Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 11th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (PNB मेटलाइफ) ने हाल ही में कंपनी के एक नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ____________ को नियुक्त किया है.
(a) अमृत सिन्हा
(b) आशीष श्रीवास्तव
(c) यश खेड़ा
(d) प्रीतम प्रभाकर
(e) विक्रम नरुला


Q2. राज्य सरकार का नाम बताइये जिसने हाल ही में पहाड़ी राज्य में दूरदराज के इलाकों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए अपने धाम में से एक में ‘सौलर ब्रीफ़केस’ लॉन्च किया है.
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) राजस्थान

Q3. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में ______________ में योग पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
(e) चेन्नई

Q4. रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड ने ___________राशि के ऋण के लिए भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था सीमित (IREDA) के साथ एक समझौता किया है. 
(a) 300 करोड़ रु
(b)350 करोड़ रु
(c)375 करोड़ रु
(d)400 करोड़ रु
(e)450 करोड़ रु

Q5. 5 वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघों (IAA) के नेतृत्व पुरस्कारों में खाद्य क्षेत्र में सबसे अच्छे FMCG के रूप में किस राज्य की सहकारी दूध विपणन महासंघ को पुरस्कार दिया गया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात

Q6. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ___________ में चार दिवसीय प्रथम ‘बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017’ का उद्घाटन किया है.
(a) चंडीगढ़
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) गांधीनगर
(e) दिसपुर

Q7. नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने परमाणु हथियारों को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान (ICAN) को 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है. ICAN का मुख्यालय में ________________ है.
(a) मनिला, फिलीपींस
(b) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया

Q8. ब्रांड फाइनेंस की नेशन ब्रांड्स सूची 2017 के अनुसार,विश्व सबसे मूल्यवान राष्ट्र ब्रांड के बीच भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 10वीं
(b) 12 वीं
(c) 15 वीं
(d) 8 वीं
(e) 6 वीं

Q9. वाशिंगटन डी. सी. मे मुख्यालय वाले विश्व बैंक के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) क्रिस्टीन लैगार्डे
(b) टेडरोस अदानाम गिब्रेयससस
(c) मार्गरेट चान
(d) ताकेहिको नाकाओ
(e) जिम योंग किम

Q10. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने योग पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ____________________ है
(a) Yoga for Wellness
(b) Yoga for Freshness
(c) Yoga for Health
(d) Yoga for Prosperity
(e) Yoga to Cure

Q11. BIMSTEC का पूर्ण रूप ‘Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation/ बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम’ है. निम्नलिखित में से कौन सा देश बिम्सटेक समूह का सदस्य नहीं है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) म्यांमार
(d) पाकिस्तान
(e) नेपाल

Q12. 2017 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अभियान, परमाणु हथियारों को खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान (ICAN) को आधिकारिक तौर पर _______________________ में लॉन्च किया गया था
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यू यॉर्क, यूएसए
(c) बर्लिन, जर्मनी
(d) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
(e) वियना, ऑस्ट्रिया

Q13. ब्रांड फाइनेंस की राष्ट्र ब्रांड की सूची 2017 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा देश सबसे मूल्यवान राष्ट्र ब्रांड की सूची में सबसे शीर्ष पर है?
(a) चीन
(b) अमेरीका
(c) जर्मनी
(d) यूके
(e) फ्रांस

Q14. संस्थान के परिसर में एक डिजिटल अकादमी की स्थापना के लिए आईआईटी-खड़गपुर ने ____________ के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) पैनासोनिक
(b) गूगल
(c) सैमसंग इंडिया
(d) माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
(e) एचटीसी इंडिया

Q15. विश्व बैंक ने 2017-18 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर को __________ के अनुमान से घटाकर 7.2% कर दिया है.
(a) 7.0%
(b) 6.7%
(c) 7.1%
(d) 6.8%
(e) 6.9%

Check Detailed Solutions of Current Affairs here 







You may also like to Read:


Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 11th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 11th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.