहरा


You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 25th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 25th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 25th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1