Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS PO...

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 06th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. उस देश का नाम बताईए जिसने हाल ही में एशिया के सबसे बड़े कृत्रिम द्वीप-निर्माण जहाज का अनावरण किया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) ओमान
(c) श्री लंका
(d) चीन
(e) भारत

Q2. दुनिया भर में सुनामी जागरूकता दिवस __________________ को मनाया जाता है.
(a) 8 नवंबर
(b) 19 नवंबर
(c) 5 नवंबर
(d) 12 नवंबर
(e) 15 नवंबर

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर नोबेल पुरस्कार श्रृंखला – भारत 2018 (विज्ञान प्रभावी जीवन) की मेजबानी करेगा?
(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) पुडुचेरी
(d) पुणे
(e) चेन्नई

Q4. किस राज्य सरकार ने 44 कृषि आधारित और खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों और प्रतिष्ठानों के साथ 2,069 करोड़ रुपए के शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल
(e) असम

Q5. लेबनान के प्रधान मंत्री का नाम बताइये, जिसने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
(a) तमम सलाम
(b) नजीब मिकाती
(c) फौद सैनिओरा
(d) उमर करमी
(e) साद अल-हैरीरी

Q6. निम्नलिखित में से किस राजधानी शहर में, भारतीय सेना ने स्वतंत्र और पूरी तरह से एकीकृत संयुक्त प्रशिक्षण नोड (JTN) की शुरुआत की है?
(a) अगरतला
(b) इंफाल
(c) ईटानगर
(d) शिलांग
(e) कोहिमा

Q7. उस देश का नाम बताईए जिसने हाल ही में चीन को हराने के बाद महिला एशिया कप हॉकी का खिताब जीता है.
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) इंडिया
(d) श्री लंका
(e) पाकिस्तान

Q8. एयू स्माल फाइनेंस बैंक को हाल ही में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में संचालित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमोदन प्राप्त हुआ है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) समिट घोष
(b) संजय अग्रवाल
(c) सर्वजीत सिंह शर्मा
(d) वी एस राधाकृष्णन
(e) गोविंद सिंह

Q9. लेबनान की राजधानी ______________ क्या है .
(a) बेरूत
(b) दमिश्क
(c) दोहा
(d) मस्कट
(e) बाकू

Q10. 2017 विश्व सूनामी जागरूकता दिवस का विषय _________________ है.
(a) Effective Education and Evacuation Drills
(b) Manage the Disaster with Preparation
(c) Lets Drill for Prevention
(d) Reduce the Number of Affected People
(e) दिए गए विषयों में से कोई भी सत्य नहीं है






CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for IBPS PO and Clerk 2017: 06th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1