Q1. हाल ही में किस
शहर में दो दिवसीय उत्तर-पूर्व बिजनेस समिट (एनईबीएस) आयोजित किया गया?
शहर में दो दिवसीय उत्तर-पूर्व बिजनेस समिट (एनईबीएस) आयोजित किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q2. निम्नलिखित में से किस संगठन ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत 31
मार्च, 2017 तक जीवन प्रचार पत्र के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है?
मार्च, 2017 तक जीवन प्रचार पत्र के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है?
(a) OPFO
(b) EPFO
(c) EPSO
(d) UPSO
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
भी सत्य नहीं है
Q3. निम्नलिखित में से किस
संस्थान को हाल ही में 2017 का इलेक्ट्रिकल और
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स संस्थान (आईईईई) स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजी का पुरस्कार अपने
सौर-डायरेक्ट करंट (डीसी) इन्वर्टर प्रणाली को समाज के लिए समर्पण के लिए दिया गया?
संस्थान को हाल ही में 2017 का इलेक्ट्रिकल और
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स संस्थान (आईईईई) स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजी का पुरस्कार अपने
सौर-डायरेक्ट करंट (डीसी) इन्वर्टर प्रणाली को समाज के लिए समर्पण के लिए दिया गया?
(a) IISC- बंगलौर
(b) IIT- बॉम्बे
(c) IIT- बीएचयू
(d) IIT- मद्रास
(e) IIT- रुड़की
Q4. उस पहले राज्य का नाम बताइए
जिसमे सरकार के प्रदर्शन की
समीक्षा करने के लिए और राज्य के नागरिकों की उपलब्धियो को दर्शाने के लिए वेब-आधारित
पोर्टल लॉन्च किया.
जिसमे सरकार के प्रदर्शन की
समीक्षा करने के लिए और राज्य के नागरिकों की उपलब्धियो को दर्शाने के लिए वेब-आधारित
पोर्टल लॉन्च किया.
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) केरल
(e) मध्य प्रदेश
Q5. सितंबर 2017
में होने वाले मोबाइल कांग्रेस (पहली
बार) की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइए.
में होने वाले मोबाइल कांग्रेस (पहली
बार) की मेजबानी करने वाले देश का नाम बताइए.
(a) बार्सिलोना
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) चीन
(e) जापान
Q6. हाल ही में श्री
अरविंद पद्मनाभन का हृदयघात के कारण निधन हो गया. वह _________ के लिए प्रसिद्ध थे.
अरविंद पद्मनाभन का हृदयघात के कारण निधन हो गया. वह _________ के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) राजनीतिज्ञ
(b) परमाणु वैज्ञानिक
(c) पत्रकार
(d) कथक नर्तक
(e) दोनों (a) और (c)
Q7. उस देश का नाम बताइए, जिसे हाल ही में एशिया
प्रशांत देशों में रिश्वत दर सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ.
प्रशांत देशों में रिश्वत दर सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ.
(a) पाकिस्तान
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत
(e) बांग्लादेश
Q8. उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी हाल ही में 21-देशो के हिन्द
महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) शिखर सम्मेलन (मार्च 2017) में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कहाँ गए.
हामिद अंसारी हाल ही में 21-देशो के हिन्द
महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) शिखर सम्मेलन (मार्च 2017) में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कहाँ गए.
(a) बार्सिलोना
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रिया
(d) ओमान
(e) इंडोनेशिया
Q9. भारत के मेगा
सांस्कृतिक त्योहार का नाम बताइए जिसका आयोजन मिस्र में हाल ही में किया गया.
सांस्कृतिक त्योहार का नाम बताइए जिसका आयोजन मिस्र में हाल ही में किया गया.
(a) इंडिया बाय दि नील
(b) फेस्ट ऑफ़ इंडिया
(c) कलर ऑफ़ इंडिया
(d) इंडिया एट अ ग्लेन्स
(e) इंडिया एट गिजा
Q10. निम्न में से किस बैंक ने “आधार पे” लांच किया जोकि 16
राज्यों में सफल देश का पहला आधार से जुड़ा
कैशलेस व्यापारी समाधान है?
राज्यों में सफल देश का पहला आधार से जुड़ा
कैशलेस व्यापारी समाधान है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक