Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. भारत और किस देश ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों में सुरक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए सहमत हुए तथा अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता को प्रबल किया 
(a) रूस
(b) यूक्रेन
(c) फ्रांस
(d) वियतनाम
(e) अमेरीका

Q2. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने ________________ के साथ एक व्यापक बैंकिंगरेंस-कॉरपोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) YES बैंक
(b) ICICI बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) Dena बैंक
(e) Axis बैंक

Q3. केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस राज्य के सूखे प्रभावित इलाकों की सिंचाई के लिए 10,000 करोड़ रूपये की मंजूरी दी.
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र
(e) बिहार

Q4. डब्ल्यूएचओ ग्लोबल मिनिस्टररीयल कॉन्फ्रेंस “टिकाऊ विकास काल में समाप्त होने वाला टीबी: एक बहुआयामी प्रतिक्रिया” _______________ में आयोजित किया गया था.
(a) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
(b) मास्को, रूस
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) सिंगापुर
(e) पेरिस, फ्रांस

Q5. किस भारतीय खिलाड़ी ने 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की महिला ट्रैप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) हीना सिधु
(b) जितू राय
(c) शगुन चौधरी
(d) पवन कुमार
(e) हरमन कौर

Q6. इकोब्लिस(Ecobliss) इंडिया के प्रबंध निदेशक का नाम, जिसे विश्व पैकेजिंग संगठन के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) गोपाल आनंद
(b) प्रकाश नाथ
(c) ओमकार नाथ बक्षी
(d) नरिनम भट्टाचार्य
(e) AVPS चक्रवर्ती

Q7. स्पेनिश सरकार के अनुसार, निकारागुआ के लेखक और पूर्व राजनीतिज्ञ _____________ ने 2017 सर्वेंट्स पुरस्कार जीता है.
(a) जियोकोंडा बेली
(b) क्लैरिबेल एलेग्रिया
(c) अर्नेस्टो कार्डेनल
(d) सर्जियो रैमिरेज़ मर्कडो
(e) डैनियल ओर्टेगा

Q8. सरकार ने ___________ में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह में भारत का पहला मेगा तटीय आर्थिक क्षेत्र (सीईजेड) स्थापित करने के लिए अनुमति दे दी है.
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल
(e) तमिलनाडु

Q9. निम्न में से किन बैंक ने पेटीएम के साथ गठजोड़ की घोषणा की है, जहां उपयोगकर्ता रुचि-मुक्त अल्पावधि डिजिटल क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं?
(a) ICICI बैंक
(b) Axis बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) IDBI बैंक
(e) IDFC बैंक

Q10. निजी क्षेत्र के ऋणदाता का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में नवाचार केंद्र डेनमार्क भारत (आईसीडीके इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) यस बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक


You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1