Q1. NSDC और बर्ड अकादमी ने विमानन और एयरोस्पेस क्षेत्रों में राज्यों के 30 हजार से अधिक बेरोजगार युवकों को कौशल प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. NSDC में ‘D’ का क्या अर्थ है?
(a) Department
(b) DISCOM
(c) Development
(d) Deployment
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने निम्नलिखित में से किस राज्य की ग्राम पंचायतों में LED लाइट के साथ 10 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एक परियोजना शुरू की है.यह केंद्र की सड़क प्रकाश राष्ट्रीय परियोजना (SLNP) के तहत देश में ग्रामीण LED स्ट्रीट लाइटिंग का पहला प्रोजेक्ट है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) तेलंगाना
Q3. वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर देने के उद्देश्य से, भारतीय रिजर्व बैंक 5 से 9 जून, 2017 को पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में आयोजित कर रहा है. सप्ताह निम्नलिखित में से किस विषय पर केंद्रित है?
(a) Know Your Customer (KYC)
(b) All of the given themes
(c) Exercising Credit Discipline
(d) Grievance Redress
(e) Going Digital
Q4. ट्राई ने हाल ही में ग्राहकों की दर की गुणवत्ता सेवाओं, गति और प्रदर्शन में मदद के लिए तीन नई एप्लिकेशन लॉन्च की हैं. TRAI में ‘R’ का क्या अर्थ है?
(a) Regulatory
(b) Reformative
(c) Resource
(d) Reconstruction
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में पूरे राज्य में एकल-महिला पेंशन योजना शुरू की है? यह भारत में ऐसी पहली योजना है.
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
(e) असम
Q6. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में भारत की पहली सार्वजनिक साइकिल साझा (PBS) पहल ‘ट्रिन ट्रिन’ का शुभारंभ किया है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) नगालैंड
(e) उत्तर प्रदेश
Q7. अग्रणी विदेशी मुद्रा बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गिफ्ट सिटी में अपना अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज लॉन्च किया है. गिफ्ट सिटी_____________में स्थित है
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) केरल
Q8. वैश्विक खुदरा विकास सूचकांक (GRDI)के अनुसार व्यापार में आसानी के लिए 30 विकासशील देशों के बीच भारत ने निम्नलिखित में से किस देश को पीछे छोड़ते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है
(a) जापान
(b) मलेशिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) इंडोनेशिया
(e) चीन
Q9. ______________ द्वारा लिखित पुस्तक “The Ministry of Utmost Happiness” को हाल ही में जारी किया गया है.
(a) शशि थरूर
(b) अरुंधति राय
(c) विक्रम सेठ
(d) सलमान रुश्दी
(e) चेतन भगत
Q10. मुम्बई में मुख्यालय वाला आईडीबीआई बैंक हाल ही में खबरों में था. आईडीबीआई बैंक के वर्तमान सीईओ कौन हैं??
(a) तपन रे
(b) शशिकांत दास
(c) महेश कुमार जैन
(d) आर. डी. रीगो
(e) किशोर खरात