Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 2nd March 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. भारत में राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस हर वर्ष
28 फरवरी को भारतीय
भौतिक विज्ञानी सर सी वी रमन द्वारा रमन प्रभाव के आविष्कार के उपलक्ष्य में बड़े
उत्साह के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है
.  2017 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय क्या था?
(a) Science for All
(b) Science and Technology for Sustainable Development
(c) Science for secured future
(d) Science and Technology for specially abled persons
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Q2. हरियाणा सरकार ने
हाल ही में पानीपत जिले में किस योजना के भाग के रूप में लिंग-अनुपात पर नजर रखने
के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली स्थापित किया है
?
(a) महिला एवं बाल
कल्याण योजना
(b) बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ
(c) एकीकृत बाल संरक्षण
योजना
(d) किशोरी शक्ति
योजना
(e) बाल विकास योजना
Q3. सिडबी द्वारा
गठित एक विशेषज्ञ समिति ने हालही में प्रबंधकों द्वारा स्टार्ट अप में निवेश करने
के लिए 300 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी है,
अब तक इस वित्तीय वर्ष
2016-2017 में 1
,100 करोड़ रुपये के कुल प्रतिबंध ले रहें है.
इस सीमिति का नाम है:-
(a) क्रेडिट समिति
(b) निगमित सामाजिक
दायित्व समिति
(c) वेंचर कैपिटल
निवेश समिति
(d) सूचना
प्रौद्योगिकी रणनीति समिति
(e) स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप समिति
Q4. पेटीएम ई वाणिज्य
ने हाल ही में पेटीएम मॉल का शुभारंभ किया
, एक मोबाइल एप्लिकेशन और ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल. पेटीएम मॉल, पेटीएम के तीन वर्षीय ई-वाणिज्य
व्यापार का नया अवतार है
. पेटीएम ने निम्न में
से किस कंपनी से हाथ मिलाया है
?
(a) नेक्सस
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c)गूगल
(d) वन97 कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमटेड
(e) 360 डिग्री कम्युनिकेशन
Q5. उस कंपनी का नाम बताइए,
जिसने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ हाल ही में पूर्व
इंटरनेट वस्तु मंच,
‘The LoRa
(Long Range) network का समर्थन करने के लिए करार किया.
(a) लेनोवो
(b) डेल एंटरप्राइज
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) हेवलेट पैकार्ड
एंटरप्राइज
(e) असुस
Q6. भारतीय
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर विराट कोहली को ‘ कैप्टेन ऑफ़ दि इयर’ के रूप में
‘ESPNcricinfo
Awards’ द्वारा नामित किया गया. उस खिलाडी का नाम बताइए जिसे ‘डेबुटेंट ऑफ़ दि इयर’ पुरस्कार
के लिए नामित किया गया
.
(a) कीटन जेनिंग्स
(b) कॉलिन डी ग्रैंडहोममे
(c) हसीब हमीद
(d) जयंत यादव
(e) मेहँदी हसन मिराज
Q7. पी शिवशंकर का एक
लंबी बीमारी के बाद हाल ही में निधन हो गया
. वह __________ के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) लेखक
(b) राजनीतिज्ञ
(c) आध्यात्मिक वक्ता
(d) शास्त्रीय गायक
(e) दोनों (a) और(c)
Q8. वरिष्ठ आईएएस
अधिकारी सुमित मलिक को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया
.
सुमित मलिक ________ के स्थान पर पद ग्रहण करेगें.
(a) स्वाधीन क्षत्रिय
(b) सत्यप्रकाश टकर
(c) श्रीमती शकुंतला
गामलिन
(d) विनोद कुमार पिपरसेनिया
(e) अंजनी कुमार सिंह
Q9. निम्नलिखित में
से किस भारतीय राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में
भारत का पहला हेलीपोर्ट हाल
ही में उद्घाटन किया गया
?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
(e) असम
Q10. जीतू राय
आईएसएसएफ (अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) की पुरुष विश्व कप
2017 में 230.1 के स्कोर और एक विश्व
रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
. उन्होंने किस श्रेणी में यह पदक जीता है?
(a) 10 मीटर एयर राइफल
(b) 100 मीटर रनिंग टारगेट
(c) स्कीट
(d) 50 मीटर फ्री पिस्तौल
(e) डबल ट्रैप
                                                            
Current Affairs Questions for SBI PO: 2nd March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Current Affairs Questions for SBI PO: 2nd March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1