Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 24th Jan
(a) 7.1%
(b) 7.7%
(c) 7.4%
(d) 7.2%
(e) 7.5%
Q2. किस युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्वीडिश ओपन जूनियर इंटरनेशनल सीरीज़ का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है?
(a) अनूप श्रीधर
(b) सिद्धार्थ प्रताप सिंह
(c) दीपंकर भट्टाचार्य
(d) पारुपल्ली कश्यप
(e) श्रीकांत किदंबी
Q3. सार्वजनिक क्षेत्र के खोज के विशालकाय तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को साथी पीएसयू __________ में नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल करने की सहमति मिल गई है.
(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(c) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) कोल इंडिया लिमिटेड
(e) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Q4. ग्लोबल कंसल्टेंसी पीडब्ल्यूसी के सीईओ के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत निवेश के लिए पांचवें सबसे आकर्षक बाजार के रूप में उभरा है और वैश्विक आर्थिक विकास पर आशावाद रिकॉर्ड स्तर पर है. सर्वेक्षण में निम्नलिखित में से कौन सा देश शीर्ष पर है?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) अमेरीका
(e) यूके
Q5. हाल ही में __________ में भारत-आसियान सम्मेलन का आयोजन हुआ है, जिससे पहले कई अन्य कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है.
(a) बेंगलुरु
(b) दिसपुर
(c) गुवाहाटी
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q6. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की है कि महिला विश्व टी-20 के 2018 संस्करण का आयोजन __________ द्वारा किया जाएगा.
(a) वेस्ट इंडीज
(b) इंगलैंड
(c) भारत
(d) श्रीलंका और बांग्लादेश एक साथ
(e) भारत और श्रीलंका एक साथ
Q7. स्नेही रूप से ‘दक्षिण अफ्रीकी जैज के पिता’ के रूप में प्रसिद्ध किस ट्रम्पेटर, संगीतकार और गायक की हाल ही में मृत्यु हो गई है?
(a) अली फ़ारका
(b) ह्यूज मासेकेला
(c) ब्रेंडा फैसेस
(d) लकी दुबे
(e) स्मिथ ब्लैक मेम्बज़ो
Q8. इंडस्ट्री चैंबर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने ________ को अपने महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
(a) मनन बोरा
(b) संजय बारू
(c) दिलीप चेनॉय
(d) शोभित अग्रवाल
(e) मनोज कांत शुक्ला
Q9. आसियान 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का समूह हैं. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत-आसियान साझेदारी शुरू हुई थी?
(a) 1994
(b) 1996
(c) 1990
(d) 1992
(e) 1984
Q10. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) डेविड लिपटन
(b) ताकेहिको नाकाओ
(c) मित्सुहिरो फुरुसावा
(d) टोबियास एड्रियन
(e) क्रिस्टीन लैगार्डे
Q11. 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2018 में, पीपल चॉइस सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का अवार्ड ___________ को दिया गया था.
(a) जूस
(b) अनाहूत
(c) ए डेथ इन दि गूंज
(d) खुजली
(e) इनविजिबल विंग्स
Q12. किस राज्य सरकार ने कैंट ऑफ ज़्यूरिख़ के साथ पारस्परिक समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) राजस्थान
Q13. किस अभिनेता को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मलेन में 24वें क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) सलमान खान
(b) इरफान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) अमीर खान
(e) शाहरुख खान
Q14. इंडस्ट्री चैंबर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) __________ में स्थापित की गयी थी?
(a) 1937
(b) 1957
(c) 1939
(d) 1927
(e) 1917
Q15. HPCL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक _____________ हैं.
(a) शशि शंकर
(b) त्रिभुवन दास
(c) एम.के.सुराना
(d) शशांक त्रिपाठी
(e) मनोज प्रभाकरण
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary