Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 29th Dec 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 26th Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 29th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. किस भारतीय अभिनेता/अभिनेत्री को पशु अधिकार संगठन पीपल्स फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पीईटीए) द्वारा पीईटीए के पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है.
(a) अक्षय कुमार
(b) ऐश्वर्या राय
(c) अनुष्का शर्मा
(d) सोनम कपूर
(e) रणवीर सिंह

Q2. किस हॉलीवुड अभिनेता को 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ फोर्ब्स द्वारा 2017 के शीर्ष-कमाई करने वाले अभिनेता के रूप में नामित किया गया है.
(a) ड्वेन जान्सन
(b) विन डीजल
(c) टौम क्रूज़
(d) एडम सैंडलर
(e) जॉनी डेप

Q3. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में चार प्रमुख परियोजनाओं को _____________ के लोगों के लिए समर्पित किया है.
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश
(e) पंजाब

Q4. केंद्रीय कृषि और किसानों के कल्याण मंत्रालय ने LDF-मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है. LDF का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Livestock Disease Forewarning
(b) Liver Disease Forewarning
(c) Live Disability Forewarning
(d) Leverage Disease Forewarning
(e) Liver Disability Forewarning

Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने भारतीय आर्थिक संघ के 100वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) बिहार

Q6. भारत 2018 में __________ को पीछे छोड़ते हुए डॉलर की दृष्टि से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.
(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) दोनों (a) और (e)
(d) दोनों (a) और (b)
(e) फ्रांस

Q7. किस निशानेबाज ने 61वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में एक नये रिकॉर्ड के साथ महिला 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अंकुर मित्तल
(b) अनीसा सय्यद
(c) करनी सिंह
(d) मिनाका हुड्डा
(e) गुरमीत कौर

Q8. कौन सा ई-वाणिज्यिक प्लेटफार्म भारत गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला देश का पहला भुगतान एप्प बन गया है.
(a) पेटीएम
(b) फ्लिप्कार्ट
(c) अमेज़न
(d) आक्सीजन
(e) फ्रीचार्ज

Q9. निम्नलिखित में से किस वरिष्ठ गायिका को केरल सरकार द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया है.
(a) के जे यसुदा
(b) एम जयचंद्रन
(c) एस पी बालसुब्रमण्यम
(d) के एस चित्रा
(e) कविता कृष्णमूर्ति

Q10. मुंबई में स्थित पशु अधिकार संगठन (PETA) इंडिया, ______में शुरू किया गया था.
(a) 1995
(b) 1998
(c) 1992
(d) 2004
(e) 2000

Q11. किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) विक्रम सिन्हा
(b) जतिंदर सरोहा
(c) मयंक अग्रवाल
(d) अभय
(e) मनोज

Q12. बॉब गिवेन्स का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्द _______ थे.
(a) लेखक
(b) एनिमेटर
(c) फिल्म निर्देशक
(d) पॉप गायक
(e) फुटबाल खिलाड़ी

Q13. भारत ने अडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह एक ______________ मिसाइल है
(a) फाइटर
(b) नेविगेटर
(c) इंटरसेप्टर
(d) हवा-से-हवा
(e) हवा-से-सतह

Q14. देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई के अनुसार, उसके बोर्ड ने बेसल III पूंजी मानदंडों को पूरा करने के लिए विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मसला बांड सहित _________ जुटाए हैं.
(a) 8,000 करोड़ रुपये
(b) 8,200 करोड़ रुपये
(c) 8,500 करोड़ रुपये
(d) 7,500 करोड़ रुपये
(e) 7,800 करोड़ रुपये

Q15. ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार _______ में शुरू किए गए थे.
(a) 2000
(b) 2006
(c) 2009
(d) 2012
(e) 2004


You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 29th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 29th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”



Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 29th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1