द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Q1. ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण (ओएसडीए) और आईटीई शिक्षा सेवा (आईटीईईएस) ने राज्य में कौशल विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. ITEES एक ________________ आधारित कंपनी है.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) जर्मनी
(d) सिंगापुर
(e) फ्रांस
Q2. अमेरिकी सीनेट ने पुष्टि की है कि भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में ________ का नामांकन होगा.
(a) रिचर्ड वर्मा
(b) केनेथ जस्टर
(c) कैथलीन स्टीफंस
(d) नैन्सी जो पावेल
(e) टिमोथी जे. रोमर
Q3. आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि एक किसान द्वारा ________ से कम के कृषि उत्पाद की नकद बिक्री पर आयकर अधिनियम के तहत कर नहीं लगाया जाएगा.
(a) 1 लाख रूपये
(b) 1.5 लाख रूपये
(c) 2 लाख रूपये
(d) 2.5 लाख रूपये
(e) 3 लाख रूपये
Q4. अर्मेनिया के राष्ट्रपति का नाम बताइए जो हाल ही में भारत में तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं.
(a) सर्ज सर्जयान
(b) रॉबर्ट कोचरियन
(c) लेवॉन टेर-पेट्रोसियन
(d) अराम गैसपर सर्ग्स्याँ
(e) एंटोन कोचिंयाँ
Q5. निम्न में से किस कोर्स के लिए, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि यह पत्राचार पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रदान नहीं किया जा सकता है?
(a) व्यापार
(b) प्रबंधन
(c) लॉ
(d) तकनीकी
(e) मेडिकल
Q6. ज्ञात हिंदी साहित्यकार _______ को ज्ञानपीठ चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2017 के लिए 53 वीं ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है.
(a) मोहन राणा
(b) कृष्ण सोबती
(c) धर्मवीर भारती
(d) देवकी नंदन खत्री
(e) नरेश मेहता
Q7. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 19,300 फुट से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर सड़क बनाई है. बीआरओ की किस परियोजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया है?
(a) प्रोजेक्ट हिमात
(b) प्रोजेक्ट नॉफ्चर
(c) प्रोजेक्ट हिमांक
(d) प्रोजेक्ट स्काईलैश
(e) प्रोजेक्ट हवाई
Q8. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में इंटरनेशनल एनर्जी फोरम (IEF) में 7 वीं एशियन मिनिस्टरियल एनर्जी राउंडटेबल (AMER7) सम्मेलन में हिस्सा लिया है. यह __________________ में आयोजित किया गया था.
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) सियोल, दक्षिण कोरिया
(c) बीजिंग, चीन
(d) मनिला, फिलीपींस
(e) बैंकाक, थाईलैंड
Q9. किस शब्द को, दुनिया में इसके व्यापक उपयोग के कारण कोलिन्स डिक्शनरी द्वारा 2017 का वर्ड ऑफ़ दि ईयर चुना गया है?
(a) Brexit
(b) Facebook
(c) Dumpster
(d) Fake news
(e) Hashtag
Q10. आर्मेनिया की राजधानी क्या है?
(a) अंकारा
(b) त्बिलिसी
(c) बाकू
(d) येरेवान
(e) अस्ताना
Q11. निजी क्षेत्र के किस ऋणदाता ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रूपए के वित्तपोषण के लिए सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है.
(a) येस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) देना बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q12. ONGC ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम _________ में बहुमत हासिल करने के लिए निवेश विभाग और लोक संपत्ति प्रबंधन से सूचना ज्ञापन प्राप्त किया है.
(a) IOC
(b) HPCL
(c) OICL
(d) IOCL
(e) BHEL
Q13. किस फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में संचालन करने की मंजूरी मिली है?
(a) उज्ज्वन लघु वित्त बैंक
(b) जनलक्ष्मी बैंक
(c) एयू स्माल फाइनेंस बैंक
(d) इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक
(e) ESAF
Q14. भारतीय वायुसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के साथ ओडिशा के चांदीपुर में स्वदेशी तौर पर विकसित बम का परीक्षण किया है. बम का क्या नाम है?
(a) LOAD
(b) Express
(c) Tucker
(d) Glide
(e) Wave
Q15. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड के मौजूदा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) मनोहर कुमार
(b) अजय टोटिया
(c) शशि शंकर
(d) संतोष हलदर
(e) एस क्रिस्टोफर
Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk