Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 26th September 2018

प्रिय उम्मीदवारों,
Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 26th September 2018

Current Affairs Quiz for IBPS RRB Mains 2018

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है.

Q1. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर राष्ट्रीय मिशन, सुरेश प्रभु वाणिज्य और उद्योग मंत्री द्वारा लांच किया गया था।  

 अगस्त 2015
 दिसंबर 2017
सितंबर 2017
सितंबर 2018
 जनवरी 2018
Solution:

The National Mission on Government e Marketplace (GeM), was launched by the Minister of Commerce and Industry, Suresh Prabhu, on 5th of September 2018.

Q2.  प्रौद्योगिकी विशाल गूगल ने अपने निजता वकील _______को मुख्य गोपनीयता अधिकारी के रूप में  नियुक्त किया है।

कीथ एनराइट
सत्य नडेला
सुंदर पिचाई
इवान स्पीगल
जैन कौम
Solution:

Technology giant Google has appointed its privacy lawyer, Keith Enright, as Chief Privacy Officer as the company proposed policies for potential federal regulation of data.

Q3. बाघ की आबादी को दोगुना करने के लिए कौन सा देश विश्व का प्रथम देश बनने वाला है?

भारत
मिस्र
 अमेरिका
भूटान
नेपाल
Solution:

The government of Nepal announced on September 23, 2018, on National Conservation Day, that there are now an estimated 235 wild tigers in the nation, nearly double the number (235) from around 121 in 2009.

Q4. सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में जेल सुधारों के पहलू को देखने के लिए _____ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की।

 पार्थो मुख़र्जी
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
न्यायमूर्ति अमिताव राय
अजीत डोभाल
न्यायमूर्ति श्री गिरधर मालवीय
Solution:

The Supreme Court constituted a three-member committee headed by its former judge Justice Amitava Roy to look into the aspect of jail reforms across the country and suggest measures to deal with them.

Q5. किस खिलाड़ी ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार का पुरस्कार जीता?

लियोनेल मेस्सी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 
मोहम्मद सलाह
लूका मोड्रिक
नेय्मर्
Solution:

Luka Modric broke a decade of award dominance by Cristiano Ronaldo and Lionel Messi after being crowned world footballer of the year by FIFA. Modric beat out Liverpool's Egyptian forward Mohamed Salah and Ronaldo.

Q6.  पिछले कुछ वर्षों में तनावग्रस्त भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में FDI में तेजी से वृद्धि / कमी आई है। वर्ष 2017-18 में कुल FDI कितनी थी?

6.2 अरब अमरीकी डालर
 1.4 बिलियन अमरीकी डालर
5.0 बिलियन अमरीकी डालर
10 बिलियन अमरीकी डालर
60 बिलियन अमरीकी डालर
Solution:

FDI in the telecom sector has jumped nearly five times in the last three years – from USD 1.3 Billion in 2015-16 to USD 6.2 Billion in 2017-18.

Q7. डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण WAYU का उद्घाटन किया। WAYU में A का पूर्ण रूप क्या है। 

Acquiring
Accurizing
Augmentation
Amalgamate
Air
Solution:

Union Minister for Science & Technology and Earth Sciences and Environment, Forest and Climate change, Dr Harsh Vardhan inaugurated air pollution control device WAYU(Wind Augmentation PurifYing Unit) for traffic junctions at ITO intersection and Mukarba Chowk in Delhi.

Q8. डॉ हर्षवर्धन ने वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण WAYU का उद्घाटन किया। यह उपकरण लगभग_______ के क्षेत्र में वायु को शुद्ध कर सकता है।

50 वर्ग मीटर
2 वर्ग मीटर
200 वर्ग मीटर
10 वर्ग मीटर
500 वर्ग मीटर
Solution:

WAYU is developed by CSIR-NEERI as a part of Technology Development Project being funded by Department of Science and Technology. This device can purify the air in an area of 500 square meters.

Q9. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फाउंडेशन (WWF) ने अपने महत्वाकांक्षी TX2 कार्यक्रम 2010 को लॉन्च किया था। कार्यक्रम का लक्ष्य किस वर्ष तक विश्व बाघ की आबादी को दोगुना करना है?

2030
2022
2020
2035
2025
Solution:

The WWF had launched its ambitious TX2 programme at the St Petersburg Tiger Summit in 2010. The programme aims to double the world tiger population by 2022.

Q10. केंद्रीय मंत्री श्री मनोज सिन्हा के अनुसार, _______ क्षेत्र में एफडीआई पिछले तीन वर्षों में लगभग पांच गुना तक बढ़ा है।

विमानन
दूरसंचार
सीमेंट
ऑटोमोबाइल
ईकॉमर्स
Solution:

FDI in the telecom sector has jumped nearly five times in the last three years – from USD 1.3 Billion in 2015-16 to USD 6.2 Billion in 2017-18.

               




You may also like to Read:


Print Friendly and PDF

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 26th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1