Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 17th Feb 2017

Current Affairs Questions: 17th Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. भारत के राष्ट्रपति
श्री प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में, उच्चतम न्यायालय की न्यायिक शक्ति बढ़ाने हेतु
, भारत के सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की है. निम्नलिखित में
से कौन उनमें से एक नहीं है
?
(a) न्यायमूर्ति ई आर
रहमान
(b) न्यायमूर्ति संजय
किशन कौल
(c) न्यायमूर्ति शंतानागौदर
मोहन
(d) न्यायमूर्ति नवीन
सिन्हा
(e) न्यायमूर्ति दीपक
गुप्ता

Q2. कैबिनेट वित्त
मंत्री श्री अरुण जेटली ने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के साथ
_________ सहायक बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है.
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
(e) 7
Q3. भारतीय और अन्य
देशों दोनों सहित
, एक हजार से अधिक प्रतिनिधी, कई प्रमुख उद्योगपतियों ने, 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर शिखर सम्मेलन के
आयोजन में भाग लिया है.
यह शिखर सम्मेलन _____________ में आयोजित किया
गया था.
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q4. हाल ही में, अखिल
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को दिल्ली में आयोजित सरकार कायाकल्प पुरस्कार
के तहत साफ-सफाई और स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रथम पुरस्कार और
नकद इनाम जीता है.
इस पुरस्कार का नकद पुरस्कार कितना था?
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 2 करोड़ रुपये
(c) 4 करोड़ रुपये
(d) 5 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q5. सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
और फिल्म समारोह निदेशालय (आईएफएफआई) के सहयोग से ___________ में पांच दिवसीय
भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोहआयोजित किया जा रहा है.
(a) चंडीगढ़
(b) पोर्ट ब्लेयर
(c) नई दिल्ली
(d) दमन और दीव
(e) दादरा और नागर
हवेली
Q6. अब जबकि दक्षिण
एशियाई देश
, एशियाई राष्ट्रों के उस
विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो अपने देश में निर्मित
उन्नत जेट विमान निर्माण में काफी आगे निकल गए हैं
, भारत अपना पहला 14 सीट वाला यात्री विमान बनाने की एक तीन दशक पुरानी योजना को पुनर्जीवित कर रहा
है.
इस विमान का क्या
नाम है
?
(a) किरण
(b) हंस
(c) सरस
(d) पवन
(e) गतिमान
Q7. केनरा बैंक ने
हाल ही में __________ को परिचालित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(एमएचआरडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
(a) सक्षम
(b) साक्षर भारत
(c) दोपहर भोजन योजना
(d) सर्व शिक्षा
अभियान
(e) हाई एजुकेशन
शिक्षा फाइनेंसिंग एजेंसी
(HEFA)
Q8. किस राज्य सरकार ने हाल ही में सीआईआई पार्टनरशिप समिट में राज्य
में 963 करोड़ रूपये के निवेश के साथ 12 परिधान इकाइयां स्थापित करने के लिए विभिन्न
कंपनियों के साथ
12 कपड़ा इकाइयों के
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
(e) झारखंड
Q9. सॉफ्टबैंक समूह
कॉर्प, दुनिया के सबसे बड़े निजी इक्विटी फंड लॉन्च करने की तैयारी के रूप में निवेश
विशेषज्ञता को जोड़ने हेतु फोर्ट्रेस निवेश समूह
LLC को 3.3 अरब $ में खरीदने के लिए सहमत हो गया है. सॉफ्टबैंक समूह कॉर्प
एक प्रसिद्ध
______________ आधारित कंपनी है
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) थाईलैंड
(e) उत्तर कोरिया
Q10. तमिलनाडु में एक
बड़ी घटना के रूप में,
श्री एडापद्दी के पलानिस्वामी को तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है. तमिलनाडु के
राज्यपाल कौन है
?
(a) पिनारयी विजयन
(b) विद्यासागर राव
(c) पी.वी नरसिम्हन
(d) बी एस शेखावत
(e) बीरेंदर सरोहा
Q11. प्रसिद्ध अमेरिकी
जैज़ गायक
अल जर्रौका ________ वर्ष की आयु में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया.
(a) 76
(b) 72
(c) 71
(d) 70
(e) 74
Q12. हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने ____________
में अपने पहले पूरी तरह से एकीकृत क्षमता विकास केंद्र
, दक्षिण एशिया प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता केंद्र (SARTTAC)
का शुभारंभ किया है.
(a) बैंगलोर
(b) झारखंड
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
(e) मुंबई
Q13. पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
_______________को पश्चिम बंगाल के 21
वें जिले के रूप में घोषित किया है. यह नया
जिले दार्जिलिंग से है.
(a) कलिम्पोंग
(b) मतिग्र-नक्सलबाड़ी
(c) सिलीगुड़ी
(d) फन्सिदेवा
(e) कुर्सियांग
Q14. देश में हाल ही
में,कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड
272 मिलियन टन पर रहने का अनुमान लगाया गया है, यह वर्ष 2013-14 में 265 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड
उत्पादन की तुलना में
6.94 लाख टन से अधिक
है.
यह कृषि के
क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री कौन है?
(a) रविशंकर प्रसाद
(b) कलराज मिश्र
(c) रामविलास पासवान
(d) अरुण जेटली
(e) राधा मोहन सिंह
Q15. 2017 ‘कोबरा गोल्ड
सैन्य अभ्यास
चोनबुरी प्रांत,
थाईलैंड में सत्ताहिप रॉयल थाई मरीन
कोर के आधार पर शुरू किया गया है.
कोबरा गोल्ड 2017 संयुक्त राज्य अमेरिका और थाईलैंड द्वारा
सह आयोजित बहुराष्ट्रीय ड्रिल का ______________ संस्करण है
(a) 34वें
(b) 35वें
(c) 36वें
(d) 37वें
(e) 38वें



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions: 17th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1