Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 5th Jan
Q1. केंद्र ने ________ योजना को पेश किया है, जिसमें दानकर्ताओं के नामों का खुलासा किए बिना, राजनीतिक दलों के साफ धन के प्रवाह को सुनिश्चित करेगी.
(a) संपत्ति बांड
(b) चुनाव बांड
(c) सदस्यता बांड
(d) नेतृत्व बांड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. केंद्र ने देश में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने हेतु भारत और __________ के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है.
(a) सिंगापुर परिवहन प्राधिकरण
(b) स्विट्जरलैंड परिवहन प्राधिकरण
(c) लंदन परिवहन प्राधिकरण
(d) रूसी परिवहन प्राधिकरण
(e) अमेरिकी परिवहन प्राधिकरण
Q3. भारत और म्यांमार के बीच सीमा पार करने को लेकर एक समझौते को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है. म्यांमार की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) नय्प्यिडो
(c) सुवा
(d) सोपिया
(e) नियोवा
Q4. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.निम्नलिखित में से कौन सा देश इनमें से नहीं है?
(a) मलेशिया
(b) थाईलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) सिंगापुर
(e) दोनों (b) और (c)
Q5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने _________ में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी है.
(a) नवीकरणीय ऊर्जा
(b) रक्षा क्षेत्र
(c) पेट्रोलियम सेक्टर
(d) तेल और गैस क्षेत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. किस पूर्व- RAW प्रमुख को भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है.
(a) अजित डोवल
(b) राजीव दुग्गल
(c) राजिंदर खन्ना
(d) प्रमोद ठाकुर
(e) मनिंदर बिस्ला
Q7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (IICA) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने भुगतान बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तरार्ध के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है. IICA के मौजूदा डीजी और सीईओ कौन हैं?
(a) सुरेश सेठी
(b) ज्ञानेश्वर कुमार सिंह
(c) अंकुर सोमल
(d) पीयूष चौरासिया
(e) रमेश शाह
Q8. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने तीन राज्यों में 295.01 करोड़ रुपयों की पांच परियोजाओं को मंजूरी दी है. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इनमें नहीं है
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) दोनों (a) और (c)
(e) बिहार
Q9. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (APGVB) ने तेलंगाना में अपना पहला डेस्कटॉप एटीएम संचालित किया है. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक के मौजूदा अध्यक्ष कौन है?
(a) नरसी रेड्डी
(b) V.G. मैथ्यू
(c) अचल कुमार गुप्ता
(d) चेरियन वरकी
(e) पी. वेंकटेशन
Q10. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष________ है.
(a) रक्षा मंत्री
(b) विदेश मंत्री
(c) अध्यक्ष
(d) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(e) प्रधान मंत्री
Q11. भारतीय रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक के खिलाफ उसके उच्च डूबे ऋणों पर ‘शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई’ (PCA) शुरू किया है. इसका मुख्यालय __________ में है.
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) कोलकाता
(e) लखनऊ
Q12. नाबार्ड ने ओडिशा की सिंचाई और ग्रामीण पुल परियोजनाओं के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (RIDF) के तहत __________ की ऋण सहायता को मंजूरी दी है.
(a) 953.87 करोड़ रुपये
(b) 783.76 करोड़ रुपये
(c) 645.20 करोड़ रुपये
(d) 372.51 करोड़ रुपये
(e) 468.21 करोड़ रुपये
Q13. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में _________ द्वारा डिजाइन देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल श्रृंखला की शुरुआत की है.
(a) अपोलो डाईग्नोस्टिक केंद्र
(b) टाटा मेमोरियल सेंटर
(c) मैक्स होस्पिटल ग्रुप
(d) धीरूभाई अंबानी मेमोरियल सेंटर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. अर्बुदविज्ञान दवा की एक शाखा है जो _________ की रोकथाम, निदान, और उपचार से सम्बंधित है
(a) मस्तिष्क का ट्यूमर
(b) एचआईवी एड्स
(c) कैंसर
(d) क्षय
(e) पोलियो
Q15. मुंबई में मुख्यालय वाले नाबार्ड को _________ में स्थापित किया गया था.
(a) 12 जुलाई 1968
(b) 27 अगस्त 1982
(c) 27 अगस्त 1968
(d) 12 जुलाई 1982
(e) 23 सितंबर 1992
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary