Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 26th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 


Q1. दुनिया की सबसे धनी महिला लिलियन बेटेनकोर्ट का हाल ही में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह ____________ से थी.
(a) रूस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) फ्रांस
(e) स्वीडन


Q2. ब्रांड फाइनेंस द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा ऋणदाता भारत का सबसे विश्वसनीय और सबसे लोकप्रिय बैंक है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक

Q3. निम्नलिखित में से किस देश से, भारत ने हाल ही में 12000 HP लोको के ढाँचे के खोल के साथ अपना पहला हाई हार्स पावर लोकोमोटिव प्राप्त किया है?
(a) अमेरीका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) जापान
(e) चीन

Q4. राज्य का नाम बताइये जिसके लिए बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने पूरे राज्य में राजकोषीय सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 300 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सुविधा को मंजूरी दी है.
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
(e) त्रिपुरा

Q5. 5 वें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट्स गेम्स हाल में _________________ में आयोजित किए गए थे.
(a) बीजिंग, चीन
(b) टोक्यो, जापान
(c) अशगबत, तुर्कमेनिस्तान
(d) नई दिल्ली, भारत
(e) चेन्नई, भारत

Q6. उस खिलाडी का नाम जिसे इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन(AIBA) में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एथलीट फोरम के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया, वह पहले भारतीय है जिन्हें इस रूप में चुना गया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) एम सी मेरी कॉम
(c) मिल्खा सिंह
(d) पी वी सिंधु
(e) बबीता फ़ोगाट

Q7. जर्मनी के नए चुने गए चांसलर का क्या नाम है?
(a) गेरहार्ड स्क्रोडर
(b) हेल्मुट कोल
(c) हेल्मुट श्मिट
(d) विली ब्रैंडट
(e) एन्जेला मार्केल

Q8. दीपक सुराना द्वारा लिखित पुस्तक ” The Shershah of Kargil ” का हाल ही में अनावरण किया गया है. यह किसकी आत्मकथा है?
(a) कप्तान मनोज कुमार पांडे
(b) कप्तान विजयकांत थापर
(c) मेजर पद्मपनी आचार्य
(d) कप्तान विक्रम बत्रा
(e) कप्तान अनुज नय्यर

Q9. पूर्व गृह सचिव राजीव मेहरिशी ने हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने किसका स्थान लिया है ?
(a) संदीप जजोडिया
(b) विराल आचार्य
(c) शशि कंट शर्मा
(d) विशाल मनोहरन
(e) कपिल सिंह शेरा

Q10. मुंबई में GQ एक्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता का क्या नाम है?
(a) रणवीर सिंह
(b) राजकुमार राव
(c) रणबीर कपूर
(d) अर्जुन कपूर
(e) सुशांत सिंह राजपूत

Q11. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की घोषणा के अनुसार, मसाला बांड्स अब अक्टूबर 2017 से ईसीबी के रूप में माना जाएगा जिससे एफपीआई द्वारा और अधिक निवेश मुक्त किया जाएगा. ECB का पूर्ण रूप क्या है?
(a) External Commercial Borrowings
(b) Exported Commercial Building
(c) Exported Commercial Borrowings
(d) External Communicable Backlogs
(e) External Commercial Backlogs

Q12. खेल मंत्रालय द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण के लिए किस खिलाड़ी को नामांकित किया गया है? 
(a) साइना नेहवाल
(b) विराट कोहली
(c) गीता फाोगट
(d) एम सी मेरी कॉम
(e) पी.वी. सिंधु

Q13. भारत के प्रख्यात वैज्ञानिक का नाम बताइये, जो हाल ही में सामग्री शोध में उनके अत्यधिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित वॉन हिप्ल अवार्ड के लिए चुना जाने वाला पहले एशियाई बन गये है
(a) डॉ जयंत नारलीकर
(b) प्रो रघुनाथ माशेलकर
(c) डॉ नरेंद्र सिंह कपैनी
(d) प्रो. सी एन आर राव
(e) डॉ जी माधवन नायर

Q14. फोर्ब्स रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, उस व्यापारी का नाम बताइये जो हाल ही में एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया हैं.
(a) मा हुँटेंग
(b) हुई का यान
(c) जैक मा
(d) लीग बी चान
(e) आंग ली सैन

Q15. निम्नलिखित देश में से किस पर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में एक भ्रष्टाचार विरोधी जांच शुरू की है?
(a) पाकिस्तान
(b) वेस्ट इंडीज
(c) बांग्लादेश
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) श्री लंका


                                       
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 26th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1