प्रिय पाठको,
Current Affairs Questions Based on The Hindu
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भारत में समावेशी आर्थिक परिवर्तन को गति देने के लिए 5 वर्षों की अवधि के लिए __________ देने की घोषणा की है.
(a) $20 बिलियन
(b) $50 बिलियन
(c) $30 बिलियन
(d) $10 बिलियन
(e) $40 बिलियन
Q2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपती भवन में आयोजित एक समारोह में तीसरे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के प्रतिष्ठित इंडोलोजिस्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
(a) आदीना बार-शालॉम
(b) वेंडी डोनीजर
(c) डेविड शुलमैन
(d) एमेरिटस हेनरिक
(e) हिरोशी मारुई
Q3. निम्नलिखित में से किसे समूह के डेवलपमेंट ट्रैक के लिए भारत के जी -20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया है?
(a) कुसुम शर्मा
(b) सुभाष सी गर्ग
(c) शक्तिंता दास
(d) अंबरीश कुमार शर्मा
(e) सिमंचला दास
Q4. किस शहर में ऊर्जा दक्षतामें नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी(INSPIRE 2017) के पहले संस्करण का आयोजन किया गया है.
(a) तेलंगाना
(b) गुवाहाटी
(c) इंदौर
(d) जयपुर
(e) चंडीगढ़
Q5. भारत और ग्रीस ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(I) एयर सेवा
(II) नई और नवीकरणीय ऊर्जा
(III) रक्षा सहयोग
(IV) चिकित्सा सेवाएं
(a) केवल (I)
(b) केवल (II और III)
(c) केवल (I) और (II)
(d) केवल (I),(II)और(IV)
(e) उपरोक्त सभी
Q6. कौन सा देश आपदा और अन्य आपातकालीन स्थितियों को संभालने हेतु राष्ट्रीय संकट प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित करने हेतु भारत की सहायता करेगा.
(a) अमेरीका
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) दक्षिण कोरिया
(e) रूस
Q7. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने कंपनियों को कहा है कि वे बाजारों से पुनः प्राप्त किये जा रहे खाद्य उत्पादों को रखने के लिए एक उचित योजना तैयार करें. यदि वह असुरक्षित पाया जाता है. FSSAI के सीईओ कौन हैं?
(a) आशीष बहुगुणा
(b) पवन कुमार अग्रवाल
(c) शांता कुमार
(d) अतुल सोबती
(e) एलसी गोयल
Q8. 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) 2017 के दौरान किसे प्रतिष्ठित “इंडियन फिल्म पेर्सोंलिटी ऑफ़ दि ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) वहीदा रहमान
(b) रजनीकांत
(c) शर्मिला टैगोर
(d) एसपी बालसुब्रमण्यम
(e) अमिताभ बच्चन
Q9. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा एंटी-डोपिंग के नियमों के उल्लंघन पर दो स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक के पांच और रूसी प्रतियोगियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) टोक्यो
(b) इस्तांबुल
(c) पेरिस
(d) लॉस एंजिलस
(e) मैड्रिड
Q10. जेट एयरवेज और एयर _________ ने यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच और अधिक यातायात मार्गों में वृद्धि के लिए साझेदारी की घोषणा की है.
(a) इतिहाद एयरवेज
(b) एयर-फ्रंस-KLM
(c) एरोमैक्सिको
(d) हैनान एयरलाइंस
(e) डेल्टा एयरलाइंस
Q11. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक रूप से एक नया और भारत का चौथा भुगतान बैंक __________ लांच किया है.
(a) फ़िनो पेमेंट्स बैंक
(b) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(d) इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(e) फिनटेक पेमेंट्स बैंक
Q12. सबसे बड़े डॉलर मूल्यवर्ग बिटकॉइन एक्सचेंज,_________ ने एशिया में 10,052 डॉलर के रूप में बिटकॉइन का नवीनतम मूल्य पेश किया है यह इस वर्ष अब तक 900 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज कर चूका है
(a) Bitmex
(b) Coinbase
(c) Gemini
(d) CoinCorner
(e) Cryptobuyer
Q13. 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IIFI) 2017 के दौरान फ्रांस के निर्देशक रोबिन केम्पिलो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘120 बिट्स पर मिनट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मानित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त हुआ. फिल्म किस मुद्दे पर आधारित है?
(a) ड्रग्स ट्रैफिकिंग
(b) अवैध शिकार
(c) मानव तस्करी
(d) बाल शोषण
(e) एड्स
Q14. निम्नलिखित में से किसे उनके देश में रोहंगिया शरणार्थी संकट संभालने में उनकी “निष्क्रियता” और हिंसा को नज़रन्दाज करने के लिए फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड पुरस्कार को वापस ले लिया गया है?
(a) हिटिन क्यू
(b) यू थांत
(c) ऑंन्ग सैन सू की
(d) थेन सेन
(e) सॉ मोंग
Q15. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में __________________ मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया.
