Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 21st Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. अरुणाचल प्रदेश
और मिजोरम के स्थापना दिवस हर साल
20 फरवरी को मनाया जाता है. भारत के यह दो
राज्य ___________________ में स्थापित किए गए थे
.
(a) 1985
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1968
(e) 1975

Q2. ‘मोमेंटम झारखंड’ में, झारखंड सरकार और एक अग्रणी आईटी कंपनी के बीच राज्य
की डिजिटल महत्वाकांक्षा के अंतर्गत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं व्यापार
प्रदर्शनी में क्लाउड प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के लिए
करार पर हस्ताक्षर किये?
(a) टाटा कंसल्टेंसी
सर्विसेज
(b) विप्रो
(c) गूगल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
इंडिया
(e) याहू इंडिया
Q3. हाल ही में विश्व
प्रसिद्ध
खजुराहो नृत्य महोत्सव‘,
मध्य प्रदेश में आरम्भ किया गया. यूनेस्को द्वारा खजुराहो को विश्व विरासत की
सूची में कब शामिल किया गया
?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1984
(d) 1986
(e) 1988
Q4. हाल ही में, भारत
के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का निधन हो गया
. वह ___________ वर्ष के थे.
(a) 64
(b) 66
(c) 68
(d) 71
(e) 72
Q5. मिजोरम और
अरुणाचल प्रदेश के लोग
20 फरवरी को हर साल
राज्य दिवस के रूप में मनाते है.
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का यह ___________ वां राज्य दिवस था.
(a) 31वां
(b) 32वां
(c) 33वां
(d) 34वां
(e) 35वां
Q6. हाल ही में _______________ ने बाजार नियामक सेबी से आरंभिक
सार्वजनिक पेशकश
(Initial
Public Offering (IPO)) के माध्यम से 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की
मंजूरी मिली
.
(a) एसआरबी फंड लिमिटेड
(b) आईआरबी इनविट फंड
(c) टीआरएस आईटी धन
(d) आईएलसी फंड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q7. पहले भारतीय
खिलाडी का नाम बताइए जिसने प्यूमा के साथ आठ साल के लिए
100 करोड़ रुपये का सौदा किया.
(a) एम् एस धोनी
(b) युवराज सिंह
(c) रोहित शर्मा
(d) विराट कोहली
(e) सुरेश रैना
Q8. डेक रेलवे में
प्रोद्भवन लेखांकन को प्रोत्साहित करने के लिय राष्ट्रीय मंजूरी दी गई.
इस उद्देश्य के
लिए सीए संस्थान
_____________ ने रेलवे के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) एकाउंटिंग रिसर्च
फाउंडेशन (एआरएफ)
(b) राष्ट्रीय
वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (
NFRA)
(c) लेखाकार फेडरेशन
(d) कॉरपोरेट अफेयर्स
स्टैण्डर्ड
(CAS)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q9. ओरिएंटल बैंक ऑफ
कॉमर्स के स्थापना दिवस (ओबीसी) के अवसर पर
, हाल ही में कई डिजिटल ऑफर के साथ मोबाइल वालेट ओरिएंटल बटुआ को लांच किया. इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है.
(a) मुंबई
(b) मंगलौर
(c) गुरुग्राम
(d) चेन्नई
(e) नई दिल्ली
Q10. उस ई-कॉमर्स कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में बैंगलोर में क्लाउड में भागीदारी के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार
किया.
(a) स्नैपडील
(b) फ्लिपकार्ट
(c) अलीबाबा
(d) अमेज़न
(e) मिंत्रा
Q11. जर्मनी के बर्लिन में फरवरी 9-18, 2017 को आयोजित होने वाले 67
वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के
फोरम भाग में भारतीय सिनेमा की फिल्म
न्यूटन को कला सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया. न्यूटन फिल्म के निर्देशक
कौन है
?
(a) राजकुमार हिरानी
(b) सत्यजीत रे
(c) श्याम बेनेगल
(d) मणिरत्नम
(e) अमित मसूरकर
Q12. हेमा मालिनी की
जीवनी
हेमा मालिनी: बियॉन्ड
ड्रीम गर्ल
नाम से _______________ ने लिखी है.
(a) ए बनर्जी
(b) राम कमल मुखर्जी
(c) यश शुक्ला
(d) गौतम चटर्जी
(e) आर के सिंह
Q13. दो अफगान खिलाडी
मोहम्मद नबी और राशिद खान ने पहली बार आईपीएल
2017 में प्रवेश किया है. वह निम्न किस टीम की ओर से खेलेंगे?
(a) गुजरात लायंस
(b) दिल्ली
डेयरडेविल्स
(c) पुणे वारियर्स
(d) सनरिसेर्स हैदराबाद
(e) किंग्स XI पंजाब
Q14. कर्णाटक बैंक लिमिटेड ने,
निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ
वाणिज्यिक वाहनों को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए वित्त का विस्तार करने के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
(a) डेमलर इंडिया
कमर्शियल वाहन प्राइवेट लिमिटेड (
DICV)
(b) टाटा मोटर्स
(c) महिंद्रा समूह
(d) मारुती
(e) होंडा मोटर्स
Q15. भारत की सबसे
बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने हाल ही में
16,000
करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने की योजना को
मंजूरी दी
है. टीसीएस के अध्यक्ष कौन है?
(a) ओं. पी भात
(b) संदीप जजोडिया
(c) डॉ विजय केलकर
(d) एन चंद्रशेखरन
(e) इशात हुसैन
            
Current Affairs Questions for SBI PO: 21st Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Current Affairs Questions for SBI PO: 21st Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 21st Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1