Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 5th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 


Q1. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष ने हाल ही में एक परियोजना मॉनिटरिंग सूचना प्रणाली (PMIS) मोबली ऐप और संगठन की एक नई बहुभाषी वेबसाइट शुरू की है.NHAI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) राजीव कुमार
(b) मनोज शेखावत
(c) दीपक कुमार
(d) नितिन गडकरी
(e) ए के भुजबल



Q2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने हाल ही में ____________ को संगठन के दो उप निदेशक जनरल में से एक के रूप में नियुक्त किया है.
(a) सौम्य स्वामीनाथन
(b) अरुंधति भट्टाचार्य
(c) कल्पना महाजन
(d) विश्वजीत साहू
(e) संविदा सरकार


Q3. किस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क माध्यमिक भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से 302 करोड़ रुपये की मांत्र पूर्ण योजना शुरू की है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
(e) तमिलनाडु


Q4. दिव्यांगों के लिए अब तक के पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नींव का पत्थर ____  में रखा गया. 
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
(e) सिक्किम


Q5. राष्ट्रमंडल खेल 2018 की क्वीन्स बैटन (मशाल) नई दिल्ली, भारत पहुंची. 2018 राष्ट्रमंडल खेल ______ में आयोजित किये जाएँगे.
(a) इंगलैंड
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) इंडोनेशिया


Q6. किस देश ने आर्कटिक के संसाधन-समृद्ध इलाके में अपनी सामरिक उपस्थिति का विस्तार करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संचालित आइसब्रेकर जहाज का शुभारंभ किया है.
(a) अमेरीका
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) तुर्की
(e) चीन


Q7. निम्नलिखित में से किस बंदरगाह में, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा अमेरिका से आयातित1.6 मिलियन बैरल तेल की पहली खेपपहुंची है?
(a) पारादीप बंदरगाह
(b) हल्दिया बंदरगाह
(c) कांडला बंदरगाह
(d) दीनदयाल बंदरगाह
(e) विजाग बंदरगाह


Q8. हाल ही में जारी वर्तमान और विकसित व्यापक आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) ने तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के तहत पॉलिसी रेपो रेट _____ का फैसला किया है.
(a) बढ़ाने
(b) कम करने
(c) आधा करने
(d) दोगुना करने
(e) अपरिवर्तित करने


Q9. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसे ने ______ को रसायन विज्ञान 2017 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
(a) जैकस डोबोकेट
(b) जोआकिम फ्रैंक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) रिचर्ड हेंडरसन
(e) सभी (a) (b)और(d)


Q10. बांग्लादेश ने अपने बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए कितनी राशि के तीसरे लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 5.5 बिलियन$
(b) 4.0 बिलियन$
(c) 4.5 बिलियन$
(d) 6.0 बिलियन$
(e) 6.5 बिलियन$


Q11. सरकार ने ___________________को तीन वर्ष की अवधि के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन के रूप में नामित किया है.
(a) राजीव खांडेल
(b) रजनीश कुमार
(c) रत्नेश प्रभाकर
(d) सुशीला सिंदे
(e) प्राणव झांगरे


Q12. आरबीआई द्वारा हाल ही में जारी की गईचौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में 2017-18 की वास्तविक सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) वृद्धि को अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत से घटाकर _____ कर दिया गया है
(a) 7.0%
(b) 6.9%
(c) 6.8%
(d) 6.7%
(e) 7.1%


Q13. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के संचालन के लिए नए निदेशक के रूप में ___________ की नियुक्ति की घोषणा की है.
(a) परम शाह
(b) प्राथ साहू
(c) राहुल जोशी
(d) हुकम सिंह
(e) ए के मौडगिल


Q14. भारती एयरटेल ने हाल ही में ____________के साथ विलय के लिए घाना की राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण से मंजूरी अनुमोदन प्राप्त किया है .
(a) एमटीएन
(b) घाना टेलीकॉम
(c) टिगो
(d) एक्सप्रेस्सो
(e) टोबोघाना


Q15. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने ___________________ के लिए रसायन विज्ञान 2017 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
(a) खाद्य और फ़ीड में अवशेष
(b) फोटॉनों और भौतिक रसायन विज्ञान के बीच घनिष्ठ संबंध
(c) संश्लेषण, रचना और आणविक फ़ंक्शन
(d) क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी का विकास करना
(e) परमाणु परत जमाव (ALD)


 Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017 (Solutions)


You may also like to Read:
 Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 5th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 5th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1