Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 16th Jan
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है..
Q1. किस बैंक ने कैपिटल फर्स्ट के साथ विलय को मंजूरी दे दी है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) आईडीएफसी बैंक
(e) दक्षिण भारतीय बैंक
Q2. IRFC द्वारा जारी बांड एक भारतीय कॉरपोरेट द्वारा जारी किए गए उच्चतम क्रेडिट रेटेड बॉन्ड में से एक हैं . IRFC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Indian Railways Finance Corporation
(b) Indian Railways Finance Company
(c) Indian Railways Finance Co-ordination
(d) Indian Railways Funded Corporation
(e) Indian Regulatory Finance Corporation
Q3. किस बैंक ने NRIs को पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट स्कीम (PIS) सेवाएं मुहैया कराने के लिए हेज इक्विटीज लिमिटेड के साथ सामरिक साझेदारी में प्रवेश किया है
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) आईडीएफसी बैंक
(e) फेडरल बैंक
Q4. WEF ने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स पर भारत को चीन के पांचवें स्थान पर से नीचे है, लेकिनं यह अन्य BRICS सदस्यों ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका से आगे _______ रैंक पर रखा गया है.
(a) 32वें
(b) 30वें
(c) 20वें
(d) 10वें
(e) 44वें
Q5. IDFC बैंक के संस्थापक MD और CEO कौन हैं?
(a) चंद्रशेखर घोष
(b) वी वैद्यनाथन
(c) राजीव लाल
(d) विनोद राय
(e) उदय कोटक
Q6. IRFC____________ की वित्त शाखा है, यह विस्तार के लिए वित्तीय संसाधनों को बढ़ाता है और पूंजी बाजारों और अन्य उधार के माध्यम से चलता है.
(a) भारतीय रेल
(b) भारतीय हवाई अड्डा
(c) भारतीय किसान सोसाइटी
(d) भारतीय सेना
(e) भारतीय वित्त मंत्रालय
Q7. फेडरल बैंक ने NRIs को पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट स्कीम (पीआईएस) सेवाएं मुहैया कराने के लिए हेज इक्विटीज लिमिटेड के साथ सामरिक साझेदारी में प्रवेश किया है. फेडरल बैंक कहाँ पर आधारित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) तेलंगाना
Q8. जेनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ की पहली ‘Readiness for the future of production report’ में किस देश का उत्पादन का सबसे अच्छा ढांचा पाया गया है?
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) जर्मनी
(e) अमेरीका
Q9. 70 वां सेना दिवस कब मनाया जाता है –
(a) 13 जनवरी 2018
(b) 14 जनवरी 2018
(c) 16 जनवरी 2018
(d) 15 जनवरी 2018
(e) 17 जनवरी 2018
Q10. महाराष्ट्र के खान श्रमिक जो टीबी के बढ़ते खतरे का सामना कर रहे हैं, वे बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, यह साझेदारी के भाग के रूप में है जिसकी औपचारिक घोषणा महाराष्ट्र सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन के साथ की है.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q11. निम्नलिखित में से किस देश ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र युवा दूत के कार्यालय में 50,000 डॉलर का योगदान दिया है ताकि विश्व मंडल के लक्ष्य में युवाओं को शामिल करने के अपने मिशन में सहायता मिल सके.
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) चीन
(d) जर्मनी
(e) यूके
Q12. सेना दिवस मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इस दिन जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के_______ ने सेना के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ कमांडर जनरल सर एफ.आर.आर. बुचर से पदभार संभाला था, यह स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे
(a) जीएस ढिल्लों
(b) जेके शर्मा
(c) दलबीर सिंह
(d) केएम करीपप्पा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. संयुक्त राष्ट्र __________ में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है –
(a) 1945
(b) 1934
(c) 1949
(d) 1956
(e) 1961
Q14. जॉनसन एंड जॉनसन एक बहुराष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण, फार्मास्यूटिकल और उपभोक्ता पैकेज वाले सामान की विनिर्माण कंपनी है. यह कहाँ पर आधारित है –
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अमेरीका
(d) जापान
(e) सिंगापुर
Q15. हाल ही में भारत का दौरा करने वाले इजरायल के प्रधान मंत्री का नाम बताइये?
(a) जोको विडोडो
(b) रीयवेन रिवलिन
(c) टेडरोस अदानाम गिब्रेयससस
(d) एरियल शेरोन
(e) बेंजामिन नेतन्याहू
You may also like to Read:
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary