Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 2nd...

Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


Daily-gk-update-bankers-adda
1.  एसबीआई ने बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो लगभग 80 लाख ग्राहकों को सीधा फायदा देगा.

ii. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस रेट को 8.95 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है और बीपीएलआर को 13.70 फीसदी से घटाकर 13.40 फीसदी कर दिया है. बैंक का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.95 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • MCLR का पूर्ण रूप Marginal Cost of funds based Lending Rate है.
  • एसबीआई के अध्यक्ष- रजनीश कुमार, मुख्यालय- मुंबई, 01 जुलाई 1955 में स्थापित
2. विजय केशव गोखले होंगे भारत के नए विदेश सचिव
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. वरिष्ठ राजनयिक विजय केशव गोखले को भारत के विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वे एस. जयशंकर का स्थान लेंगे.

ii.श्री गोखले ने चीन, जर्मनी में भारतीय राजदूत और मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है. वह विदेश मंत्रालय में वर्तमान सचिव (आर्थिक संबंध) हैं.


3. भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पटाया में रॉयल कप जीता 
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने पटाया में रॉयल कप जीता, जो 2017 का उसका तीसरा एशियाई टूर खिताब है. 35 वर्षीय, जिसने अप्रैल 2017 तक लगभग 11 वर्षों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, अब पिछले आठ महीनों में तीन बार जीत हासिल की.

ii.यह नवीनतम जीत कपूर की चौथी एशियाई टूर जीत है तथा छठी अंतरराष्ट्रीय खिताब की जीत है क्योंकि उसने यूरोपीय चैलेंज टूर में भी दो बार जीत हासिल की थी.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • दिसंबर 2005 में शिव कपूर ने अपने पहले सीज़न में अपना पहला एशियाई टूर जीता था.

4. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पोर्टल NARI का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ‘नारी’ का शुभारंभ किया.इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं सरकारी योजनाओं और पहलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगी.

ii. इन सारी सूचनाओं को एक स्थान पर सुलभ कराने के उद्देश्य से ‘नारी’ पोर्टल में महिलाओं के कल्याण के लिए 350 सरकारी योजनाओं से संबंधित व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. पोर्टल में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NARI का पूर्ण रूप National Repository of Information for Women है.

5. असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का पहला ड्राफ्ट जारी किया गया
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का पहला मसौदा जारी कर दिया गया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में असम के 19 मिलियन लोगों को कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है.

ii. भारत के रजिस्ट्रार जनरल शैलेश ने दस्तावेज जारी किया. पहले मसौदे में राज्य के भीतर कानूनी भारतीय नागरिकों के रूप में 32.9 मिलियन आवेदकों में से 19 मिलियन लोगों को सूचीबद्ध किया गया है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एनआरसी आखिरी बार 1951 में असम में अपडेट हुआ था.
  • असम एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें एनआरसी है.
6. प्रधान मंत्री मोदी की आधिकारिक वेबसाइट के असमी और मणिपुरी संस्करण की शुरूआत
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. प्रधान मंत्री की आधिकारिक वेबसाइट- www.pmindia.gov.in के असमी और मणिपुरी भाषा संस्करणों को लॉन्च किया गया.

ii. अब PM INDIA की वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी के अतिरिक्त 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है – असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु.


7. सऊदी, यूएई में पहली बार ‘वैट’ लागू 
Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मूल्य वर्धित कर (वैट) की शुरुआत की. ये खाड़ी में पहले ऐसे दो देश हैं जिन्होंने इस प्रणाली की शुरुआत की.

ii. अधिकतर सामान और सेवाओं पर पांच प्रतिशत बिक्री टैक्स लगाया गया है. संयुक्त अरब अमीरात का अनुमान है कि पहले वर्ष में, वैट की आय करीब 12 बिलियन दिरहम होगी. पेट्रोल और डीजल, भोजन, कपड़े, उपयोगिता बिल और होटल के कमरों पर अब वैट लागू किया जाएगा हैं. लेकिन कुछ व्यय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है, या चिकित्सा उपचार, वित्तीय सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को शून्य-कर दर्ज़ा दिया गया है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • यूएई की राजधानी– अबू धाबी, मुद्रा– दिरहम.
  • सऊदी अरब की राजधानी – रियाद, मुद्रा– सऊदी रियाल.

    8. पंकज जैन ने आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया
    Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    i. वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) में संयुक्त सचिव पंकज जैन ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया है.
    ii. डीएफएस में संयुक्त सचिव के रूप में अपने वर्तमान पद के साथ वे आईआईएफसीएल के स्वतंत्र प्रभार के रूप में पद संभालेंगे. आईआईएफसीएल एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जो बुनियादी ढांचा वित्तपोषण और विकास पर केंद्रित है.
    IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • आईआईएफसीएल, 2006 में स्थापित एक पूर्ण स्वामित्व वाली भारत सरकार की कंपनी है.
    • सितंबर 2013 तक आईआईएफसीएल को एनबीएफसी-एनडी-आईएफसी के रूप में पंजीकृत किया गया है.
    9. वयोवृद्ध कवि अनवर जलालपुरी का निधन
    Current Affairs: Daily GK Update 2nd January 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    i. प्रसिद्ध उर्दू कवि अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे ब्रेन स्ट्रोक से ग्रस्त थे. अनवर जलालपुरी को भगवद गीता के श्लोकों को उर्दू में अनुवाद करने के लिए सबसे अधिक जाना जाता हैं. 

    ii.उनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के जलालपुर में उनके शहर में किया जाएगा.

    IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • अनवर जलालपुरी एक यश भारती प्राप्तकर्ता थे.


      Print Friendly and PDF