Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Syndicate Bank...

Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi: 30th Jan 2018

प्रिय पाठकों,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 30th Jan

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. किस प्रसिद्द बंगाली फिल्म अभिनेत्री और पद्मश्री पुरस्कार विजेता का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
(a) नम्रता सेन
(b) रूचि सेन गुप्ता
(c) प्रिया भट्टाचार्य
(d) सुप्रिया देवी
(e) अंजली दास

Q2. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए है जिसमे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में समझौता, 26.9 मिलियन डॉलर के ऋण विनिमय, कानूनी मामलों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन और मानव तस्करी की रोकथाम पर एक समझौता शामिल है?
(a) हंगरी
(b) क्रोएशिया
(c) कंबोडिया
(d) डेनमार्क
(e) इंडोनेशिया

Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शक्ति’ ऐप का शुभारंभ किया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
(e) झारखंड

Q4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 में, रोजर फेडरर ने पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में मारिन सिलीक को हराया. मारिन सिलीक किस देश से है? 
(a) क्रोएशिया
(b) रोमानिया
(c) डेनमार्क
(d) हंगरी
(e) स्विट्जरलैंड

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा देश मार्च 2018 में अनौपचारिक WTO मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) अमेरीका
(c) चीन
(d) भारत
(e) इंडोनेशिया

Q6. विश्व नंबर 1 ताइ जू यिंग ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स का ख़िताब जीता. वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
(e) ताइवान

Q7. 60 वीं वार्षिक ग्रेमी अवार्ड्स हाल ही में न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में आयोजित किए गए थे. समारोह का मेजबान कौन था?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) जेम्स कोर्डन
(c) नील पैट्रिक हैरिस
(d) एलेन डिजेनरेस
(e) जॉन स्टीवर्ट

Q8. 60 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में, ______________ को ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म’ से सम्मानित किया गया है. 
(a) La La Land
(b) The Defiant Ones
(c) Divide
(d) Tonite
(e) Divine

Q9. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 में, कैरोलिन वोज़्नियाकी ने महिला एकल के फाइनल में ____________ को हराया है.
(a) क्रिस्टिना म्लाडेनोविक
(b) सिमोना हेलप
(c) रॉबर्ट फराह
(d) तिमिया बाबस
(e) एकातेरिना मकारोवा

Q10. कंबोडिया की राजधानी क्या है?
(a) हनोई
(b) नॉन चुक
(c) बैंकाक
(d) वियनतियाने
(e) पनाम पैन्ह

Q11. IPL अनुबंध प्राप्त करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट खिलाड़ी का क्या नाम है?.
(a) पारस खडका
(b) शरद वेसवकर
(c) संदीप लामिचने
(d) ज्ञानेंद्र मल्ला
(e) सुभाष खकोरेल

Q12. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है. सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी वित्त वर्ष 2018 की 6.75% से बढ़कर ____________ से हो गयी है.
(a) 7.1-7.5%
(b) 7.3-7.8%
(c) 7.2-7.6%
(d) 7.0-7.5%
(e) 7.4-7.8%

Q13. 60 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में, ____________ को ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है.
(a) Devine
(b) Shape of You
(c) Bruno Mars
(d) Never Back Down
(e) Dawn to Dusk

Q14. हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण में, वित्त वर्ष 18 में औसत सीपीआई मुद्रास्फीति को _____ देखा गया है.
(a) 3.5%
(b) 3.7%
(c) 3.3%
(d) 3.6%
(e) 3.8%

Q15. विश्व नंबर 1 ताई त्ज़ू यिंग ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2018 के फाइनल में _____________ को हराया है.
(a) पी वी सिंधु
(b) कैरोलिना मरिन
(c) ली ज़ुरेई
(d) नोज़ोमी ओखुारा
(e) साइना नेहवाल



You may also like to Read:
       Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi: 30th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi: 30th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Share you IBPS PO Interview experience at Contact@Bankersadda.com

Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi: 30th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1