Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 05th April 2017

Current Affairs Questions for SBI PO: 05th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1.
भारत-मलेशिया ने
हाल ही में शिक्षा और खेल में एयर सर्विसेज एग्रीमेंट और एमओयू सहित सात समझौतों
पर हस्ताक्षर किए हैं
. मलेशिया की राजधानी क्या है?
(a)
पेनांग
(b)
सेलेगोर
(c)
कुआलालुम्पुर
(d)
मलेशियन सिटी
(e) मालक्का


Q2.
निम्नलिखित में से कौन सा
राज्य
उज्जवल डिस्काम एश्योरेंस योजना (यूडीए) में शामिल होने वाला 27 वां राज्य बन गया
है
.
(a)
हिमाचल प्रदेश
(b)
मिजोरम
(c)
त्रिपुरा
(d)
केरला
(e)
अरुणाचल प्रदेश
Q3.
निम्नलिखित में से किसे
हालही में
मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में
नियुक्त किया गया.
(a)
कुमारी भटनागर
(b)
जया बिस्वास
(c) नीलम सुलेमा
(d) इंदिरा बनर्जी
(e)
सुलेखा सुब्रेटो

Q4.
सरकार ने हाल ही
में देश में
45
स्थानों पर बिजली
के क्षेत्र के विकास के लिए एक व्यापक योजना शुरू की है
. इस योजना का नाम क्या है?
(a)
पावरटेक्स इंडिया
(b)
लूमपॉवर इंडिया
(c)
टेक्सटाइलपॉवर
इंडिया
(d)
पावरलूम इंडिया
(e)
दिए गए विकल्पों में से कोई
भिन्न नही है
Q5.
जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप
में किसे नियुक्त किया गया है
.
(a)
संदीप जजोडिया
(b)
बी पी कानुगो
(c) सुमित कुमार राव
(d)
अमित गुप्ता
(e)
राजीव कुमार चंदर
Q6.
मध्यप्रदेश सरकार
ने विभिन्न नगरपालिका सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए
____________
नामक ऐप लॉन्च
किया है
.
(a)
एमपी आई-सेवा
(b)
एमपी ई-सफाई
(c)
एमपी आई-सफाई
(d)
एमपी ई-नगरपालिका
(e)
एमपी ई-
क्लीनिंग
Q7.
एचआरडी मंत्रालय द्वारा
हाल ही में घोषित की गयी  भारतीय
विश्वविद्यालयों की आधिकारिक उच्च शिक्षा रैंकिंग की सूची में शीर्ष स्थान किसे
प्रदान किया गया
?
(a)
बनारस हिंदू
विश्वविद्यालय
(b)
जवाहर लाल नेहरू
विश्वविद्यालय
(c)
आईआईएससी-बैंगलोर
(d)
दिल्ली
विश्वविद्यालय
(e)
अलीगढ़
विश्वविद्यालय
Q8.
प्रसिद्ध
हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक
___________ का हाल ही में निधन हो गया.
(a)
लक्ष्मीकांतबाई
(b)
सरना बेगम
(c)
किशोरी अम्मोंकर
(d)
गिरिजा लक्ष्मी
पंडित
(e)
सुवर्णलेखाकुमारी
Q9.
फीफा (इंटरनेशनल
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल) ने हाल ही में ग्वाटेमाला के पूर्व फुटबॉल प्रमुख
ब्रायन जिमेनेज को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है
. फीफा के अध्यक्ष का नाम बताइए.
(a)
इसा हयातौ
(b)
सेप ब्लैटर
(c)
स्टेनली रोज़
(d)
गिएननी
इन्फैंटिनो
(e)
ज़ाओवन हावेलंगे
Q10.
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया में सहायक बैंक के विलय के बाद
, आधार दर या बैंक की न्यूनतम ऋण दर 9.25% से कम कर ___________ कर दी गई है.
(a)
9.10%
(b)
9.15%
(c)
9.20%
(d)
9.00%
(e)
8.95%
Q11.
उस कैब सेवा प्रदाता का नाम
बताइए जिसने
अपने ग्राहकों के डिजिटल भुगतान विकल्प को सरल बनाने के लिए
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई) के साथ एकीकृत किया
.
(a)
Uber
(b)
Ola
(c)
Meru
(d)
Mycab
(e)
Tesla
Q12.
फीनिक्स इंडिया
रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रुप ने पहली भारतीय जैव-गैस ईंधन वाली बस का शुभारंभ केवल
1 रुपये किराया
रखते हुए किया
.
(a)
बेंगलुरु
(b)
चेन्नई
(c) कोलकाता
(d)
मुंबई
(e)
चंडीगढ़
Q13.
विश्व एंटी
डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रकाशित एक डोपिंग उल्लंघन रिपोर्ट
2015 में सबसे आगे रहने वाले देश का नाम बताइए.
(a)
नॉर्वे
(b)
चीन
(c)
जापान
(d)
रूस
(e)
इटली
Q14.
एक मलेशियाई
कंपनी एमटीएन ने हाल ही में एक ऐसे प्रौद्योगिकी पार्क को निम्नलिखित किस राज्य
में स्थापित करने में मदद करने के लिए सहमति जताई है
, जिसके पहले चरण
में निजी क्षेत्र के
100 मिलियन डॉलर के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है.
(a)
आंध्र प्रदेश
(b)
अरुणाचल प्रदेश
(c)
असम
(d)
महाराष्ट्र
(e)
त्रिपुरा
Q15.
केरल, त्रिपुरा और
अरुणाचल प्रदेश भी हाल ही में केन्द्रीय विद्युत वितरण कंपनी ऋण राहत योजना
, उज्ज्वल डिसकॉम
एश्योरेंस योजना (यूडीए) में शामिल हुए हैं
. यूडीवाई योजना ___________ में शुरू की गई
थी
.
(a)
2010
(b)
2012
(c)
2013
(d)
2014
(e)
2015
Current Affairs Questions for SBI PO: 05th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Current Affairs Questions for SBI PO: 05th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 05th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1