Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 12th October 2017

प्रिय पाठकों,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 
Q1. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ______________ पर मनाया जाता है.
(a) 9 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
(e) 5 अक्टूबर

Q2. नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2017 के लिए भारत के विकास पूर्वानुमान को 7.2 प्रतिशत  से घटाकर _____________ कर दिया है.
(a) 7.0%
(b) 6.7%
(c) 6.9%
(d) 6.5%
(e) 6.8%
Q3. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे हाल ही में यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) ओमांग नौटियाल
(b) मोना जुआल
(c) निशा देसाई बिस्वाल
(d) दीप्ति जमवाल
(e) सुगंधा कृष्णमूर्ति
Q4. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस में आधार केंद्र स्थापित करने के लिए ____________ को मंजूरी दी है.
(a) 2,000 करोड़ रुपये
(b) 2,500 करोड़ रुपये
(c) 2,200 करोड़ रुपये
(d) 3,000 करोड़ रुपये
(e) 2,800 करोड़ रुपये
Q5. किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (एसआईआईएस) को लागू किया ताकि अतिरिक्त कवर के माध्यम से उपचारात्मक वृद्धाश्रम स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान की जा सके.
(a) झारखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) असम
(e) मेघालय
Q6. इंटरनेशनल डे गर्ल चाइल्ड 2017 का विषय _________________________ है।
(a) Empower Girls, Illuminate the Future
(b) Powerful Girl Child, Powerful World
(c) The Power of the Adolescent Girl: Vision for 2030
(d) Empowerment of Girl Child: Mission 2025
(e) दिए गए विषयों में से कोई भी सही नहीं है
Q7. भारतीय ऋणदाता का नाम बताइए, जिसने भारतीय सशस्त्र बलों को 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q8. वीजा ने ________________ सरकार के साथ समझौता किया ताकि डिजिटल धन संकल्प परियोजना के अंतर्गत अपने शहर को भारत का पहला ‘लेस कैश’ शहर के रूप में विकसित किया जा सके.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
(e) पंजाब
Q9. मोनाको के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में समवर्ती रूप से राजदूत के रूप में मान्यता प्राप्त व्यक्ति को नाम बताइए.
(a) संजीवन पात्रा
(b) विनय मोहन क्वात्रा
(c) सुरंजन प्रभाकर
(d) निर्मल दासू
(e) जीवन दास बसु
Q10. ____________,2012 से लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके मानवाधिकारों की रक्षा के दौरान लड़कियों की जरूरतों को उजागर और संबोधित करने के लिए विश्व बाल कन्या दिवस मनाया जा रहा है.
(a) 15 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 9 अक्टूबर
(d) 11 अक्टूबर
(e) 12 अक्टूबर
Q11. किस बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता आईडीबीआई बैंक लिमिटेड से 900 करोड़ रुपये में लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) में अतिरिक्त 7% की हिस्सेदारी खरीदी है 
(a) नाबार्ड
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) बॉब
(e) सिंडिकेट बैंक

Q12. 2018 विश्व कप के लिए योग्य होने के लिए दुनिया का सबसे छोटा देश बनकर इतिहास बना चुके देश का नाम बताएं.
(a) त्रिनिदाद
(b) टोबैगो
(c) आइसलैंड
(d) सैन मैरिन
(e) नॉरू
Q13. एक्सिस बैंक लिमिटेड ने हाल ही में मोबाइल वॉलेट फर्म फ्रीचार्ज के अधिग्रहण को पूर्ण किया और ____________ को इसके सीईओ के रूप में नियुक्त किया है.
(a) त्रिभुवन त्रिथी
(b) संग्राम सिंह 
(c) हरिराम सिंह
(d) दीपक कुमार
(e) प्रदीप चड्डा
Q14. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ______________ वेब पोर्टल की शुरुआत की जो कि सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पाने में लोगों की मदद करेगी, उन सभी को जो इसके लिए पात्र हैं.
(a) MahaYojana
(b) YojanaGuru
(c) MahaSarathi
(d) MahaLabharthi
(e) Maharathi
Q15. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Healthy Mind, Healthy Body
(b) Mental Health, To be Taken Care
(c) Mental health in the workplace
(d) Healthy World for Healthy Mind
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सही नहीं है
                                                          







You may also like to Read:


Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 12th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 12th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 12th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1