प्रिय पाठको,
द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. कुआलालुम्पुर, मलेशिया में अंडर -19 एशिया कप में किस टीम में पाकिस्तान को 185 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.
(a) भारत
(b) श्री लंका
(c) बांग्लादेश
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e)नेपाल
Q2. किस शहर में महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन किया जायेगा.
(a) चंडीगढ़
(b) नई दिल्ली
(c) गुवाहाटी
(d) पुणे
(e) बेंगलुरु
Q3. हाल ही की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, किस देश को उसके नागरिको की प्रति व्यक्ति आय के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर देश के रूप में नामित किया गया है?
(a) कतर
(b) लक्समबर्ग
(c) सिंगापुर
(d) अमेरीका
(e) डेनमार्क
Q4. निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने, तमिलनाडु के चेन्नई में पूर्ण महिला शाखा स्थापित की है. आरबीएल बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ कौन हैं??
(a) रोज़िना सहगल
(b) राजेश सुबा
(c) योगेश खासा
(d) दलबीर शेखावत
(e) विश्ववीर आहुजा
Q5. बाजार नियामक सेबी के अनुसार, इनमें से किसने कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है.
(a) पी के नागपाल
(b) एस रवींद्रन
(c) आनंद राजेश्वर बैवर
(d) एस वी मुरली धर राव
(e) एस के मोहंती
Q6. ग्रिगर दिमित्रोव ने ब्रिटेन के लंदन में एटीपी फाइनल का खिताब जीता. उसने ________________ को हराया है
(a)बोर्न कोरिक
(b) डेविड गॉफ़िन
(c) बर्नार्ड टोमिक
(d) बेलिंडा बेनसीक
(e) स्लोअन स्टीफंस
Q7. ___________________ में रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के तत्वावधान में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) द्वारा इंटरनेशनल कमिटी ऑफ मिलिट्री मेडिसिन (ICMM) पर 42वां विश्व सम्मलेन आयोजित किया गया.
(a) पुणे
(b) धर्मशाला
(c) बेंगलुरु
(d) नई दिल्लीi
(e) गुवाहाटी
Q8. कॉंग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री __________________ का 72 वर्ष की आयु में 9 वर्ष तक कोमा में रहने के बाद निधन हो गया.
(a) प्रिया रंजन दासमुंसी
(b) आई के. गुजराल
(c) सत्य पाल सिंह
(d) एम जे अकबर
(e) बाबुल सुप्रियो
Q9. 1998 में चेक टेनिस खिलाड़ी तथा डबल और मिक्स डबल्स में 16 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ____________ का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) पेट्रा किवितोवा
(b) जान नोवोत्ना
(c) करोलिना पिकस्क
(d) बारबोरा स्ट्रीकोवा
(e) मार्टिना नवरातिलोवा
Q10. एटीपी में सबसे अधिक एकल खिताब जितने का रिकॉर्ड रखने वाले टेनिस खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) एंडी मरे
(b) नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल
(d) डेविड गॉफ़िन
(e) रोजर फ़ेडरर
You may also like to Read: