आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
मध्य प्रदेश में 1 मई से पूरी तरह बैन होगा पॉलिथीन बैग
i. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 1 मई से राज्य में पॉलिथीन कैरीबैग पर पाबंदी लगाने की घोषणा की.
ii. उन्होंने कहा, “पॉलिथीन कैरीबैग का इस्तेमाल पर्यावरण और स्वच्छता को प्रभावित करता है और पॉलिथीन खाकर गायों की मौत होती है.” चौहान ने कहा, “पॉलिथीन बैग बनाने वालों को बैन से पहले 3 महीने दिए गए हैं.”
27 फरवरी को मराठी दिवस मनाएं राज्य के सभी स्कूल: महाराष्ट्र सरकार
i. महाराष्ट्र स्कूली शिक्षा विभाग ने कवि कुसुमाग्रज के सम्मान में राज्य के भी स्कूलों से 27 फरवरी को ‘मराठी भाषा गौरव दिन’ के तौर पर मनाने को कहा है.
ii. ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुसुमाग्रज ने मराठी भाषा को विकसित करने में अहम योगदान दिया था. स्कूलों से इस दिन पुस्तक मेले का आयोजन करने को भी कहा गया है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा रबर उत्पादकों हेतु RubSIS का शुभारंभ
i. उत्पादन की लागत कम करने के साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में रबर उत्पादकों को विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में, रबड़ मिट्टी सूचना प्रणाली (Rubber Soil Information System-RubSIS) का शुभारंभ किया.
ii. RubSIS एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो रबर उत्पादकों को विशिष्ट वृक्षारोपण करने के लिए, जो मिट्टी की प्रकृति पर निर्भर करता है, के लिए उर्वरकों के उचित मिश्रण और अनुप्रयोग की सिफारिश के लिए विकसित किया गया है.
68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुजरात सरकार ने 439 कैदियों को माफ़ किया
i. 68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को मानवीय आधार पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य की जेलों में बंद 439 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया.
ii. इन कैदियों में 21 महिलाओं समेत 243 ऐसे लोग हैं जिन्हें आजीवन कारावास की सज़ा मिली हुई थी और जो कम-से-कम 12 साल की सज़ा काट चुके थे.
iii. वे कैदी जिन्हें बलात्कार, अनेकों हत्या, चोरी एवं पोटा, टाडा जैसे कड़े कानून या राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत सजा दी गई थी, उन्हें माफ़ी नहीं दी गयी है.
मुंबई, चेन्नई और जयपुर में भी रेव शुरू करेगी अपनी कार सेवा
i. दिल्ली-एनसीआर स्थित मोबिलिटी प्लेटफार्म, रेव (Revv), सात शहरों में खुद को विस्तृत करते हुए, अपनी कार सेवा तीन नए शहरों मुंबई, चेन्नई और जयपुर में भी शुरू करने की घोषणा की है.
ii. रेव पहले से ही दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएँ दे रही है. अब उसकी योजना वर्ष 2017 के अंत तक 20-25 शहरों तक खुद को विस्तृत करना है.
अब तीन बार ही दे सकेंगे एनईईटी, उम्र की सीमा भी तय
i. सरकार ने बताया है कि परीक्षार्थी अब सिर्फ 3 बार ही संयुक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) दे सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा देने के लिए उम्र की सीमा भी तय कर दी गई है.
ii. सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थी 25 वर्ष की उम्र तक ही यह परीक्षा दे सकेंगे जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए यह सीमा 30 वर्ष होगी. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की बैठक में यह फैसला किया गया.
आतंकी बुरहान वानी को मारने वले 3 जवानों को सेना मैडल
i. हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी को मारने के लिए, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 3 सैनिकों को सेना मैडल से पुरस्कृत किया गया है.
ii. मेजर संदीप कुमार, कैप्टेन माणिक शर्मा और नायक अरविन्द सिंह चौहान ने 8 जुलाई, 2016 को इस ऑपरेशन का संचालन किया था.
नेशनल जियोसाइंस अवार्ड 2016 एनजीआरआई के वैज्ञानिक केशव कृष्णा को
i. राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिक ए केशव कृष्णा को नेशनल जियोसाइंस अवार्ड 2016 के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा, पर्यावरण के अध्ययन के क्षेत्र में उनके काम की पहचान के लिए दिया जाएगा.
ii. कृष्णा इस समय मिट्टी में भारी धातु संदूषण, अवसादों और औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, परित्यक्त खदान साइटों और पर्यावरण प्रदूषकों के साथ उनके संबंध से संबंधित पर्यावरण जोखिम मूल्यांकन पर अध्ययन में शामिल है.
यौन दुराचार के आरोपों के बाद मेघालय के राज्यपाल वी. षनमुगनाथन ने दिया इस्तीफा
i. मेघालय के राज्यपाल वी. षनमुगनाथन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, राजभवन के 80 से अधिक कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और राष्ट्रपति भवन को पत्र लिखकर षनमुगनाथन को हटाने की मांग की थी.
ii. उनका आरोप था कि राजभवन ‘यंग लेडीज़ क्लब’ बनकर रह गया है और राजभवन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. 67 वर्षीय षनमुगनाथन ने 2015 में मेघालय के राज्यपाल का पद संभाला था. सितम्बर 2016 से उनके पास अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.
यूएन ने नई दिल्ली स्थित UNIC का नया निदेशक नियुक्त किया
i. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस द्वारा डर्क सेगार (Derk Segaar) को नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (UNIC), जो भारत एवं भूटान साम्राज्य का काम देखता है, का निदेशक नियुक्त किया है.
ii. इससे पूर्व सेगार न्यूयॉर्क में मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में संचार प्रमुख थे.
अमेरिकी स्टार्ट-अप ड्रॉपकैम के सह-संस्थापक एप्पल से जुड़े
i. अमेरिकी स्टार्ट-अप ड्रॉपकैम के सह-संस्थापक ग्रेग डफी एप्पल से जुड़ गए हैं. 2014 में ड्रॉपकैम को गूगल की सहायक कंपनी नेस्ट ने 3780 करोड़ रु में अधिगृहीत किया था.
ii. बतौर रिपोर्ट्स, डफी ने नेस्ट के संस्थापक टोनी फैडल पर उनके उत्पादों का विकास रोकने के आरोप लगाए थे. उन्होंने नेस्ट छोड़ने के बाद भी लगभग 8 महीने गूगल में काम किया.
एमी अवार्ड विजेता अमेरिकी अभिनेत्री मैरी टाइलर मूर का निधन
i. एमी अवार्ड विजेता अमेरिकी अभिनेत्री मैरी टाइलर मूर का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 में फिल्म आर्डिनरी पीपल के लिए ऑस्कर में नामित भी किया गया था.
ii. उन्हें 1960 के दशक के प्रसिद्ध टीवी शो सिटकॉम दि डिक वैन डाइक शो में उनकी भूमिका और 1970 के दि मैरी टाइलर मूर शो के लिए जाना जाता है.
रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन
i. एक धाराप्रवाह हिंदी भाषी राजनयिक अलेक्जेंडर कदाकिन (Alexander Kadakin), जिन्हें भारत का एक प्रमुख मित्र माना जाता है, का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.
ii. कदाकिन, जिन्होंने 2009 से भारत में राजदूत के रूप में सेवाएँ दी थीं, भारत और रूस के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
वीरेंदर सहवाग किंग्स XI पंजाब के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
i. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम किंग्स XI पंजाब ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए, वीरेंदर सहवाग को अपना हेड ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन एंड स्ट्रेटेजी के साथ ही, टीम का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.
ii. वीरेंदर सहवाग एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं और भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं.
दिल्ली डायनमोज ने आशीष शाह को अपना नया सीईओ नियुक्त किया
i. इंडियन सुपर लीग के दिल्ली डायनमोज ने अपने नए सीईओ के रूप में आशीष शाह को नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 23 जनवरी 2017 से प्रभावी हो गई है.
ii. 2015 में जब चेन्नैयन एफसी ने ख़िताब जीता था तब शाह उसके प्रमुख थे.
यूपीसीए ने लागू की लोढ़ा सिफारिशें, राजीव समेत 6 पदाधिकारी हटाए
i. लोढ़ा समिति की सिफारिशें को लागू करते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने सचिव राजीव शुक्ला समेत छह पदाधिकारियों को पद से हटा दिया.
ii. अब संयुक्त सचिव युद्धवीर सिंह को सचिव और रियासत अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यूपीसीए के अगले आम चुनाव तक युद्धवीर सचिव का और रियासत संयुक्त कोषाध्यक्ष का काम-काज संभालेंगे.
सबसे तेज़ धावक बोल्ट से छिनेगा 2008 ओलंपिक्स का रिले स्वर्ण पदक
i. 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में जमैकन पुरुष रिले टीम में उसैन बोल्ट के साथी नेस्टा कार्टर को डोप टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के कारण टीम द्वारा जीता गया स्वर्ण पदक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) वापस लेगी.
ii. इसके चलते अब विश्व के सबसे तेज़ धावक बोल्ट को अपने रिकॉर्ड 9 ओलंपिक स्वर्ण पदक में से एक स्वर्ण पदक वापस लौटाना होगा.