Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 21st Jan
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौ नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की. निम्नलिखित में से कौन उस सूची में शामिल नहीं है?
(a) सिल्वासा
(b) दीव
(c) मुरादाबाद
(d) पणजी
(e)कवारत्ती
Q2. भारत ऑस्ट्रेलिया समूह निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और वह समूह का _____________ सदस्य बन गया है.
(a) 45वां
(b) 43वां
(c) 40वां
(d) 36वां
(e) 32वां
Q3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘द हार्टफुलनेस वे’ नामक जीवंतता की शक्ति और सिद्धांतों पर एक पुस्तक का अनावरण किया. यह पुस्तक ____________ द्वारा लिखी गई है.
(a) झुंपा लाहिरी
(b) अमिश त्रिपाठी
(c) कमलेश डी. पटेल
(d) प्रीती शेनओ
(e) विक्रम चंद्र
Q4. भारतीय नौसेना के सबसे बड़े जहाज विक्रमादित्य और इसका एकमात्र विमान वाहक औपचारिक रूप से भारतीय सेना के उच्च-सज्जित ______________ रेजिमेंट से सम्बंधित था.
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) 11 गोरखा राइफल्स
(d) मद्रास
(e) कुमाऊं
Q5. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट का नाम बताइए जिनका हाल ही में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) आर के लक्ष्मण
(b) मारियो मिरांडा
(c) अबू अब्राहम
(d) चंडी लाहिरी
(e) असीम त्रिवेदी
Q6. बैंकिंग वित्त कंपनी एयू लघु वित्त बैंक ने एलआईसी के साथ PMJJBY योजना की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. PMJJBY में ‘JJ’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Jeevan Jigyasa
(b) Jeevan Jagran
(c) Jeevan Josh
(d) Jeevan Janani
(e) Jeevan Jyoti
Q7. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने हाल ही में अपना __________ स्थापना दिवस मनाया है.
(a) 15वां
(b) 10वां
(c) 13वां
(d) 18वां
(e) 9वां
Q8. भारतीय रिजर्व बैंक की जनगणना के अनुसार, उस देश का नाम बतिइये हो भारत विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत था.
(a) सिंगापुर
(b) मॉरीशस
(c) यूके
(d) अमेरीका
(e) जापान
Q9. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) आर के जैन
(b) संजय कुमार
(c) रवि जोश कोकुकू
(d) राजीव जैन
(e) प्रमोद सिंह
Q10. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं??
(a) मनील वेणुगोपालन
(b) उत्तम तिब्ब्रावल
(c) संजय अग्रवाल
(d) कृष्ण कांत राठी
(e) ज्योति नारंग
You may also like to Read:
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary