Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017

प्रिय पाठकों,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के अनुसार, भारत के उस प्रसिद्ध मंदिर का नाम बताइए जिसे ‘स्वच्छ आइकोनिक प्लेस’ का दर्जा दिया गया है.
(a) चिदंबरम मंदिर
(b) एकम्बरेश्वर मंदिर
(c) अय्यानारप्पन मंदिर
(d) मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर
(e) नंदी मंदिर

Q2. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ आंध्र मिशन का शुभारंभ किया. उस खिलाडी का नाम बताइए जिसे स्वच्छ आंध्रा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है.
(a) साइना नेहवाल
(b) पी.वी. सिंधु
(c) एम एस धोनी
(d) विराट कोहली
(e) सचिन तेंडुलकर

Q3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप-वर्गीकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की है. इस समिति के अध्यक्ष ________________ है.
(a) मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी
(b) मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबासाहेब भोसले
(c) मुख्य न्यायाधीश ए.के. पटनायक
(d) मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर
(e) मुख्य न्यायाधीश सैयद अहमद

Q4. स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अंतर-मंत्रालय पहल के अंतर्गत किस मंत्रालय को स्वच्छता पखवाडा के दौरान अपने योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित किया गया.
(a) परमाणु ऊर्जा विभाग
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(e) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Q5. 2017 वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन, नवंबर 2017 में _____________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) मैसूर
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
(e) कोलकाता

Q6. पहली बार, भारत ने निम्न में से किस देश के साथ, राष्ट्रीय उद्यानों, जंगलों और संरक्षित क्षेत्रों में बाघों की संयुक्त गणना करने का निर्णय लिया?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) श्री लंका
(e) नेपाल

Q7.  हाल ही में 2017 नोबेल भौतिकी पुरस्कार से _________________ को सम्मानित किया गया है.
(a) रेनर वेइस
(b) बैरी सी. बरिश
(c) किप एस थोरने
(d) दोनों (a) और (c)
(e) सभी (a), (b) और (c)

Q8. ब्रिटेन की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नव-नियुक्त प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम बताइए.
(a) ऐनी राफर्टी
(b) जूलिया मकूर
(c) ब्रेंडा हेल
(d) विक्टोरिया शार्प
(e) कैथ्रीन थिरलाल

Q9. ई-कॉमर्स कंपनी को नाम बताइए जिसने हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर हॉस्पिटैलिटी फर्म की इन्वेंट्री लाने के लिए OYO के साथ समझौता किया.
(a) अमेज़न
(b) फ्लिपकार्ट
(c) Paisabazar
(d) Yatra Online Inc
(e) MakeMyTrip.com

Q10. भारत में आयोजित किये जाने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 का विषय क्या है?
(a) Young Entrepreneur of India
(b) Women First, Prosperity for All
(c) Powerful Youth, Powerful India
(d) Young Business in India
(e) Powerful Women, Powerful India

Q11. नोबेल भौतिकी पुरस्कार 2017 हाल ही में घोषित किये गए. स्वीडन की रॉयल एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा घोषित पुरस्कार राशि ______________ है.
(a) 15 मिलियन क्रोनर
(b) 5 मिलियन क्रोनर
(c) 9 मिलियन क्रोनर
(d) 12 मिलियन क्रोनर
(e) 10 मिलियन क्रोनर

Q12. युवाओं को रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल योजना(Chief Minister’s Skill Promotion and Skills Scheme) को लागू किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) झारखंड

Q13. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) मार्गरेट चान
(b) बान की मून
(c) टेडरोस अदानाम गिब्रेयससस
(d) टकेहिको नाकाओ
(e) ऑंन्ग सन सू की

Q14. इथियोपिया की राजधानी ______________ है.
(a) अदीस अबाबा
(b) खार्तूम
(c) बाकू
(d) नैरोबी
(e) अस्मारा

Q15. प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी Yatra.com के सह-संस्थापक और सीईओ कौन हैं? 
(a) मनोज शुक्ला
(b) दीपक हुडा
(c) विनाऊ सैलूनके
(d) ध्रुव श्रृंगी
(e) निरुपम शाह

     Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017 (Solutions)

You may also like to Read:
 Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 3rd October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.