Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) ने 750 मेगावाट वेस्ट सेती जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए CTGC के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. CTGC एक _____________ है
(a) भारतीय कंपनी
(b) इंडोनेशियाई कंपनी
(c) कनाडाई कंपनी
(d) चीनी कंपनी
(e) कम्बोडियन कंपनी


Q2. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को _________ तक उन्नत कर दिया है.
(a) Baa2 से Baa1
(b) Baa3 से Baa2
(c) Baa3 से Baa1
(d) P3 से P2
(e) H3 से H2

Q3. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी एनालिटिक्स के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) इसाबेल गोमेज़ विडाल
(b) कीथ बेरी
(c) मार्क अल्मेडा
(d) गस हैरिस
(e) रॉबर्ट किंग

Q4. भारतीय अर्थशास्त्री का नाम जिसे बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) के वित्तीय स्थिरता संस्थान सलाहकार बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया था.
(a) आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल
(b) पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन
(c) पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह
(d) मंत्री अरुण जेटली
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सही नहीं है

Q5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किस राज्य में राज्य के 17 वें फाउंडेशन दिवस पर 3,455 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) तेलंगाना
(d) उत्तराखंड
(e) झारखंड

Q6. प्रसिद्ध हिंदी कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का नाम बताइये जिनका हाल ही में नई दिल्ली में निधन हो गया है.
(a) कुमार मंगलम
(b) सुरेश कुमार
(c) बारवरी लाल
(d) कुंवर नारायण
(e) मकेश सहगल

Q7. विश्व के सर्वश्रेष्ठ भाग लेने वाले और आकर्षक खेल आयोजन 2023 रग्बी विश्व कप की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइये.
(a) रूस
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) इंडोनेशिया
(e) यूएसए

Q8. केविन लिलियाना को हाल ही में टोक्यो में वेर्ज़ासा द्वारा मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज पहनाया गया है, इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 68 उम्मीदवारों ने भाग लिया. केविन लिलियाना किस देश से है?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) ओमान
(d) श्रीलंका
(e) रूस

Q9. कौन सा राज्य बिजली बिल भुगतान के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (POS) सुविधा लॉन्च करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
(e) अरुणाचल प्रदेश

Q10. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी एनालिटिक्स का मुख्यालय __________ में है.
(a) रूस
(b) स्विटज़रलैंड
(c) फ्रांस
(d) यूक्रेन
(e) यूएसए

Q11. _______________ द्वारा बाल श्रम के निरंतर उन्मूलन पर IV वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
(a) बुल्गारिया
(b) अर्जेंटीना
(c) फ्रांस
(d) ओमान
(e) नाइजीरिया

Q12. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जौहर(JOHAR) योजना की शुरूआत की है, जिसमें आदिवासी और दलित परिवारों को चार वर्ष में अपनी आय दोगुनी करने में मदद करने हेतु 1500 करोड़ रुपये का व्यय होगा. JOHAR में ‘H’ का क्या अर्थ है?
(a) Homage
(b) Housing
(c) Hub
(d) Harnessing
(e) Human

Q13. किस व्यक्ति ने हाल ही में तटीय शहर विशाखापत्तनम में तीन दिवसीय एपी एग्टेक शिखर सम्मेलन -2017 का उद्घाटन किया है?
(a) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(b) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
(c) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
(d) गृह मंत्री राजनाथ सिंह
(e) वित्त मंत्री अरुण जेटली

Q14. निम्नलिखित में से किस शहर में दो-दिवसीय “12 वें उत्तर-पूर्व बिजनेस समिट” का उद्घाटन किया गयाहै?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
(e) पुणे

Q15. इंडोनेशिया की राजधानी क्या है?
(a) मॉस्को
(b) बाकू
(c) साकार्ता
(d) कैनबरा
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है



You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 18th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1