(a) पुणे
(b) इंदौर
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल
(e) विजयवाड़ा
(a) $20 बिलियन
(b) $50 बिलियन
(c) $30 बिलियन
(d) $10 बिलियन
(e) $40 बिलियन
Q2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपती भवन में आयोजित एक समारोह में तीसरे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के प्रतिष्ठित इंडोलोजिस्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है?
(a) आदीना बार-शालॉम
(b) वेंडी डोनीजर
(c) डेविड शुलमैन
(d) एमेरिटस हेनरिक
(e) हिरोशी मारुई
Q3. निम्नलिखित में से किसे समूह के डेवलपमेंट ट्रैक के लिए भारत के जी -20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया है?
(a) कुसुम शर्मा
(b) सुभाष सी गर्ग
(c) शक्तिंता दास
(d) अंबरीश कुमार शर्मा
(e) सिमंचला दास
Q4. किस शहर में ऊर्जा दक्षतामें नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी(INSPIRE 2017) के पहले संस्करण का आयोजन किया गया है.
(a) तेलंगाना
(b) गुवाहाटी
(c) इंदौर
(d) जयपुर
(e) चंडीगढ़
Q5. भारत और ग्रीस ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(I) एयर सेवा
(II) नई और नवीकरणीय ऊर्जा
(III) रक्षा सहयोग
(IV) चिकित्सा सेवाएं
(a) केवल (I)
(b) केवल (II और III)
(c) केवल (I) और (II)
(d) केवल (I),(II)और(IV)
(e) उपरोक्त सभी
Q6. कौन सा देश आपदा और अन्य आपातकालीन स्थितियों को संभालने हेतु राष्ट्रीय संकट प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित करने हेतु भारत की सहायता करेगा.
(a) अमेरीका
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) दक्षिण कोरिया
(e) रूस
Q7. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने कंपनियों को कहा है कि वे बाजारों से पुनः प्राप्त किये जा रहे खाद्य उत्पादों को रखने के लिए एक उचित योजना तैयार करें. यदि वह असुरक्षित पाया जाता है. FSSAI के सीईओ कौन हैं?
(a) आशीष बहुगुणा
(b) पवन कुमार अग्रवाल
(c) शांता कुमार
(d) अतुल सोबती
(e) एलसी गोयल
Q8. 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) 2017 के दौरान किसे प्रतिष्ठित “इंडियन फिल्म पेर्सोंलिटी ऑफ़ दि ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) वहीदा रहमान
(b) रजनीकांत
(c) शर्मिला टैगोर
(d) एसपी बालसुब्रमण्यम
(e) अमिताभ बच्चन
Q9. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा एंटी-डोपिंग के नियमों के उल्लंघन पर दो स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक के पांच और रूसी प्रतियोगियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) टोक्यो
(b) इस्तांबुल
(c) पेरिस
(d) लॉस एंजिलस
(e) मैड्रिड
Q10. जेट एयरवेज और एयर _________ ने यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच और अधिक यातायात मार्गों में वृद्धि के लिए साझेदारी की घोषणा की है.
(a) इतिहाद एयरवेज
(b) एयर-फ्रंस-KLM
(c) एरोमैक्सिको
(d) हैनान एयरलाइंस
(e) डेल्टा एयरलाइंस
Q11. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक रूप से एक नया और भारत का चौथा भुगतान बैंक __________ लांच किया है.
(a) फ़िनो पेमेंट्स बैंक
(b) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(d) इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(e) फिनटेक पेमेंट्स बैंक
Q12. सबसे बड़े डॉलर मूल्यवर्ग बिटकॉइन एक्सचेंज,_________ ने एशिया में 10,052 डॉलर के रूप में बिटकॉइन का नवीनतम मूल्य पेश किया है यह इस वर्ष अब तक 900 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज कर चूका है
(a) Bitmex
(b) Coinbase
(c) Gemini
(d) CoinCorner
(e) Cryptobuyer
Q13. 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IIFI) 2017 के दौरान फ्रांस के निर्देशक रोबिन केम्पिलो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘120 बिट्स पर मिनट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मानित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त हुआ. फिल्म किस मुद्दे पर आधारित है?
(a) ड्रग्स ट्रैफिकिंग
(b) अवैध शिकार
(c) मानव तस्करी
(d) बाल शोषण
(e) एड्स
Q14. निम्नलिखित में से किसे उनके देश में रोहंगिया शरणार्थी संकट संभालने में उनकी “निष्क्रियता” और हिंसा को नज़रन्दाज करने के लिए फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड पुरस्कार को वापस ले लिया गया है?
(a) हिटिन क्यू
(b) यू थांत
(c) ऑंन्ग सैन सू की
(d) थेन सेन
(e) सॉ मोंग
Q15. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में __________________ मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया.
(a) पुणे
(b) इंदौर
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल
(e) विजयवाड़ा
You may also like to Read: