Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI Clerk...

Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018 in hindi: 17th March 2018

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 16th March

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें

Q1. प्रधान मंत्री मोदी ने हाल में _______________ में 105 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया.
(a) गुजरात
(b) मणिपुर
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
(e) ओडिशा

Q2. फरवरी-2017 की इसी अवधि की तुलना में भारत का निर्यात फरवरी -2018 में ____________ से बढ़कर 25.8 अरब डॉलर हो गया है.
(a) 5.5%
(b) 4.5%
(c) 3.5%
(d) 2.5%
(e) 6.5%

Q3. किसानों की आय के दोहरीकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेला _________ में शुरू किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकी विकास के सन्दर्भ में किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना है.
(a) असम
(b) नई दिल्ली
(c) मेघालय
(d) महाराष्ट्र
(e) मध्य प्रदेश

Q4. स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री और उनकी सरकार ने एक खोजी पत्रकार और उसकी मंगेतर की हत्या के कारण हुए राजनीतिक संकट से बाहर निकलने का मार्ग खोज लिया है. स्लोवाकिया के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) अंड्रेज किसका
(b) पीटर पेलेग्रीनी
(c) रॉबर्ट कालिनाक
(d) मैरिएन कोटलबा
(e) अंड्रेज डंको

Q5. अमेरिका के उस राज्य का नाम बताएं जो की फांसी के लिए नाइट्रोजन गैस का प्रयोग करने वाला पहला राज्य बन गया है. 
(a) कैलिफोर्निया
(b) अलास्का
(c) अलबामा
(d) ओकलाहोमा
(e) डेलावेयर

Q6. राज्य में किए गए एक हालिया घरेलू सर्वेक्षण के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विश्व स्तर पर ____________ रैंक के बराबर बहुआयामी गरीबी सूचकांक (2017) में है.
(a) 45वें
(b) 48वें
(c) 51वें
(d) 55वें
(e) 57वें

Q7. भारत सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य-देश, ___________ तक तपेदिक का उन्मूलन करने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है.
(a) 2030
(b) 2025
(c) 2020
(d) 2035
(e) 2040

Q8. किस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, माल और सेवा कर (जीएसटी) दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा कर दर के साथ सबसे जटिल कर में से एक है?
(a) UNESCO
(b) IMF
(c) विश्व बैंक
(d) ADB
(e) AIIB

Q9. अभिनेता जैकी श्रॉफ की लघु फिल्म _______________ ने लॉस एंजल्स, अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ भारतीय लघु फिल्म समारोह में एक पुरस्कार जीता है.
(a) द गेस्ट
(b) अननोटिसड लव
(c) 7 इयर ऑफ़ वॉर
(d) शून्यता
(e) शूरवीर

Q10. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के अगले प्रमुख के रूप में ______________ को नामित किया है. 
(a) गैरी कॉन
(b) लैरी कुडलो
(c) एरिक गार्सेटी
(d) बिल डी ब्लैसिओ
(e) मिच लैंड्रीउ

Q11. उस भारतीय IFS अधिकारी का नाम क्या है, जिसे बेलारूस गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) संविद सोनहारन
(b) बिंदुसा महापात्र
(c) जहांगीर शाह
(d) संगीता बहादुर
(e) शुभम शाह

Q12. भारतीय पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने दुबई में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीता. वह निम्नलिखित खेलों से किस से संबंधित है?
(a) कुश्ती
(b) गोला फेंक
(c) भाला फेंक
(d) बास्केटबाल
(e) शतरंज

Q13. भारत और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने रेलवे पटरियों के डबल-ट्रैकिंग और विद्युतीकरण के कार्यों के पूरा करने के लिए _______________ राशि के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) $180 मिलियन
(b) $120 मिलियन
(c) $150 मिलियन
(d) $320 मिलियन
(e) $220 मिलियन

Q14. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 21 वीं फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म पॉवर एन्फंट्स डे मॉन्ट्रियल फिल्म (FIFEM) में ग्रांड प्रिक्स डी मॉन्ट्रियल जीता है.
(a) शुन्यता
(b) हल्का
(c) इकाई
(d) इक्का
(e) सितारा

Q15. निम्नलिखित राज्य में से किसमे उत्तर-पूर्व का पहला भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2009 में आयोजित हुआ था?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
(e) सिक्किम

We will be updating the detailed solutions shortly…



You may also like to Read:
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018 in hindi: 17th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1   Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018 in hindi: 17th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1        

Print Friendly and PDF
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018 in hindi: 17th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1