1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

सरकार ने आरबीआई सेंट्रल बोर्ड में 3 निदेशक नियुक्त किये

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1iसरकार ने चार साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के शक्तिशाली सेंट्रल बोर्ड में तीन अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किये हैं. आरबीआई के सभी मामले केंद्रीय निदेशक बोर्ड द्वारा देखे जाते है और इस बोर्ड की नियुक्ति सरकार करती है.
iiमंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल और राजीव कुमार को केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किया है.
iii. इसके साथ ही ACC ने आरबीआई के स्थानीय बोर्ड में 3 सदस्यों की नियुक्ति के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. प्रसन्ना कुमार मोहंती (दक्षिणी स्थानीय बोर्ड), वल्लभ रूपचंद भंसाली (पश्चिमी स्थानीय बोर्ड) और सुनील मित्रा (पूर्वी स्थानीय बोर्ड) 4 वर्ष के लिए नियुक्त किये गए हैं.

साइबर सुरक्षा को मजबूत करने हेतु आरबीआई पैनल गठित करेगा
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. साइबर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने विभिन्न खतरों की जांच करने और उन्हें डील करने के लिए उपाय सुझाने के लिए साइबर सुरक्षा पर एक अंतर-अनुशासनात्मक पैनल स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह पैनल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर आधार पर मौजूदा या उभरते खतरों की समीक्षा भी करेगा.
ii. यह पैनल विभिन्न सुरक्षा मानकों/प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए भी अध्ययन करेगा और यह हितधारकों के साथ इंटरफेस के रूप में भी कार्य करेगा. यह समिति साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उचित नीतिगत हस्तक्षेप का सुझाव भी देगी.

सरकार विभिन्न राज्यों में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलेगी
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. सरकार ने लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं आसानी से उपलब्‍ध कराने के लिए देश के विभिन्‍न भागों में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया है. यह केंद्र दिल्‍ली, असम, गुजरात, मध्‍यप्रदेश, ओडिसा, राजस्‍थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में मुख्य डाकघरों में खोले जाएंगे.
ii. डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलने की घोषणा पिछले महीने विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने की थी. इस साझेदारी का उद्देश्य एक बड़े पैमाने पर पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करना और व्यापक क्षेत्र कवरेज सुनिश्चित करना है. इससे पहले, यह परियोजना पायलट आधार पर मैसूर में कर्नाटक और दाहोद में गुजरात में शुरू किया गया था.




पीडीएस को कैशलेस बनाने वाला देश का प्रथम राज्य बना गुजरात

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. गुजरात, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पूरी तरह नकदीरहित व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
ii. गुजरात ने सबसे पहले अपने सभी 17250 सरकार मान्य सस्ते अनाज की दुकानों को आधार कार्ड आधारित भुगतान प्रणाली से जोड कर इस काम को तय अंतिम अवधि यानि 31 मार्च 2017 से काफी पहले ही लागू कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है.
iii. इसके लागू होने से खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थी भी अब केवल आधार कार्ड दिखा कर राशन ले सकेंगे. इस व्यवस्था के जरिए रेल और हवाई टिकट समेत 30 डिजीटल पेमेंट सेवाओं का भी लाभ ऐसी दुकानों पर लिया जा सकेगा.

विवांता और गेटवे ब्रैंड्स से बाहर निकलेगी इंडियन होटल्स

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. टाटा समूह की होटल कंपनी इंडियन होटल्स के एमडी व सीईओ राकेश सरना ने बताया है कि कंपनी, विवांता और गेटवे होटल्स को ‘ताज ब्रैंड’ में मिलाकर इन ब्रैंड्स से बाहर निकलेगी.
ii. उन्होंने कहा कि रिब्रैंडिंग के तहत कंपनी कुछ होटलों को बंद करेगी जबकि अन्य को ताज होटल्स, पैलेसेज़, रिज़ॉर्ट्स और सफारीज़ जैसी श्रेणियों में बांटा जाएगा

हेमंत भार्गव LIC के एमडी नियुक्त
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. हेमंत भार्गव को राज्य स्वामित्व वाले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह दिल्ली में LIC के जोनल मैनेजर हैं.
ii. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस पद पर भार्गव की नियुक्ति को उनकी सेवानिवृत्ति तक जो 31 जुलाई 2019 है, के लिए मंजूरी दी. शीर्ष LIC प्रबंधन में चेयरमैन और तीन प्रबंध निदेशक हैं.

पहली बार ऋण लेने वालों के लिए आईडीएफसी बैंक-इंडियालेंड्स ने करार किया
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी बैंक ने, पहली बार ऋण लेने वालों को सक्षम बनाने के लिए जिनका लोन लेने के लिए कोई ऋण इतिहास नहीं है, फिनटेक स्टार्टअप इंडियालेंड्स (IndiaLends) के साथ हाथ मिलाया है.
ii. अब बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले सवैतनिक आवेदकों के लोन आग्रह पर रियल-टाइम आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए इंडियालेंड्स द्वारा विशिष्ट समाधान की पेशकश की जाएगी.

PNBHFL & CREDAI-पश्चिम बंगाल ने एक एमओयू साइन किया
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1iकुशल श्रम के साथ निर्माण कार्य को गति देने जिसका परिणाम तेजी से प्रतिपादन और हस्तांतरण है, की जरूरत को संबोधित करने के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNBHFL) ने कोलकाता और उसके आस पास के गांवों के 1000 निर्माण श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए CREDAI-पश्चिम बंगाल के साथ एक एमओयू साइन किया है.
iiCREDAI-बंगाल, मेदिनीपुर और मुर्शिदाबाद जहाँ निर्माण श्रमिक बहुतायत में हैं, में स्थायी (ऑफ-साईट) कौशल विकास केंद्र भी स्थापित करेंगे.

CBDT ने चार और एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण करार (APAs) पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1iवित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने चार अन्य एकपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण करार (APAs) पर हस्ताक्षर किये हैंहस्ताक्षर किए गए चार APAs अर्थव्यवस्था के निर्माण, वित्तीय और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं.
ii. इसके साथ ही, CBDT द्वारा अब तक किये गए कुल APAs संख्या 130 हो गयी है. इसमें 8 द्विपक्षीय APAs और 122 एकपक्षीय APAs शामिल हैं. 

शावना पंड्या अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला बनेंगी 
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. कनाडा में स्थित एक भारतीय मूल की न्यूरोसर्जन डॉ शावना पंड्या को नासा द्वारा उसके नागरिक विज्ञान अंतरिक्ष यात्री (सीएसए) के कार्यक्रम के अंतर्गत 2018 के अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना गया है.
ii. कनाडा में जन्मी डॉ पंड्या अल्बर्टा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक जनरल फिजिशियन हैं. वे मूलतः मुंबई से हैं जहाँ उनकी दादी अब भी महालक्ष्मी क्षेत्र में रहती हैं.




फीफा यू-17 विश्व कप के अधिकारिक शुभंकर ‘खेलेओं’ (Kheleao) का अनावरण
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. अब जबकि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 2017 में केवल 238 दिन रह गए हैं, आज 10 फरवरी 2017 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में टूर्नामेंट के अधिकारिक शुभंकर ‘Kheleao’ का अनावरण किया गया. 
ii. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सैकड़ों फुटबॉल प्रशंसकों की उपस्थिति में ‘खेलेओं’ (Kheleao) नाम के उदास तेंदुए का शुभंकर के रूप में अनावरण किया.
iii. यह मलिन/उदास तेंदुआ एक लुप्तप्राय जंगली बिल्ली है जिसका निवास स्थान हिमालय की तलहटी से  दक्षिण पूर्व एशिया की मुख्य भूमि में फ़ैल रहा है. ‘खेलेओं’ (Kheleao) पहली बार भारत में हो रहे फीफा टूर्नामेंट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगा जो इस वर्ष 06 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक भारत में होगा.



पुजारा ने तोड़ा 52 वर्ष पुराना भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड
Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने 2016-17 सीज़न में 21 पारियों में 1,605 रन बनाकर भारतीय फर्स्ट क्लास सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने का 52 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ii. पुजारा ने यह रिकॉर्ड हैदराबाद में गुरुवार (09 फरवरी 2017) को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में तोड़ा. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड चंदू बोर्डे के नाम था जिन्होंने 1964-65 में सीजन में 1604 रन (28 पारी) बनाए थे.





टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक 150+ रन का रिकॉर्ड बनाया कोहली ने

Current Affairs : Daily GK Update 10thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. 10 फरवरी 2017 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने रिकॉर्ड छठी बार 150+ रन बनाये, और किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट मैच में सर्वाधिक 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ii. कोहली ने सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा; इन दोनों ने ही कप्तान के रूप में पांच बार 150+ रन बनाये थे. उल्लेखनीय है कि, कोहली के पिछले पांच शतक 150+ रन रहे हैं.