Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.  निम्नलिखित में से किसने 2017 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में
पुरुष एकल खिताब जीता
?
(a) राफेल नडाल               
(b) स्टेन वावरिंका
(c) रोजर फ़ेडरर 
(d) एंडी मुरे
(e) नोवाक जोकोविच

Q2. उस शहर का नाम
बताइए
, जिसमें भारत का पहला खेल
संग्रहालय जनता के लिए खोल दिया है
?
(a) नागपुर           
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता
Q3. हाल ही में कर्नाटक
लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) पी विश्वनाथ
शेट्टी
   
(b) वजूभाई आर वाला
(c) केशरी
नाथ भगत
(d) शैलेश त्रिपाठी
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q4. स्विट्जरलैंड के
रोजर फेडरर ने,
____________ के बाद टेनिस के
इतिहास में ऑस्ट्रेलियन ओपन जितने वाले दूसरे खिलाड़ी बने इस टूर्नामेंट के बाद उनकी
आय में
100 मिलियन डॉलर(680 करोड़ रुपये से अधिक) को पार कर गयी.
(a) सेरेना विलियम्स
      
(b) राफेल नडाल
(c) स्टेन वावरिंका
(d) नोवाक जोकोविच
(e) एंडी मुरे
Q5. हाल ही में भारतीय
डाक भुगतान बैंक(
IPPB) के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है
?
(a) उत्तम ढिल्लों             
(b) एपी सिंह
(c) डॉ विजय भाटकर
(d) एन चंद्रशेखरन
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q6. भारतीय डाक, भारत
में भुगतान बैंक शुरू करने के लिए अंतिम लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी संस्था
बन गयी.
अन्य दो संस्थायें है
(a) पेटीएम और भारती
एयरटेल
               
(b) भारती एयरटेल और
वोडाफोन एम-
पेसा
(c) वोडाफोन एम-पेसा और पेटीएम
(d) आरआईएल और आदित्य
बिड़ला नूवो
(e) आदित्य बिड़ला
नूवो और
फिनो  पेयटेक       
Q7. 30 जनवरी 2017 को राष्ट्र पिता महात्मा
गांधी की
69 वीं पुण्यतिथि पर
राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की
. उनकी हत्या_____________
को कर दी गई थी
?
(a) 30 जनवरी 1947
(b) 30 जनवरी 1948
(c) 30 जनवरी 1949
(d) 30 जनवरी 1950
(e) 30 जनवरी 1946
Q8. निम्नलिखित में
से किस राज्य ने चार परिधान विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए गोकलदास
विशेषज्ञों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) असम
Q9. आइरिस मिट्टेनरे
को
 मॉल ऑफ़ एशिया एरीना में मिस यूनिवर्स 2016 का ताज पहनाया
गया है.
आइरिस मिट्टेनरे किस देश से सम्बंधित है?
(a) जर्मनी
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अमेरीका
(d) फ्रांस
(e) कनाडा
Q10. फाइनल में
इंडोनेशिया के ग्रेगोरिया मरिस्का को हराकर,
 सैयद मोदी
इंटरनेशनल ग्रां प्री गोल्ड ख़िताब किसने जीता
?
(a) साइना नेहवाल
(b) अश्विनी पोनप्पा
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) अपर्णा पोपट
(e) पी वी सिंधू
Q11. सड़क परिवहन और
राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री
, नितिन जयराम गडकरी
ने सरायघाट
,__________ में 3-लेन ब्रह्मपुत्र
पुल का उद्घाटन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरू
(c) कोलकाता
(d) गुवाहाटी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q12. हाल ही में सुप्रीम
कोर्ट ने बीसीसीआई प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया
?
(a) विनोद राय
(b) अनुराग ठाकुर
(c) सौरव गांगुली
(d) एन वी नटराजन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. उस व्यक्ति का नाम बताइए,
जिसने द एलिफेंट मैन और हैरी पॉटर में अभिनय
किया, तथा जिनका  नोरफोक
, लंदन में अपने आवास पर निधन हो गया है?
(a) एच एस महादेव
प्रसाद
(b) यूजीन सरनन
(c) मेरी टेलर मूर
(d) अलेक्जेंडर
कदाकिन
(e) सर जॉन चोट
Q14. उत्तरी बंगाल और
पूर्वोत्तर भारत से सम्बंधित किस अनुभवहीन धावक ने कोलकाता मैराथन पहले संस्करण को
जीता
?
(a) सुशांत रे
(b) विश्वनाथ पाल
(c) अबुल हुसैन
(d) पारितोष रॉय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q15. फ्यूचर जनराली
इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (
FGIL) ने अपने उत्पादों के लिए एक कॉर्पोरेट एजेंसी
टाई-अप में प्रवेश किया, और किस बैंक के साथ करार किया
?
(a) कोटक महिंद्रा
बैंक
(b) बैंक ऑफ
महाराष्ट्र
(c) भारतीय स्टेट
बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

(e) आईसीआईसीआई बैंक


Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1