Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 3rd Jan
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाल ही में अपनी बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में ______ की कटौती की है.
(a) 10 बेस अंक
(b) 15 बेस अंक
(c) 20 बेस अंक
(d) 30 बेस अंक
(e) 25 बेस अंक
Q2. किस वरिष्ठ राजनयिक को भारत के विदेश सचिव नियुक्त किया गया है
(a) समीर भंडारी
(b) विजय केशव गोखले
(c) रूपेश गोयल
(d) उन्मुक्त रोशन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. किस भारतीय गोल्फर ने हाल ही में पटाया में रॉयल कप खिताब जीता है?
(a) ज्योति रंधावा
(b) अनिरबन लाहिरी
(c) शिव कपूर
(d) अर्जुन अटवाल
(e) शिव चावरियाँ
Q4. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ____का शुभारंभ किया है.
(a) नारी
(b) शक्ति
(c) सुरक्षा
(d) जागृति
(e) मां
Q5. कौन सा राज्य राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का मसौदा जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है, इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन से 19 मिलियन लोगों को कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है.
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) असम
(e) पंजाब
Q6. प्रधान मंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर कौन सीनई भाषा के संस्करणों को लॉन्च किया गया है?
(a) असमी
(b) दोनों (a) और (d)
(c) गुजराती
(d) मणिपुरी
(e) दोनों (a) और (c)
Q7. निम्नलिखित में से कौन से दो देशो ने हाल ही में मूल्य वर्धित कर (VAT) की शुरुआत की है?
(a) सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात
(b) इराक और अज़रबैजान
(c) संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन
(d) अज़रबैजान और बहरीन
(e) कतर और कुवैत
Q8. किस व्यक्ति ने हाल ही में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया है?
(a) संजीव झा
(b) विजय केशव गोखले
(c) पंकज जैन
(d) राजीव कुमार
(e) संदीप कुमार
Q9. हाल ही में अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्द _________ है.
(a) बाँसुरी वादक
(b) फिल्म निर्देशक
(c) गायक
(d) कवि
(e) सितार वादक
Q10. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग को ___________ से घटाकर 13.4 प्रतिशत कर दिया है.
(a) 15.8 प्रतिशत
(b) 16.6 प्रतिशत
(c) 12.5 प्रतिशत
(d) 14.3 प्रतिशत
(e) 13.4 प्रतिशत
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary