Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 31st...

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017

प्रिय पाठकों,



Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1


बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


राष्ट्रपति असम में करेंगे ‘नमामि ब्रम्हपुत्र’ का उद्घाटन
Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. भारत का सबसे बड़ा नदी त्योहार, नमामि ब्रह्मपुत्र, असम के 21 जिलों में शुरू होगा. 

ii. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, ब्रह्मपुत्र नदी, जिसे देश की एकमात्र पुरुष नदी माना जाता है, के तट पर इस त्यौहार का उद्घाटन करेंगे.
iii. 5 दिन (31 मार्च से 4 अप्रैल) के इस त्योहार का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश और पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देना है.





भारत ने न्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ पहले ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. मध्य प्रदेश में मेजर जिला सड़क परियोजना के विकास और उन्नयन के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) द्वारा $350 मिलियन के वित्तपोषण के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के बीच हस्ताक्षर किए गए.

ii. यह भारत में एनडीबी सहायता परियोजना के लिए पहला ऋण समझौता है.  परियोजना का कार्यान्वयन 5 साल है. मध्य प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) कार्यान्वयन एजेंसियां हैं.


संसद में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक पारित

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. संसद ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक, 2016 को पारित किया, जो मानसिक बीमारी वाले लोगों को स्वास्थ्य देखभाल और सेवाएं प्रदान करता है और आत्महत्या को भी दोषमुक्त करता है.

ii. सरकार राष्ट्रीय स्तर पर एक केंद्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण स्थापित करेगी और हर राज्य में एक राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण स्थापित करेगी. मानसिक हेल्थकेयर विधेयक के अंतर्गत, प्रावधानों का उल्लंघन करने की सजा छह महीने तक जेल या 10,000 रु या दोनों होगी.



सभी भुगतान प्रणाली 1 अप्रैल 2017 को बंद रहेंगी : आरबीआई
Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 1 अप्रैल को सभी भुगतान प्रणाली बंद रहेंगी. इससे पहले के निर्देशों में आरबीआई द्वारा सभी बैंकों को 1 अप्रैल को खुला रहने को कहा गया था.

ii. आरटीजीएस (रीयल-टाइम ग्रॉस प्लेसमेंट) और एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांस्फर) जैसे भुगतान चैनलों का उपयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर शनिवार को बंद रहेगा. हालांकि, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन अप्रभावित रहेगा.


लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1% कम होगा

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. सरकारी घोषणा के मुताबिक सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और किसान विकास पत्र सहित छोटी बचत योजनाओं पर रिटर्न अप्रैल-जून तिमाही में 0.1 प्रतिशत कम हो जाएगा.

ii. सभी नौ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1% की कमी आएगी. ब्याज दरों की तिमाही समीक्षा की जाती है. अब तक, पांच साल के एनएससी के समान पीपीएफ ने 8% की वार्षिक ब्याज दर प्राप्त की. किसान विकास पत्र पर रिटर्न 7.7% है.


कर्णाटक बैंक, एसबीआई कार्ड ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. कर्णाटक बैंक और एसबीआई कार्ड ने कर्णाटक बैंक के ग्राहकों के लिए सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किया है.
ii. इस गठजोड़ के जरिये, कर्णाटक बैंक और एसबीआई कार्ड सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के दो प्रकार, ‘कर्णाटक बैंक प्लैटिनम एसबीआई कार्ड’ और ‘कर्णाटक बैंक सिम्पली सेव एसबीआई कार्ड’ लांच किया है.





सुनैना सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय की नयी कुलपति नियुक्त
Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. सुनैना सिंह को नालंदा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. वह हैदराबाद स्थित EFL विश्वविद्यालय की कुलपति थीं.

ii. जॉर्ज येओ द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से विश्वविद्यालय चांसलर और उप-कुलपति के बिना चल रहा है.




धातु खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना एल साल्वाडोर

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. मध्य अमेरिका का सबसे छोटा राष्ट्र एल साल्वाडोर, धातु खनन पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

ii. 70 सांसदों द्वारा समर्थित नया कानून, खुले गड्ढ़े और खानों दोनों में धातुओं के अन्वेषण, निकासी और प्रसंस्करण सभी पर रोक लगाता है.



NASA एस्ट्रोनॉट पैगी व्हाट्सन ने सुनीता विलियम्स का स्पेसवाक का रिकॉर्ड तोड़ा

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हाट्सन ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में चहलकदमी कर इतिहास बनाया. उन्होंने एक महिला द्वारा अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा चलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ii. 57 वर्षीय व्हाट्सन ने, अपनी आठवीं अंतरिक्ष चहलकदमी की और उन्होंने भारतीय मूल की अमेरिकी सुनीता विलियम्स द्वारा पूर्व के सात बार अंतरिक्ष में चलने के रिकॉर्ड को तोड़ा.

एशियाई हॉकी पुरस्कारों में भारत के एस वि सुनील बने प्लेयर ऑफ़ दि ईयर
Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. भारतीय के फॉरवर्ड फुटबॉल खिलाड़ी एस वी सुनील को 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) का प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया.

ii. ड्रैग-फ़्लिक विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह को महाद्वीपीय निकाय के वार्षिक पुरस्कारों में प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. 



सचिन तेंदुलकर ने अपनी मोबाइल एप लांच की

Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. पूर्व क्रिकेट दिग्गज और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने ‘100MB’ के नाम से अपनी एंड्राइड और iOS एप लांच की है. यह एप पुणे स्थित टेक्नोलॉजी फर्म JetSynthesys ने विकसित की है.
ii. ऐप की मदद से उपयोगकर्ता ऐप के भीतर अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट में पहुंच सकते हैं और तेंदुलकर के साथ अनन्य जानकारी और इंटरैक्शन तक पहुंच सकते हैं.




    उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य :

    • 5 दिवसीय उत्सव ‘नमामि ब्रम्हपुत्र’ असम में शुरू हुआ.
    • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (Tshering Tobgay) की उपस्थिति में किया.
    • ब्रम्हपुत्र नदी भारत की एकमात्र पुरुष नदी है.
    • भारत ने पहली बार न्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ US$ 350 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.
    • मध्य प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) कार्यान्वयन एजेंसियां हैं.
    • मध्यप्रदेश की न्यायिक राजधानी जबलपुर है.
    • न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का मुख्यालय शंघाई, चीन में है.
    • BRICS देश, NDB के सदस्य हैं.
    • संसद ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक, 2016 पारित किया.
    • प्रावधानों का उल्लंघन करने की सजा छह महीने तक जेल या 10,000 रु या दोनों होगी.
    • बिल में कहा गया है कि जो व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास करता है, उसे गंभीर तनाव होने का अनुमान लगाया जाना चाहिए, और उसे दंडित नहीं किया जाना चाहिए.
    • सभी भुगतान प्रणाली 1 अप्रैल 2017 को बंद रहेंगी
    • आरटीजीएस (रीयल-टाइम ग्रॉस प्लेसमेंट) और एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांस्फर) जैसे भुगतान चैनलों का उपयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर शनिवार को बंद रहेगा.
    • सुनैना सिंह, नालंदा विश्वविद्यालय की नयी कुलपति नियुक्त. उन्होंने जॉर्ज येओ का स्थान लिया है.
    • नालंदा विश्वविद्यालय, बिहार के नालंदा जिले में स्थित है.
    • इसकी स्थापना 2014 में हुई थी.
    • एल साल्वाडोर, धातु खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. 
    • एल साल्वाडोर केंद्रीय अमेरिका का सबसे छोटा राष्ट्र है.
    • एल साल्वाडोर का सबसे बड़ा शहर और इसकी मुद्रा सान साल्वाडोर है.
    • एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति Salvador Sánchez Cerén हैं.
    • NASA की एस्ट्रोनॉट पैगी व्हाट्सन ने सुनीता विलियम्स का स्पेसवाक का रिकॉर्ड तोड़ा.
    • उन्होंने आठवीं बार स्पेसवाक किया.
    • वह 2008 में पहली महिला अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर बनी थीं.
    • एस वी सुनील को 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) का प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया.
    • हरमनप्रीत सिंह को प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया.
    • कर्णाटक बैंक और एसबीआई कार्ड सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के दो प्रकार, ‘कर्णाटक बैंक प्लैटिनम एसबीआई कार्ड’ और ‘कर्णाटक बैंक सिम्पली सेव एसबीआई कार्ड’ लांच किया है.
    • कर्णाटक बैंक के सीईओ पी जयराम भट्ट हिं और इसका मुख्यालय मंगलोर में है’.
    • एसबीआई कार्ड के सीईओ विजय जसूजा हिना उर इसका मुख्यालय गुडगाँव में है.

    Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1






    CRACK SBI PO 2017



    More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Current Affairs: Daily GK Update 31st March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1