Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO परीक्षा के लिए...

IBPS RRB PO परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न: 01st August 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता का नाम बताईएं जिसने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गई भारत बिल पेमेंट सिस्टम की पेशकश की है?
(a) केनरा बैंक
(b) यूको बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


Q2. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने हाल ही में पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के लिए शाहिद खैकन अब्बासी का चयन किया है.वह पाकिस्तान के ______________ थे.
(a) वाणिज्य और वस्त्र उद्योग मंत्रालय
(b) पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री
(c) उद्योग और उत्पादन मंत्री
(d) विदेश मामलों के मंत्री
(e) बंदरगाह और शिपिंग मंत्री

Q3. मानव तस्करी के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र विश्व दिवस दुनिया भर में _______ को मनाया जाता है.
(a) 31 जुलाई
(b) 1 अगस्त
(c) 30 जुलाई
(d) 18 जुलाई
(e) 28 जुलाई

Q4. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत के पहले मानव रहित टैंक विकसित किया है, जिसके तीन प्रकार है – निगरानी करना, माइन का पता लगाना और परमाणु और जैव खतरों के बारे में पता लगाने का कार्य भी करता है. इसे  ______ कहा जाता है. 
(a) बिन-मानव-I
(b) सबल
(c) समर्थ
(d) मुंत्रा
(e) शक्ति-I

Q5. पंजाब सरकार ने हाल ही में अपनी प्रमुख योजना ‘अपनी गड्डी अपना रोज़गार’ की शुरुआत की है. सरकार ने यह योजना किस टैक्सी सेवा प्रदाता के साथ लांच की है?
(a) ओला
(b) उबर
(c) मेरु
(d) माई कैब
(e) इजी कैब

Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक ने बेंगलुरु में अपनी पहली ‘डिजिटल बैंकिंग शाखा’, ‘कैंडी'(CANDI) की शुरुआत की है?
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) सिंडिकेट बैंक
(c) विजया बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) कारपोरेशन बैंक

Q7. छह विजेताओं को हाल ही में रमन मैगसेसे पुरस्कार 2017 प्रदान किया गया है. रमन मैगसेसे पुरस्कार का नाम निम्नलिखित में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है? 
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपीन
(c) थाईलैंड
(d) सिंगापुर
(e) कंबोडिया

Q8. विश्व चैम्पियनशिप में एक ही रात में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले तैराक का नाम क्या है?
(a) एडम पेटी
(b) दैया सेटो
(c) मिशेल लारकिन
(d) कैलेब ड्रेसेल
(e) माइकल फेल्प्स

Q9. बुडापेस्ट किसकी राजधानी __________ है.
(a) रोमानिया
(b) ऑस्ट्रिया
(c) क्रोएशिया
(d) यूक्रेन
(e) हंगरी

Q10. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) राजेन्द्र सिंह
(b) अनिल कुमार
(c) एस क्रिस्टोफर
(d) विजय कुमार सारस्वत
(e) अविनाश चंदर

Q11.पंजाब के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) एस सी जमीर
(b) पलानिस्वामी सथाशिवम
(c) कृष्ण कांत पॉल
(d) वजुभाई वाला
(e) वी.पी. सिंह बदनोर

Q12. श्री राकेश शर्मा निम्नलिखित में से किस बैंक एमडी और सीईओ हैं?
(a) केनरा बैंक
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(e) यूको बैंक

Q13. रमोन मैगसेसे पुरस्कार से सबसे पहले ______ वर्ष में सम्मानित किया गया था.
(a) 1956
(b) 1958
(c) 1947
(d) 1954
(e) 1986

Q14. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग (SAARC) कलाकार शिविर और पेंटिंग्स प्रदर्शनी का 7 वां संस्करण हाल ही में __________ में शुरू हुआ है. 
(a) भारत
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
(e) श्रीलंका

Q15. SAARC के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(a) अर्जुन बहादुर थापा
(b) नईम यू हसन
(c) अबुल अहसान
(d) अमजद हुसैन बी सेल
(e) अभय कुमार


IBPS RRB PO परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न: 01st August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.