Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for RBI Assistant...

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017 In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 13th Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 14th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. कौन सा देश डिजिटल रेडियो पर अपने रूपांतरण को पूरा करके अपने FM नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रसारण को बंद करने वाला विश्व का पहला देश बना.
(a) स्वीडन
(b) आइसलैंड
(c) नॉर्वे
(d) डेनमार्क
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q2. भारत ने किस देश  के साथ नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) ओमान
(d) सिंगापुर
(e) मोरक्को
Q3. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को वार्षिक रूप से _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 10 दिसम्बर
(b) 20 दिसम्बर
(c) 21 दिसम्बर
(d) 14 दिसम्बर
(e) 28 दिसम्बर
Q4.  किस कंपनी को सेमी-क्लोज्ड लूप वॉलेट संचालित करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) के लिए लाइसेंस प्रदान किया.
(a) JeevPay
(b) OBOPAY
(c) COMPAY
(d) PayPal
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q6. भारत ने हाल ही में ‘द लेजिटाम प्रोसपेरिटी इंडेक्स 2017’ में अपने रैंक में सुधार किया किया और अब भारत ____________ स्थान पर है.
(a) 95वां
(b) 90वां
(c) 100वां
(d) 115वां
(e) 110वां
Q7. किस परियोजना के लिए, विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमरीकी डालर के आईबीआरडी ऋण के लिए एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारतमाला परियोजना
(b) उड़ान परियोजना
(c)सौभाग्य परियोजना
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
(e) संकल्प परियोजना
Q8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली आधुनिक पारंपरिक पनडुब्बी, आईएनएस कलवरी को नौसेना के बेड़े में शामिल किया. कलवरी ____________ वर्ग की पनडुब्बी है.
(a) कलवरी वर्ग की पनडुब्बी
(b) शिशुमार वर्ग की पनडुब्बी
(c) सिंधुघोश वर्ग की पनडुब्बी
(d) स्कॉर्पिन वर्ग की पनडुब्बी
(e) पैंथर वर्ग की पनडुब्बी
Q9. बॉलीवुड अभिनेता, लेखक, और फिल्म निर्माता का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया.
(a) हेमराज अंशुल
(b) नीरज वोरा
(c) दीपक तिजोरी
(d) संकल्प तनेजा
(e) नमन झा
Q10. नॉर्वे की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) ओटावा
(c) ओस्लो
(d) नोमुरा
(e) जॉर्डन


Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1