Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Canara Bank...

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 20th Feb 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 20th Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 20th Feb

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें

Q1. हसन रोहानी ___________ के वर्तमान राष्ट्रपति हैं 
(a) आज़रबाइजान
(b) इराक
(c) ईरान
(d) उज़्बेकिस्तान
(e) कजाखस्तान

Q2. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ______ में छठे इंडिया रीजन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन कांफ्रेंस का उद्घाटन किया.
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) पटना
(e) लखनऊ

Q3. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने _______ की कुल आवंटित राशि के साथ अपना दूसरा बजट पेश किया है.
(a) 5.45 लाख करोड़ रुपये
(b) 4.28 लाख करोड़ रुपये
(c) 6.32 लाख करोड़ रुपये
(d) 5.42 लाख करोड़ रुपये
(e) 6.48 लाख करोड़ रुपये

Q4. किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में रॉटरडैम ओपन 2018 का ख़िताब जीता है.
(a) रोजर फ़ेडरर
(b) पी. एच. हर्बर्ट
(c) एंडी मरे
(d) राफेल नडाल
(e) नोवाक जोकोविच

Q5. वित्त मंत्री अरूण जेटली हाल ही में संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए निम्नलिखित में से किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) आज़रबाइजान
(c) सऊदी अरब
(d) कजाखस्तान
(e) इंडोनेशिया

Q6. निम्नलिखित में से किस शहर में प्रतिष्ठित World Congress on Information Technology 2018  शुरू किया गया है.
(a) चेन्नई
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) कोच्चि
(d) बेंगलुरु
(e) हैदराबाद

Q7. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में __________ में 8वें संस्करण थियेटर ओलंपिक का उद्घाटन किया है.
(a) पटना
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) दिल्ली
(e) अमृतसर

Q8. किस शहर में भारत का पहला कृत्रिम बुद्धि (एआई) संस्थान स्थापित किया जाएगा?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) मणिपाल
(e) अहमदाबाद

Q9. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने किसानों की आय को पूरक करने के लिए ________ में 1,918 करोड़ रुपये के क्षेत्र विकास योजना की घोषणा की है.
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) असम
(d) त्रिपुरा
(e) ओडिशा

Q10. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपना दूसरा बजट पेश किया है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री _______ ने किसानों, कारीगरों, युवाओं, बुनियादी ढांचे और शहरी विकास पर ध्यान देने के साथ 4 बड़ा बजट पेश किया है
(a) कमला प्रसाद श्रीवास्तव
(b) टी स्वामीनाथ राजू
(c) प्रभाकर सिंह
(d) राजेश अग्रवाल
(e) मनोज सिन्हा

Q11. किस तेल कंपनी ने अपने स्थानीय रूप से डिज़ाइन किए गए पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस को अपनाने के लिए, डिजिटल पेमेंट्स इकाई के साथ भागीदारी की है?
(a) IOCL
(b) HPCL
(c) BPCL
(d) ONGC
(e) रिलायंस पेट्रोलियम

Q12. पुरातत्वविद् और इतिहासकार __________ भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) के अगले अध्यक्ष  होंगे
(a) के. सुदर्शन राव
(b) अरविंद पी. जमखडेकर
(c) मोहित खेलेकर
(d) जामवंता पर्रिकर
(e) अभिनव भट्टाचार्य

Q13. व्यवसाय परामर्श कंपनी EY ने __________को 2017 के उद्यमी के रूप में नामित किया है.
(a) टी. मनोहरन
(b) गुरकीरत बावेजा
(c) ई. श्रीधरन
(d) संजीव बजाज
(e) नीरज बाजवा

Q14. थिएटर ओलंपिक 2018 के 8 वें संस्करण का विषय क्या है?
(a) Culture of Friendship
(b) Tradition of Love
(c) Flag of Friendship
(d) Play of Life
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?
(a) सऊदी दिरहम
(b) सऊदी रियाल
(c) सऊदी डॉलर
(d) सऊदी पेसो
(e) सऊदी दिनार

Q16. केन्द्रीय परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अप्रैल 2018 के आसपास _________ को लांच करने की योजना बना रहे हैं
(a) चंद्रयान -2
(b) MoM-2
(c) MoM-3
(d) चंद्रयान -3
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q17. भारत के किस पहले और सबसे बड़े सूक्ष्म वितरण प्लेटफार्म को, नई दिल्ली में आयोजित 7वें लघु व्यवसाय पुरस्कारों में 2017 के ‘स्टार्टअप ऑफ द ईयर’ के रूप में चुना गया है?
(a) Start & Pick
(b) DeliverHome
(c) DoubleDen
(d) Pioneer3
(e) Milkbasket

Q18. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किस शहर में “कृषि 2022 – किसानों की आय का  दोहरीकरण” के शीर्षक के तहत एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है?
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूर
(c) गांधीनगर
(d) नई दिल्ली
(e) गंगटोक

Q19. किस हाउसिंग कंपनी ने विश्व बैंक समूह के रूप में भारत में हरित और किफायती आवास के लिए $ 800 मिलियन जुटाने हेतु, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के साथ करार किया है.
(a) HDFC हाउसिंग
(b) Can Fin होम्स
(c) PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
(d) LIC हाउसिंग फाइनेंस
(e) GRUH फाइनेंस

Q20. राष्ट्रीय औसत के 167 के मुकाबले 300 के आंकड़े के साथ मातृ मृत्यु दर (MMR) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सूची में सबसे नीचे है.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड



You may also like to Read:
Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 20th Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 20th Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 20th Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1