Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for RBI Assistant...

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi: 12th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,
Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. मानवाधिकार दिवस हर साल _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 12 दिसम्बर
(b) 15 दिसम्बर
(c) 11 दिसम्बर
(d) 10 दिसम्बर
(e) 08 दिसम्बर

Q2. विदेश मंत्रालय के अनुसार, निम्न में से कौन सा देश दो दिवसीय आसियान-इंडिया कनेक्टिविटी शिखर सम्मेलन (एआईसीएस) की मेजबानी करेगा?
(a) इंडिया
(b) रूस
(c) जापान
(d) अमेरीका
(e) इंडोनेशिया
Q3. नवंबर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रहण के अनंतिम आंकड़े दर्शाते हैं कि शुद्ध संग्रह 4.8 लाख करोड़ रुपये है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से ___________ अधिक है. 
(a) 15.6%
(b) 16.4%
(c) 14.4%
(d) 15.4%
(e) 14.8%
Q4. भारतीय तैराकी टीम ने इंडोनेशिया ओपन एक्वाटिक चैम्पियनशिप 2017 में कितने मैडल जीते?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
(e) 12
Q5. यूएन वीमेन ने फेसबुक के साथ मिलकर मुंबई में अपने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और योगदान को पहचानने के लिए __________ नामक दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया.
(a) Respect Women
(b) Empowering Women
(c) Determined Women
(d) For Women, With Respect
(e) We The Women
Q6. वयोवृद्ध पत्रकार सुखरंजन सेनगुप्ता का आयु संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध ________________ थे.
(a) शास्त्रीय नर्तक
(b) गायक
(c) उपन्यासकार
(d) पत्रकार
(e) राजनीतिज्ञ
Q7. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में कार्यभार संभाला है.
(a) उमा शंकर
(b) ए. मंगलागिरी
(c) डॉ. मृदुल सागर
(d) मोना आनंद
(e) काजी मोहम्मद ईसा
Q8. किस संगीतकार को फोर्ब्स की सबसे ज्यादा भुगतान किये जाने वाले संगीतकारों की सूची में शीर्ष स्थान दिया गया.
(a) बेयोंस
(b) डार्के
(c) डीड्डी
(d) टेलर स्विफ्ट
(e) मैडोना
Q9. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भारत की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. मारुति सुजुकी ने ____________ को प्रतिस्थापित किया.
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
(e) ऐक्सिस बैंक
Q10. दो दिवसीय आसियान-इंडिया कनेक्टिविटी शिखर सम्मेलन (एआईसीएस) को _____________ विषय के साथ आयोजित किया जाएगा.
(a) Empowering Digitalized Bonding for the World
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(c) Powered by Asia-India Relations
(d) Empowering World with inter-country Relations
(e) Powering Digital and Physical Linkages for Asia in the 21st Century
Q11. भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में भारत ने __________ को हराकर इस समारोह में कांस्य पदक जीता.
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जर्मनी
(c) वियतनाम
(d) स्पेन
(e) संयुक्त अरब अमीरात
Q12. बीएसई के _______________ को ऋण प्रतिभूतियों की सूची के ढांचे पर पूंजी बाजार नियामक सेबी से अनुमोदन प्राप्त हुआ है.
(a) इंडिया सब्सीत्युड एक्सचेंज
(b) इंडिया इंट्रानेशनल एक्सचेंज
(c) इंडिया फॉरेन एक्सचेंज 
(d) इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गयी?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) शंघाई, चीन
(d) मास्को, रूस
(e) बेंगलुरु, भारत
Q14. भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जनक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू (2011 से 2014) के पूर्व कुलपति का नाम बताइए जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) गिरीश चंद्र त्रिपाठी
(b) डी.पी. सिंह
(c) लालजी सिंह
(d) पंजाब सिंह
(e) वाय.सी. सिम्हाद्री
Q15. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी _____________ ने हाल ही में एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला.
(a) राजीव बंसल
(b) प्रदीप सिंह खारोला
(c) अशोक सिन्हा
(d) मनोज रतन
(e) अश्विनी लोहानी
                                                           


You may also like to Read:

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi: 12th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi: 12th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1