Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 18th Jan
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नौ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें साइबर सुरक्षा में सहयोग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग आदि शामिल हैं?
(a) इजराइल
(b) श्री लंका
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. खेल मंत्रालय ने खेले इंडिया स्कूल गेम्स के आधिकारिक एंथम और मैस्कॉट का शुभारंभ किया. भारत के वर्तमान खेल मंत्री कौन है?
(a) विजय गोयल
(b) विजय रुपानी
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) राज्यवर्धन राठौर
(e) अभिनव बिंद्रा
Q3. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश का निर्यात दिसंबर 2017 में __________ तक बढ़ गया.
(a) 14.34%
(b) 13.56%
(c) 12.36%
(d) 11.23%
(e) 10.23%
Q4. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के तहत आईपीआर पदोन्नति और प्रबंधन (सीआईपीएएम) के लिए सेल ने युवाओं में नवाचार और रचनात्मकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता का नाम ___________ रखा गया है.
(a) VPlay
(b) IPrism
(c) DIPPlay
(d) WinPlay
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. आंतरिक संघर्षों की वजह से रोमी के प्रधान मंत्री मिहाई टुडोस ने अपनी पार्टी से समर्थन खोने के बाद हाल ही में सन्यास ले लिया. रोमानिया की राजधानी क्या है?
(a) इओहानिस
(b) बुखारेस्ट
(c) जकार्ता
(d) बुडापेस्ट
(e) अल्पनिसो
Q6. निम्न में से किस राज्य में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य रिफाइनरी परियोजना की शुरूआत की है. यह __________ में पहली तेल रिफाइनरी है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
(e) राजस्थान
Q7. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फ़िनर्जी के साथ लैटर ऑफ़ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं जो भारतीय तेल को गतिशीलता और स्थिर औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए भारतीय बाजार के लिए उन्नत ऊर्जा प्रणालियों को अपनाने पर काम करने की इजाजत देगा. फ़िनर्जी एक ___________ है.
(a) इन्डोनेशियाई स्टार्ट-अप कंपनी
(b) इज़राइली स्टार्ट-अप कंपनी
(c) अमेरिकी स्टार्ट-अप कंपनी
(d) फ्रांस स्टार्ट-अप कंपनी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. हाल ही में, विश्व कप टीम के विजेता रोनाल्डिन्हो ने औपचारिक रूप से फुटबॉल से अपनी सेवानिवृत्ति की पुष्टि की है. वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) फ्रांस
(b) पुर्तगाल
(c) ब्राज़िल
(d) स्वीडन
(e) डेनमार्क
Q9. एमएंडजी प्रूडेंशियल के साथ ब्रिटेन और यूरोपीय बचत और प्रूडेंशियल पीएलसी के निवेश कारोबार के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर (6 9 0 मिलियन अमरीकी डालर) से अधिक का सौदा करने वाली आईटी सेवा फर्म को नाम बताइए.
(a) विप्रो
(b) इंफोसिस
(c) एचसीएल
(d) टीसीएस
(e) डैल
Q10. बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए केंद्र ने हाल ही में पूर्वोत्तर में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है. भारत के मौजूदा दूरसंचार मंत्री कौन है?
(a) मनोज सिन्हा
(b) जे पी नड्डा
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) विजय गोयल
(e) अनंत कुमार
Q11. संजय मांजरेकर ने हाल ही में मुंबई में ‘________’ नाम की अपनी आत्मकथा लांच की.
(a) The Unknown Hero
(b) The Talker
(c) The Unheard Voice
(d) Imperfect
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. आपदा प्रतिरोधी इन्फ्रास्ट्रक्चर (आईडब्ल्यूडीआरआई) पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला को सफलतापूर्वक हाल ही में __________ में संपन्न किया गया है.
(a) पुणे
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) मैसूर
(e) बेंगलुरु
Q13. सक्षम(Saksham)पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट है. सक्षम से तात्पर्य ____________ है.
(a) Sanrakshan Kshamta Mahotsav
(b) Surakshit Kshamta Mahotsav
(c) Sanrakshan Kala Mahotsav
(d) Surakshit Kala Mahotsav
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. निम्न में से किस देश के साथ, भारत ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), ई-ऑफिस प्रणाली की स्थापना और राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) क्षेत्र में सहयोग के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) श्री लंका
(c) नेपाल
(d) भूटान
(e) अफ़ग़ानिस्तान
Q15. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) आलोक प्रकाश
(c) नरेंद्र मोदी
(d) एन एन वोहरा
(e) के एल दिनाकरण
Q16. राज्य में बायो गैस और जैव-सीएनजी संयंत्र स्थापित करने के लिए निम्न में से किस राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) झारखंड
(e) उत्तराखंड
Q17. मुंबई में आयोजित समारोह में जानकीवी पी सालाराम पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले वयोवृद्ध अभिनेता का नाम बताइए?
(a) आलोक नाथ
(b) अनुपम खेर
(c) सुधीर दल्वी
(d) मनोज वाजपेयी
(e) रणवीर सिंह
Q18. केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड (सीएबीई) की 65 वीं बैठक नई दिल्ली में _______________ की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.
(a) स्मृति ईरानी
(b) जे पी नड्डा
(c) नरेंद्र मोदी
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) रामनाथ कोविंद
Q19. बाजार नियामक सेबी ने देश के सबसे बड़े कृषि-वस्तु बाजार एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ___________ की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
(a) कमलेश झा
(b) विजय कुमार
(c) निरुपन्ना शाह
(d) करन ठाकुर
(e) अरिंदम चक्रवर्ती
Q20. बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते के तहत उप-क्षेत्र में यात्री वाहनों के अवागमन के लिए परिचालन प्रक्रियाओं को मंजूरी देने वाले तीन देशों को नाम दें.
(a) बांग्लादेश, भारत और नेपाल
(b) बांग्लादेश, भूटान और नेपाल
(c) बांग्लादेश, भारत और भूटान
(d) श्रीलंका, भारत और नेपाल
(e) बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका