Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 19th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 19th Dec

Q1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में “पोलियो मुक्त देश” के रूप में _____________ को घोषित किया है.
(a) पाकिस्तान
(b) सोमालिया
(c) गैबॉन
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) अल्बानिया

Q2. आधार जारी करने वाले प्राधिकार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ___________ के विरुद्ध कड़ी कारवाई करते हुए उनका ई-केवाईसी लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है.
(a) पेटीएम और पेटीएम भुगतान बैंक
(b) आदित्य बिड़ला ग्रुप और फिनो पेटेक
(c) करूर वैश्य और पेटीएम पेमेंट बैंक
(d) भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक 
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य व्यापार निगम के साथ 2200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लांड्रिंग जांच में 245 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ईडी के वर्तमान निदेशक कौन हैं?
(a) राहत अली
(b) करनाल सिंह 
(c) दलबीर मान
(d) सुखविंदर राणा
(e) पैराटाप मोहन
Q4. फ्रेंकोइस गेबर्ट ने केवल  42 दिन, 16 घंटे, 40 मिनट और 35 सेकंड में पूरे विश्व भर में सेलिंग करके नॉन-स्टॉप एकल नेविगेशन के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) फ्रांस 
(b) जर्मनी
(c) अमेरीका
(d) कनाडा
(e) रूस
Q5. पूर्व मिडफील्डर काका ने हाल ही में फुटबॉल से सन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने वर्ल्ड कप किस वर्ष जीता था?
(a) 2005
(b) 2004
(c) 2003
(d) 2002
(e) 2001
Q6. भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के फाइनल में रजक पदक जीता. वह _____________ से पराजित हो गयी.
(a) ली चोंग वी ओए, मलेशिया
(b) स्पेन की कैरोलिना मरिन
(c) जापान के अकाने यामागुची
(d) चीन के चेन यूफीई
(e) थाईलैंड के रत्चानोक इंटानोन
Q7. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. यह ______________ में आयोजित किये गए थे.
(a) जर्मनी
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) पोलैंड
(d) स्पेन
(e) अर्जेंटीना
Q8. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूटर के लिए भारत के पहले संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशनों का उद्घाटन _______________ में किया..
(a) भुवनेश्वर
(b) कोलकाता
(c) दुर्गापुर
(d) पटना
(e) सिवान
Q9. पूर्व राष्ट्रपति का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में चिली का राष्ट्रपति चुनाव जीता.
(a) एवो मोरालेस
(b) रिकार्डो लागोस
(c) अगस्तो पिनोशेत
(d) मिशेल बाचेलेट
(e) सेबेस्टियन पिनरा 
Q10. गैबॉन की राजधानी क्या है?
(a) माकोकोउ
(b) लारा
(c) लिब्रेविल
(d) दजाम्बला
(e) कीण्षासा
Q11. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने वस्तुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने के लिए आईटी नेटवर्क की तैयार समीक्षा करने के बाद ई-वे बिल व्यवस्था को लागू करने की मंजूरी दी है वस्तु एवं सेवा कर  (जीएसटी) के तहत, वेबिल(waybill) को ________________ से बदल दिया गया है.
(a) e-pay bill
(b) m-pay bill
(c) m-way bill
(d) e-way bill
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के ट्रांसजेंडरों के लिए 1500 रुपये की पेंशन प्रदान करने की एक योजना को मंजूरी दे दी है.
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान
Q13. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने “चेक खरीद या डिस्काउंटिंग, बिल डिस्काउंटिंग और  केवायसी (KYC)” मानदंडों पर अपने निर्देशों का पालन न करने के लिए _______________ पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.?
(a) सिंडिकेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) देना बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) आईडीबीआई बैंक
Q14. भारतीय विरासत स्थलों से संबंधित 360 डिग्री के वीडियो और वर्चुअल रीयल्टी सामग्री बनाने के लिए _____________ ने यूनेस्को के साथ एक समझौता किया है.
(a) अकाई
(b) वीडियोकॉन इंडिया
(c) सैमसंग इंडिया
(d) पैनासोनिक इंडिया
(e) हिटाची इंडिया
Q15. डिश टीवी इंडिया लिमिटेड (डिस्टव) ने हाल ही में _____________ के विलय के समापन के लिए अंतिम स्वीकृति प्राप्त की है.
(a) टाटा स्काई
(b) एयरटेल डिजिटल टीवी
(c) सन डायरेक्ट
(d) रिलायंस डिजिटल टीवी
(e) वीडियोकॉन डी 2 एच 
Q16. किस टीम में फीफा क्लब विश्व कप संयुक्त अरब अमीरात 2017 के फाइनल में ग्रामियो को हराकर 2018 की अवधि के लिए अपने प्रतिस्पर्धी जर्सी पर आधिकारिक फीफा वर्ल्ड चैंपियंस बैज को पहनने का सम्मान अर्जित किया है.
(a) बार्सिलोना
(b) रियल मेड्रिड
(c) एटलेटिको मैड्रिड
(d) मेनचेस्टर यूनाइटेड
(e) बायर्न म्यूनिख
Q17. विश्व 10,000 मीटर चैंपियन का नाम बताइए जिसे बीबीसी का स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2017 घोषित किया गया है. 
(a) केनिनेस बेकेले
(b) हेइल गेब्रस्लासी
(c) मो फराह
(d) खालिद स्काह
(e) बिली मिल्स
Q18. रक्षा मंत्री के मिसाइल और सामरिक प्रणालियों के वैज्ञानिक सलाहकार और महानिदेशक का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
(a) संतोष रागटे
(b) मानेेश राजा
(c) प्रवीण रावत
(d) जी सतीश रेड्डी
(e) के.एम. अय्यर
Q19. आईटी मंत्रालय के मुताबिक, सरकार डेबिट कार्ड, बीएचआईएम यूपीआई या आधार-सक्षम भुगतान प्रणालियों के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ___________ रुपये तक के लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्क पर छूट देगी.
(a) 2,000
(b) 1,500
(c) 2,500
(d) 3,000
(e) 1,800
Q20. सरकार ने निजी ऋणदाता ______________ को इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के राष्ट्रीय पोर्टल के साथ एकीकृत 470 मंडियों में ऑनलाइन भुगतान सक्षम करने हेतु शामिल किया.
(a) आईडीएफसी बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) आईसीआईसीआई बैंक





Check Detailed Solutions for this Quiz



यहाँ भी देखें:
    Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 19th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 19th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 19th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1