Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 14th Jan 2018

प्रिय उम्मीदवार,
current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 14th Jan

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा के नाम की सिफारिश की है जो भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सीधे तौर पर नियुक्त की जाने वाली पहली महिला वकील हैं. आजादी के बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) जस्टिस आर बानुमती 
(b) जस्टिस रुमा पाल
(c) न्यायमूर्ति सुजाता वी मनोहर
(d) जस्टिस एम फाथिमा बीवी
(e) जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा

Q2. निम्न में से किस शहर में, आसियान देशों के कृषि मंत्रियों ने चौथी बैठक आयोजित की गयी?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) जयपुर
Q3. अमेरिकी और जापानी सैन्य बल ने हाल ही में संयुक्त रूप से _____________ नामित संयुक्त अभ्यास के 13 वें संस्करण का शुभारंभ किया है.
(a) EKUVERIN-2018
(b) Extreme Survivals
(c) Iron Fist
(d) Golden Punch
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. खाद्य वस्तुओं, अंडे और सब्जियों के दाम बढ़ने से दिसंबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर ____________ प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह भारतीय रिजर्व बैंक के हिसाब से सुखद स्तर से बहुत अधिक है. इससे निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर पानी फि‍र गया है.
(a) 5.21 प्रतिशत
(b) 5.25 प्रतिशत
(c) 4.37 प्रतिशत
(d) 6.28 प्रतिशत
(e) 4.47 प्रतिशत
Q5. निम्न में से कौन सा देश चीन प्रायोजित एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) से 1.5 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण के साथ और तीन बिलियन डालर से ज्यादा ऋण पाइपलाइन में होने के साथ इसके शीर्ष उधारकर्ता के रूप में उभरा है.
(a) इंडोनेशिया
(b) ओमान
(c) सिंगापुर
(d) इंडिया
(e) पाकिस्तान
Q6. ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव -2018’ का 7 वां संस्करण ____________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) राजस्थान
Q7. वरिष्ठ खेल प्रशासक का नाम बताइए जिसे भारतीय ओलंपिक संघ के वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
(a) सुमित महाजन
(b) पंकज कुमार
(c) अनिल खन्ना
(d) पिंकान हुड्डा
(e) दलबीर सिंह
Q8. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) आर. एस शर्मा
(b) अनिल कौशल
(c) एच प्रदीप राव
(d) सुनील के गुप्ता
(e) एम जगदेश कुमार 
Q9. सिंडिकेट बैंक का मुख्यालय ______________ में स्थित है.
(a) मणिपाल
(b) मैसूर
(c) जयपुर
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली
Q10. चीन स्थित एआईआईबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) यांग शाओलिन
(b) जिम योंग किम
(c) झाओ हौलिन
(d) टेकेहिको नाकाओ
(e) जिन लीकुन



Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 14th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1