Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 23rd Jan
Q1. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जरी आंकड़ों के अनुसार भारत में विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत मॉरीशस है. मॉरीशस की राजधानी क्या है?
(a) जकार्ता
(b) मनामा
(c) पोर्ट लुइस
(d) पोर्ट ब्लेयर
(e) सुवा
Q2. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समारोह का चौथा संस्करण ____________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) चंडीगढ़
(d) पुणे
(e) मुंबई
Q3. केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने _____________ में राष्ट्रीय सीएसआर डाटा पोर्टल और कॉरपोरेट डाटा पोर्टल को शुरू किया है.
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
(e) कोच्चि
Q4. भारत ने किस टीम को दूसरी बार हराकर ब्लाइंड विश्व कप 2018 जीता है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्री लंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान
Q5. 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में, किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में घोषित किया गया था.
(a) न्यूटन
(b) बाहुबली
(c) हिंदी मीडियम
(d) बद्रीनाथ की दुल्हनिया
(e) ट्रैपड
Q6. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में नामित किया गया है. उसने ____________ को प्रतिस्थापित किया है
(a) जगदीश मुखी
(b) ओम प्रकाश कोहली
(c) सत्य पाल मलिक
(d) आचार्य देव व्रत
(e) गंगा प्रसाद
Q7. विश्व आर्थिक मंच की 48वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हुए है. यह बैठक ___________ में आयोजित की गयी है?
(a) जकार्ता
(b) जेरूसलम
(c) दावोस
(d) मनीला
(e) न्यूयॉर्क
Q8. 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2018 में, किसे एक लीडिंग रोल (महिला) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में घोषित किया गया है?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) अनुष्का शर्मा
(c) ऐश्वर्या राय
(d) विद्या बालन
(e) आलिया भट्ट
Q9. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर ___________ नामक एक पहल की घोषणा की है.
(a) Cyber Safe India
(b) Cyber Surakshit Bharat
(c) Cyber Security in India
(d) Cyber Safety of India
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. किस व्यक्ति को हाल ही में भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) नसीम जैदी
(b) फर्रुख खान
(c) पद्मेश्वर शाह
(d) रूपेश गोयल
(e) ओम प्रकाश रावत
Q11. 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2018 में, सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर की श्रेणी में विजेता कौन है?
(a) एस एस राजमौली
(b) मणिरत्नम
(c) प्रियदर्शन
(d) राजकुमार हिरानी
(e) अश्वनी अय्यर तिवारी
Q12. विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और अध्यक्ष (WEF) _____________ हैं.
(a) क्लाउस श्वाब
(b) ओरिट गाडैज
(c) हरमन जीएफएफ
(d) एंजेल गुरिरिया
(e) यो-यो मा
Q13. पुडुचेरी के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (POPSK) का हाल ही में ______________ द्वारा उद्घाटन किया गया है.
(a) अरुण जेटली
(b) वेंकैया नायडू
(c) सुषमा स्वराज
(d) रामनाथ कोविंद
(e) किरण बेदी`
Q14. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट ज्वलन के संबंध में निम्नलिखित में से किस देस के स्वच्छ प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) बीजिंग
(b) टोक्यो
(c) शंघाई
(d) लंडन
(e) न्यूयॉर्क
Q15. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
(a) कल्याण सुंदरम
(b) नागेंद्र सिंह
(c) एसपी सेन वर्मा
(d) सुकुमार सेन
(e) टी. स्वामीनाथन
Q16. किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को ‘ब्लैक कैट्स’ कमांडो फॉर एनएसजी के नए महानिदेशक (DG) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मनजीत चड्ढा
(b) आलोक कुमार वर्मा
(c) सुदीप लखटकिया
(d) प्रदीप झा
(e) मनोज शुक्ला
Q17. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का पहला कचरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
(e) गुजरात
Q18. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के समावेशी विकास सूचकांक पर उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के बीच भारत की क्या रैंकिंग है?
(a) 53 वीं
(b) 57वीं
(c) 60 वीं
(d) 59 वीं
(e) 62 वीं
Q19. वालेटा किसका राजधानी शहर है.
(a) ट्यूनिस
(b) डेल्फी
(c) तिराना
(d) माल्टा
(e) बेलग्रेड
Q20. छत्तीसगढ़ के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) रमन सिंह
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) श्रीमती द्रोपापुडी मुर्मू
(d) गंगा प्रसाद
(e) कल्याण सिंह
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary