Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 10th Jan
Q1. फुटबॉल खिलाड़ी फिलिप कॉटिन्हो हाल ही में टीम बार्सिलोना में ट्रान्सफर के बाद विश्व सॉकर इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाडी बन गये है. वह किस देस से है?
(a) फ्रांस
(b) डेनमार्क
(c) रूस
(d) ब्राज़िल
(e) पुर्तगाल
Q2. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने _______ के अवसर पर दिल्ली में प्रथम पीआईओ (first Persons of Indian Origin) संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q3. पृथ्वी विज्ञान केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुणे में _______नामक भारत का सबसे तेज और प्रथम मल्टी-पेटाफ्लोप्स सुपरकंप्यूटर देश को समर्पित किया है.
(a) अनंत
(b) विकास
(c) शक्ति
(d) तेज
(e) प्रत्युष
Q4. प्रवासी भारतीय दिवस ____________ स्मरण में मनाया जाता है.
(a) महात्मा गांधी की वापसी
(b) भारत में नेल्सन मंडेला की पहली यात्रा
(c) भारत में दलाई लामा की पहली यात्रा
(d) भारत में सुभाष चंद्र बोस की वापसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा शहर में सार्वजनिक बसों और मेट्रो पर सवारी हेतु एक सामान्य कार्ड लॉन्च करने वाला पहला शहर बन गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) कोच्चि
(e) जयपुर
Q6. पीटर सदरलैंड का हाल ही में निधन हो गया है.वह ________ थे.
(a) विश्व बैंक के पहले डायरेक्टर- जनरल
(b) संयुक्त राष्ट्र के पहले डायरेक्टर- जनरल
(c) विश्व व्यापार संगठन के पहले डायरेक्टर- जनरल
(d) यूनेस्को के पहले डायरेक्टर- जनरल
(e) यूनिसेफ के पहले डायरेक्टर- जनरल
Q7. किस विश्व चैंपियन पावरलिफ्टिंग का हाल ही में निधन हो गया है.?
(a) हरिहरन सिंह
(b) अंगद राजपूत
(c) सकम यादव
(d) धनुष परमार
(e) जतिंदर वारा
Q8. हाल ही में __________ में दुनिया के सबसे बड़े बर्फ महोत्सव ‘इंटरनेशनल आइस एंड स्नो फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया है.
(a) आयरलैंड
(b) आइसलैंड
(c) डेनमार्क
(d) चीन
(e) स्विट्जरलैंड
Q9. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य ने लोजिस्टिक इंडेक्स चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q10. दिसंबर 2017 तक हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़ों से पता चला है कि इस दौरान 6.56 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध संग्रह हुआ है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए शुद्ध संग्रह की तुलना में ___________ अधिक है.
(a) 18.2%
(b) 17.5%
(c) 19.4%
(d) 17.5%
(e) 16.3%
Q11. रेलवे मंत्रालय की अनुसंधान शाखा अनुसंधान अभिकल्प तथा मानक संगठन (आरडीएसओ) ने “नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीकरण प्रणाली” शुरू की है. RDSO का मुख्यालय_________ में है?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) लखनऊ
Q12. सिक्किम के वर्तमान गवर्नर का नाम बताइये?
(a) जगदीश मुखी
(b) गंगा प्रसाद
(c) ताथगेट रॉय
(d) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(e) आचार्य देव व्रत
Q13. संगीतकार ए. आर. रहमान हाल ही में _________ के ब्रांड एंबेसडर बने है.
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) गुजरात
(e) असम
Q14. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिनेमा हॉल में फिल्मों की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रीय गान चलाना अनिवार्य नहीं है. निर्णायक बेंच का नेतृत्व ________ ने किया था?
(a) डीवाय चंद्रचुद
(b) अभिनव श्रीवास्तव
(c) दीपक मिश्रा
(d) अनुपम खाना
(e) वीरेंद्र साहू
Q15. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा संघ शासित प्रदेश लोजिस्टिक इंडेक्स चार्ट में शीर्ष स्थान पर हैं?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) लक्षद्वीप
(d) दमन और दीव
(e) पुडुचेरी
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary