Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 09th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. उस देश का नाम बताइये जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य बना है.
(a) ओमान
(b) इंडोनेशिया
(c) यूक्रेन
(d) गिन्नी
(e) नाइजीरिया


Q2. निम्न में से कौन सा शहर हाल ही में यूनेस्को की संगीत के लिए क्रिएटिव शहरों की सूची में तीसरा भारतीय शहर है?
(a) वाराणसी
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) जोधपुर
(e) नई दिल्ली

Q3. भारत ने विश्व बैंक के साथ “ओडिशा उच्च शिक्षा कार्यक्रम उत्कृष्टता और इक्विटी (OHEPEE) परियोजना” के लिए 119 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्य) के IBRD ऋण के लिए एक वित्तपोषण करार पर हस्ताक्षर किए गए है. जिम योंग किम विश्व बैंक के __________ अध्यक्ष हैं.
(a) 12वें
(b) 10वें
(c) 14tवें
(d) 16वें
(e) 9वें

Q4. किस डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म ने अपने प्लेटफॉर्म पर BHIM UPI का उपयोग करके भुगतान शुरू किया है?
(a) FreeCharge
(b) Paytm
(c) eBay
(d) Amazon
(e) Oxigen

Q5. किस इनश्योरेंस कंपनी को 21 वें एशिया बीमा उद्योग पुरस्कार में “जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ द ईयर” श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
(a) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
(b) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
(c) आईडीबीआई फेडरल हेल्थ इंश्योरेंस
(d) अपोलो म्यूनिक स्वास्थ्य बीमा कंपनी
(e) श्रीराम स्वास्थ्य बीमा

Q6. किस तकनीकी दिग्गज के साथ मिलकर, ओला दुनिया भर में कार निर्माताओं के लिए एक नया संयुक्त वाहन मंच बना रहा है.
(a) गूगल
(b) टीसीएस
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इंफोसिस
(e) विप्रो

Q7. किस राज्य सरकार ने राज्य को इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण हब में बदलने की संभावना के रूप में इंटेल और यूएसटी ग्लोबल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है 
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) राजस्थान

Q8. किस भारतीय शोर्ट  फिल्म ने मॉन्ट्रियल के साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (SAFFM) में सर्वश्रेष्ठ शोर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता है.
(a) कच्चा घरोंदा
(b) न्यूटन
(c) मसान
(d) लंच बॉक्स
(e) दि स्कूल बैग

Q9. राजस्व सचिव का नाम जिन्हें नए वित्त सचिव के रूप में नामित किया गया है.
(a) राजीव कुमार
(b) हसमुख अधिया
(c) अजय नारायण झा –
(d) नीरज कुमार गुप्ता
(e) सुभाष चंद्र गर्ग

Q10. एम.सी. मैरी कॉम (48 किग्रा) ने वियतनाम में एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने _________ को हराया है.
(a) जुंग कू चांग
(b) इन जिन ची
(c) हाँग चांग सु
(d) किम हआंग मी
(e) डुक कु किम

Q11. रेलवे और कोयला केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कोयला इंडिया लिमिटेड (CIL) के ग्राहकों को सड़क के माध्यम से कोयला उठाने में लाभप्रद करने के लिए _________ नामक एप्प की शुरूआत की है.
(a) ग्राहक सड़क कोयला वितरण एप्प’
(b) ‘कोयला सेवा एप्प’
(c) ‘कोयला खपत जोखा एप्प’
(d) ‘एनरिच्ड कोयला एप्प’
(e) दिये गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर ट्वीट्स में अक्षरों की संख्या को 140 से _______ तक बढ़ा दिया है
(a) 240
(b) 260
(c) 280
(d) 200
(e) 220

Q13. असम के गुवाहाटी में 2017 AIBA युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के रूप में अनावरण किये गये आधिकारिक शुभंकर का क्या नाम है?
(a) हाथी ‘अप्पू’
(b) ग्रीन इंपीरियल कबूतर ‘ड्यूक्यूला’
(c) जंगली सूअर ‘चन्ना’
(d) तेंदुआ ‘भूरान’
(e) एक सींग वाला गेंडा ‘गुप्पी’

Q14. आर्थिक खुफिया इकाई (EIU) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सिलिकॉन वैली – ‘बेंगलुरु’ – दुनिया भर में 45 शहरों में से सर्वश्रेष्ठ मेजबान है. बेंगलुरु ________ से आगे है.
(a) पेरिस
(b) सैन फ्रांसिस्को
(c) टोक्यो
(d) बीजिंग
(e) न्यूयॉर्क

Q15. वेल्स के राजकुमार, चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज, भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यह वेल्स के राजकुमार की ______ भारत यात्रा होगी
(a) 11वीं
(b) 13वीं
(c) 7वीं
(d) 9वीं
(e) 5वीं




Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk



CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.